ONE 160 में होगी भारतीय MMA स्टार कांथाराज अगासा की वापसी, पूरे कार्ड की हुई घोषणा
शुक्रवार, 26 अगस्त को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE Championship के लाइव इवेंट को 2 वर्ल्ड टाइटल मुकाबले हेडलाइन करेंगे।
पहले ही ये घोषणा की जा चुकी थी कि टांग काई के खिलाफ अपनी फेदरवेट बेल्ट को थान ली डिफेंड करेंगे। अब प्रोमोशन ने मंगलवार को ऐलान किया कि ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन ओक रे यूं ONE 160 के मेन इवेंट में अपने पुराने प्रतिद्वंदी और #1 रैंक के कंटेंडर क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली के खिलाफ अपना खिताब दांव पर लगाकर फाइट करेंगे।
इस शो में भारतीय MMA स्टार कांथाराज अगासा की भी वापसी होने जा रही है।
ओक ने पिछले साल सितंबर में हुए ONE: REVOLUTION में लाइटवेट MMA बेल्ट के लिए ली को चुनौती दी थी।
एक जबरदस्त मुकाबले के 5 राउंड के बाद दक्षिण कोरियाई एथलीट ने लंबे समय तक इस डिविजन पर राज करने वाले किंग को ताज से बेदखल कर दिया था। हालांकि, ली इस बात पर अड़े हुए थे कि वो रेफरियों के निर्णय के माध्यम से जीत हासिल करने के योग्य थे।
अब, सिंगापुर-अमेरिकी सुपरस्टार के पास इस बहुप्रतीक्षित रीमैच के जरिए पुराने हिसाब को चुकता करना चाहेंगे।
दो मेन इवेंट्स से पहले #1 रैंक के कंटेंडर सुपरलैक “द किकिंग मशीन” कियातमू9 का सामना ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल में #5 रैंक के वॉल्टर गोंसाल्वेस से होगा।
सुपरलैक ने #4 रैंक के फ्लाइवेट किकबॉक्सर टाईकी “साइलेंट स्नाइपर” नाइटो को टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय के जरिए पराजित किया था।
वहीं ब्राजीलियाई स्टार गोंसाल्वेस ने क्वार्टरफाइनल में होसुए “तुज़ो” क्रूज़ को हैरत में डालते हुए महज 35 सेकंड में नॉकआउट कर बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
उस सेमीफाइनल मैच के साथ “द एंजेल वॉरियर” पानपयाक जित्मुआंगनोन ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री की अल्टरनेट बाउट में शेरज़ोद “लॉयन” काबुतोव से आमना-सामना करने के लिए वापसी करेंगे।
सर्कल में पानपयाक आखिरी बार डेनियल पुएर्तस को हराते हुए दिखाई दिए थे, जबकि काबुतोव ने डेनिस “द बोस्नियन मेनेस” पुरिच के खिलाफ दमदार सर्वसम्मत निर्णय वाली जीत के साथ अपनी शुरुआत की थी।
अगर कोई एथलीट प्रतियोगिता से किसी वजह से बाहर हो जाता है तो इस अल्टरनेट बाउट का विजेता मेन ब्रैकेट के लिए अपना रास्ता बना सकता है।
पूर्व ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन ज़ेबज़्टियन “द बैंडिट” कडेस्टम की भिड़ंत पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर और #4 रैंक के कंटेंडर यूरी लापिकुस से मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स एक्शन में होगी।
ये लापिकुस की वेल्टरवेट डिविजन में पहली बाउट होगी और वो डिविजन के बड़े स्टार के खिलाफ जीत हासिल करना अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे।
वहीं दूसरी तरफ कडेस्टम का लक्ष्य, इस साल की शुरुआत में वालमीर “जूनियर” डा सिल्वा को पराजित करके अब लगातार दूसरी जीत हासिल करना होगा।
मेन कार्ड में #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स और #2 रैंक के रिट्टेवाडा पेटयिंडी के बीच एक बहुप्रतीक्षित रीमैच भी होने वाला है।
ये थाई जोड़ी आखिरी बार नवंबर में एक-दूसरे के सामने नजर आई थी, जब प्रोमोशनल न्यूकमर के रूप में रिट्टेवाड़ा ने दूसरे राउंड में ही तकनीकी नॉकआउट करके टॉप-5 रैंकिंग में अपना नाम दर्ज करवा लिया था।
वहीं भारत के नजरिए से बात करें तो कांथाराज अगासा का सामना फ्लाइवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में ब्राजील के थालेस नकासू से होगा।
आप नीचे ONE 160 के पूरे मेन और लीड कार्ड को देख सकते हैं।
ONE 160: Ok vs. Lee II का मेन कार्ड
- ओक रे यूं vs. क्रिश्चियन ली (ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- थान ली vs. टांग काई (ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप)
- सुपरलैक कियातमू9 vs. वॉल्टर गोंसाल्वेस (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री सेमीफाइनल)
- पानपयाक जित्मुआंगनोन vs. शेरज़ोद काबुतोव (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री अल्टरनेट बाउट)
- ज़ेबज़्टियन कडेस्टम vs. यूरी लापिकुस (MMA – वेल्टरवेट)
- रिट्टेवाडा पेटयिंडी vs. सैमापेच फेयरटेक्स (मय थाई – बेंटमवेट)
ONE 160: Ok Vs. Lee II का लीड कार्ड
- पॉल इलियट vs. मार्टिन बाटुर (MMA – हेवीवेट)
- अमीर खान vs. किआनू सूबा (MMA – फेदरवेट)
- थालेस नकासू vs. कांथाराज अगासा (MMA – फ्लाइवेट)
- वालदीर रोड्रीगेज़ vs. हेनाटो कनूटो (सबमिशन ग्रैपलिंग – लाइटवेट)