क्रिश्चियन ली ने सायिद गुसेन को हराकर जीता ONE लाइटवेट ग्रां प्री खिताब

DC DUX_1282

क्रिश्चियन ली “द वारियर” के पास एक चमकदार नई बेल्ट आ गई है जो उन्होंने ONE: CENTURY PART I में हुए ONE लाइटवेट ग्रां प्री फाइनल में सायिद गुसेन अर्सलानएलीएव “डागी”को हराकर हासिल की है।

“द वारियर” ने सिर्फ 10 दिन के नोटिस पर इस फाइनल मुकाबले के लिए अपनी स्वीकृति दी थी। इसके बाद भी उन्होंने रविवार, 13 अक्टूबर को जापान के टोक्यो के प्रसिद्घ रयोगोकू कोकुगिकन में हुए अपने लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय से “डागी” पर जीत हासिल करते हुए अपनी योग्यता साबित कर दी।

👑 LIGHTWEIGHT KING 👑

👑 LIGHTWEIGHT KING 👑ONE Lightweight World Champion Christian Lee overcomes "Dagi" Arslanaliev in a three-round thriller to win the inaugural ONE Lightweight World Grand Prix!📺: Check local listings for global broadcast details📱: Watch on the ONE Super App 👉 http://bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop Official Merchandise 👉 http://bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Saturday, October 12, 2019

एक्शन के पहले राउंड में ली काफी तेज व अग्र थे। तुर्की एथलीट ने भारी हिटिंग और गति के साथ उन्हें उत्तजेजित कर दिया था। वह ली पर लगातार हमले करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन ली ने दिखाया कि वह उनके लिए कुछ नहीं है। उन्होंने तुर्की एथलीट से अपनी दूरी को कम किया और फिर पंचों से हमला शुरू कर दिया।

“डागी” अपने हमलों में बहुत अधिक ताकत लाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने ऊपर की ओर एक क्लिपिंग के साथ ली को गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने एक टेकडाउन के साथ पीछा किया, लेकिन सिंगापुर नायक ने अच्छी तरह से रैली की और राउंड के खत्म होने में एक मिनट बचने पर उन्होंने डागी को कैनवास पर गिरा दिया। इससे उन्हें पूरा माउंट मिल गया और उन्होंने पंचों की बारिश कर दी।

Christian Lee

दूसरे राउंड में भी ली का अथक दबाव अर्सलानअलीएव को पूरी तरह से थका देता है। इसके बाद ली ने अजरबैजान न-जीई ग्रेपलिंग चैंपियन पर हावी हो गए, लेकिन “डागी” जैसे-तैसे बच निकले। ली ने फिर से तुर्की फाइटर पर हमले करना शुरू कर दिया, लेकिन इस बार इस्तांबुल निवासी पूरी तरह से थक गया और “द वारियर” ने पूरा राउंड अपने हक में खत्म किया।

अर्सलानअलीएव ने दमदार पंचों के साथ तीसरे राउंड में बाउट को अपने पक्ष में करने का प्रयास किया, लेकिन विश्व चैंपियन ने शॉट्स को अच्छी तरह से टैकल किया और अपने ग्रेप-फर्स्ट गेम प्लान में वापस आ गए। ली “डागी” को फिर से मैट पर ले गए और उन पर अपना दबाव बना लिया।

इसके बाद अर्सलानअलीएव झूलते हुए फिर से खड़े हो गए, लेकिन 21 वर्षीय सिंगापुरी ने उन्हें फिर से नीचे गिरा दिया और चौथी बार उन पर हावी हो गए। ली ने तुर्की एथलीट की पीठ पर लगातार हमले किए और इस्तांबुल मूल के शरीर के लिए तीसरे राउंड की लैंडिंग को दोहराया।

Christian Lee

यह सिंगापुर के युवा फाइटर के लिए प्रतियोगिता को समाप्त करने का एक प्रमुख तरीका था। इस जीत ने उनके रिकॉर्ड को 13-3-0 कर दिया और ONE लाइटवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया। इतना ही उन्होंने The Home Of Martial Arts में अपनी विरासत को सर्वश्रेष्ठ लाइटवेट के रूप में स्थापित किया है।

न्यूज़ में और

Ok Rae Yoon Alibeg Rasulov ONE Fight Night 23 57
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42
Kiamrian Abbasov Christian Lee ONE on Prime Video 4 1920X1280 34
Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 7
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Anatoly Malykhin Oumar Kane ONE 169 68
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 89
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 112
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 6