कियामरियन अबासोव पर जीत के साथ 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर क्रिश्चियन ली ने रचा इतिहास
19 नवंबर को कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को हराकर क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली ने वेल्टरवेट टाइटल अपने नाम किया और 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है।
लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल पहले ही सिंगापुर-अमेरिकी स्टार के पास था और ONE Fight Night 4 में धमाकेदार अंदाज में वापसी करते हुए ली ने चौथे राउंड में अबासोव पर तकनीकी नॉकआउट से जीत हासिल की।
पहले राउंड में दोनों ओर से खतरनाक स्ट्राइक्स लगती देखी गईं। यहां तक कि “ब्रेज़ेन” दमदार लेफ्ट हुक और उसके बाद ढेर सारे पंच लगाते हुए अपने चैलेंजर को फिनिश करने के करीब आ पहुंचे थे।
ली ने अपनी प्रतिबद्धता और स्टैमिना से सबको प्रभावित करते हुए दमदार शॉट्स का प्रभाव झेला और राउंड के अंत में उन्होंने अबासोव को टेकडाउन कर टॉप पोजिशन हासिल की हुई थी।
दूसरे राउंड में “द वॉरियर” ने आक्रामक रुख अपनाते हुए बॉडी लॉक टेकडाउन और स्ट्राइकिंग का मिश्रण करते हुए बढ़त बनाई।
वहीं तीसरे राउंड में ली और अबासोव ने एक-दूसरे पर खतरनाक शॉट्स लगाए। “ब्रेज़ेन” की नाक से खून निकल रहा था और उनके अधिकतर बॉक्सिंग पंच मिस हो रहे थे।
ली ने चौथे राउंड में भी आक्रामक रुख अपनाए रखा। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन को दमदार पंच और उनके लीड लेग पर कई खतरनाक किक्स लगाते हुए झकझोरा।
स्टैंड-अप गेम में कई खतरनाक एल्बो-स्ट्राइक्स लगाने के बाद ली ने अपने विरोधी को टेकडाउन कर माउंट पोजिशन हासिल की और तब तक ग्राउंड स्ट्राइक्स लगाते रहे, जब तक रेफरी ने मैच को समाप्त नहीं कर दिया।
इस जीत के साथ 24 वर्षीय एथलीट 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन पाउंड-फोर-पाउंड MMA फाइटर्स में से एक होने का दर्जा भी हासिल कर चुके हैं।
ली अब 3 डिविजंस में फाइट करते हुए 17-4 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं और ONE में उनके द्वारा फिनिश किए गए मैचों की संख्या 16 हो गई है।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिया गया है।