ONE Fight Night 26 को हेडलाइन करेगा क्रिश्चियन ली Vs. अलीबेग रसुलोव वर्ल्ड टाइटल मैच
ONE Fight Night 26 को हेडलाइन करने वाले एक ब्लॉकबस्टर MMA वर्ल्ड टाइटल मैच की घोषणा कर दी गई है।
7 दिसंबर को मौजूदा 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली बहुप्रतीक्षित वापसी करते हुए अपराजित टर्किश सनसनी अलीबेग रसुलोव के खिलाफ ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे।
ये मैच पहले 9 नवंबर को होने वाले ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug के को-मेन इवेंट में होना था, लेकिन अब ये थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होने वाले ONE Fight Night 26 का मेन इवेंट मैच होगा।
ONE में 21 फाइट्स के अनुभवी ली करीब एक दशक से मुकाबलों का हिस्सा बन रहे हैं और उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स स्टार्स का सामना किया है।
उन्होंने सबसे पहले 2019 में जापानी दिग्गज शिन्या “टोबीकन जुडन” एओकी को ONE: ENTER THE DRAGON में स्टॉपेज से हराकर लाइटवेट MMA खिताब जीता था।
उसके बाद सिंगापुर-अमेरिकी सुपरस्टार ने तीन बार अपने खिताब को कामयाबी के साथ डिफेंड किया, लेकिन 2021 में उन्हें दक्षिण कोरिया के ओक रे यूं के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
हालांकि, एक साल बाद उन्होंने एक यादगार मैच में ओक को नॉकआउट करते हुए फिर से ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा किया।
उसके कुछ महीनों बाद “द वॉरियर” एक्शन में लौटे और अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की, जब उन्होंने कियामरियन “ब्रेज़ेन” अबासोव को हराकर ONE वेल्टरवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता और डबल चैंपियन बने।
ली अब लाइटवेट डिविजन में वापसी करते हुए अपनी बेल्ट को रसुलोव के खिलाफ दांव पर लगाएंगे।
मूल रूप से दागेस्तान से ताल्लुक रखने वाले 31 वर्षीय स्टार ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में 13-0 के शानदार रिकॉर्ड के साथ कदम रखा।
वो जल्द ही सभी उम्मीदों पर खरे उतरते हुए पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ओक को निर्णय से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस जीत ने उन्हें लाइटवेट MMA खिताबी मैच दिलाया।
ये दोनों अनुभवी और प्रतिभाशाली फाइटर्स 7 दिसंबर को जबरदस्त मैच पेश करेंगे।
ली एक बहुत ही घातक फिनिशर हैं, जो किसी भी परिस्थिति में रहकर जीत दर्ज कर सकते हैं। वहीं रसुलोव की बात करें तो एक वो टेकडाउन आर्टिस्ट, क्लिंच फाइटर और ताकतवर एथलीट हैं।