क्रिश्चियन ली ONE 169: Atlanta में वापसी कर अलीबेग रसुलोव के खिलाफ लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करेंगे
2-डिविजन किंग क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली की बहुप्रतीक्षित वापसी ONE 169: Atlanta में एक बड़े ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में होगी।
प्रतियोगिता से दो साल दूर रहने के बाद 26 वर्षीय सिंगापुरी-अमेरिकी स्टार शनिवार, 9 नवंबर को अपराजित चैलेंजर अलीबेग रसुलोव के खिलाफ अपनी बेल्ट का बचाव करेंगे।
ये मुकाबला अमेरिकी राज्य जॉर्जिया के शहर अटलांटा में ONE Championship के पहले इवेंट में और भी ज्यादा रौनक लाएगा, जब वहां स्थित स्टेट फार्म एरीना एक दिलचस्प कार्ड की मेजबानी करेगा और यूएस प्राइमटाइम में अमेरिकी दर्शकों को रोमांचित करेगा।
नवंबर 2022 में हुए ONE Fight Night 4 में ONE वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए कियामरियन अबासोव को हराने के बाद से ली ने प्रतिस्पर्धा नहीं की है।
उसी साल दिसंबर में अपनी छोटी बहन विक्टोरिया ली की मृत्यु के बाद “द वॉरियर” ने एक कदम पीछे ले लिया था, लेकिन अब वो एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं।
अगस्त 2022 में ओक रे यूं से अपनी हार की भरपाई करने के बाद हवाई के एथलीट अभी ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में हैं।
ली ने अपने पिछले नौ मुकाबलों में से आठ में जीत हासिल की है, जिसमें अक्टूबर 2019 में ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल भी शामिल है।
इस जीत के सिलसिले के दौरान उन्होंने अपने सात विरोधियों को तकनीकी नॉकआउट (TKO) से फिनिश किया।
अविश्वसनीय रूप से, इतने लंबे समय से खेल से दूर रहने के बावजूद ली के पास अभी भी ONE के इतिहास में सबसे अधिक जीत (17) और सबसे अधिक फिनिश (16) हैं।
रसुलोव के सामने एक बड़ी परीक्षा है, लेकिन उन्होंने हाल ही में हुए ONE Fight Night 23 में ओक पर जीत के साथ अपने विश्वस्तरीय कौशल का प्रदर्शन किया।
टर्किश एथलीट को 6 जुलाई को ONE अंतरिम लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल के लिए प्रतिस्पर्धा करनी थी, लेकिन वो आधिकारिक समय सीमा के दौरान वजन और हाइड्रेशन टेस्ट पास नहीं कर पाए, जिससे वो बेल्ट जीतने के लिए अयोग्य हो गए थे।
हालांकि, रसुलोव ने पूर्व डिविजनल किंग को हराने के लिए अपनी मजबूत रेसलिंग, क्लिंच और नजदीकी स्ट्राइकिंग का बेहतरीन इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें ली को चुनौती देने का मौका मिला।
अब 10 स्टॉपेज जीत और 14-0 के प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ Hyperion Fighters के प्रतिनिधि केवल जीतना जानते हैं और ये आत्मविश्वास 9 नवंबर को ली को चुनौती देने के लिए एक अच्छा आधार होगा।
फैंस “द वॉरियर” को सर्कल के अंदर वापस देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं और अटलांटा में इस रोमांचक फाइट से उनकी इच्छा पूरी हो जाएगी।
लाइटवेट MMA ताज के लिए ये मैच ONE 169: Atlanta में पहले से घोषित दो वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबलों के साथ जुड़ेगा।
3-डिविजन किंग एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन अपनी ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप को “रग रग” ओमार केन के खिलाफ डिफेंड करेंगे और तवनचाई पीके साइन्चाई स्थानीय फेवरेट स्टार “स्मोकिन” जो नाटावट के खिलाफ तीसरे मुकाबले में अपना ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगाएंगे।