ONE Fight Night 26 में क्रिश्चियन ली Vs. अलीबेग रसुलोव मैच का अंत नो कॉन्टेस्ट से हुआ
शनिवार, 7 दिसंबर को ONE Fight Night 26: Lee vs. Rasulov में जब क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी के लिए उतरे तो अलीबेग रसुलोव के खिलाफ ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मैच का अंत नो कॉन्टेस्ट के रूप में हुआ।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में हुए मेन इवेंट के दूसरे राउंड के दौरान आंख में अंगुली लगने की वजह से रसुलोव फाइट जारी रखने में असमर्थ रहे।
इसके चलते रेफरी ने मुकाबले को नो कॉन्टेस्ट करार दिया। 26 वर्षीय ली दो साल के लंबे इतंजार के बाद वापसी कर रहे थे। उन्होंने मैच के दौरान जैब लगाकर रसुलोव को झकझोरा और साबित किया कि उनका सामना किसके साथ हो रहा है।
लेकिन अपराजित टर्किश चैलेंजर भी उनके साथ भिड़ने के लिए तैयार नजर आ रहे थे। 32 वर्षीय स्टार ने ली के टेकडाउन के प्रयासों को रोका और बदले में अच्छे कॉम्बिनेशन जड़े।
दूसरे राउंड के दौरान एक्शन में तेजी देखने को मिली। सिंगापुर-अमेरिकी चैंपियन ने पंच और किक्स के साथ अच्छे कॉम्बिनेशन लगाए, वहीं रसुलोव ने सटीक राइट हैंड और स्ट्रेट के जरिए जवाब दिया।
दोनों ही एक दूसरे पर वार-पलटवार करते रहे और इस दौरान ली की अंगुली उनके विरोधी की आंख में जा लगी। इंजरी टाइम के ब्रेक के दौरान रसुलोव ने फाइट जारी रखने में असमर्थता दिखाई और मैच का दुर्भाग्यपूर्ण अंत हुआ।
जिस तरह से इस मुकाबले का अंत हुआ है, फैंस को अगले साल रीमैच की उम्मीद जरूर होगी।