अमीर खान को हराकर अपने शानदार सफर को जारी रखना चाहते हैं डे सुंग पार्क
साल 2018 में ONE Championship के मेन रोस्टर को जॉइन करने के बाद से ही “क्रेज़ी डॉग” डे सुंग पार्क शानदार प्रदर्शन करते आए हैं और इस शुक्रवार को भी वो अपनी इस लय को बरकरार रखना चाहेंगे।
ONE: COLLISION COURSE II के लाइटवेट कॉन्टेस्ट में दक्षिण कोरियाई सुपरस्टार का सामना सिंगापुर के नॉकआउट आर्टिस्ट अमीर खान से होगा।
वो खान की उपलब्धियों और स्किल्स का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन पार्क का मानना है कि वो भी किसी भी दृष्टि से कमजोर नहीं हैं।
27 वर्षीय स्टार ने कहा, “मेरा मानना है कि ये मैच दूसरे राउंड के समाप्त होने से पहले ही खत्म हो जाएगा।”
“मैं उन्हें फिनिश करने वाला हूं, लेकिन ऐसा नहीं कर पाया तो भी मैं अपने रेसलिंग और ग्रैपलिंग गेम से खान पर दबाव बनाकर उन्हें क्षति पहुंचाऊंगा।”
पार्क ने कड़ी मेहनत कर ये आत्मविश्वास हासिल किया है।
करीब 5 साल तक दक्षिण कोरिया में मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैचों में भाग लेते रहने के बाद ONE Championship के वाइस प्रेसिडेंट और कई बार के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन रिच “ऐस” फ्रैंकलिन ने 2018 में “क्रेज़ी डॉग” को ONE Warrior Series से जुड़ने का ऑफर दिया।
मिडलवेट लैजेंड ने पार्क को भविष्य में सफलता प्राप्त करने की सलाह भी दी, जो उनकी जिंदगी को बदलने वाली थी।
उन्होंने कहा, “रिच फ्रैंकलिन चैंपियन रहे हैं, मैंने उनसे सीखा कि चैंपियन बनने के लिए क्या-क्या करना चाहिए। यहीं से उन्होंने मुझे चैंपियन बनने की राह दिखाई।”
“उन्होंने मुझसे निजी जीवन में समस्याओं को खुद से दूर रखने की सलाह दी और इसी सिद्धांत पर मैं आज भी आगे बढ़ रहा हूं।”
- पार्क के खिलाफ अमीर खान एक बड़ी जीत के साथ नए साल में प्रवेश करना चाहेंगे
- इन 5 कारणों से आपको ONE: COLLISION COURSE II को मिस नहीं करना चाहिए
- ONE: COLLISION COURSE II में स्टार्स के लिए क्या-क्या चीजें दांव पर लगी होंगी
फ्रैंकलिन की उस सलाह ने पार्क की आगे बढ़ने की मानसिकता को बदला।
मार्च 2018 में ONE Warrior Series के सबसे पहले शो के मेन इवेंट में पार्क ने किमिहीरो एटो को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया।
उस जीत के बाद पार्क ONE की डेवलपमेंटल लीग से मेन रोस्टर का कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त करने वाले पहले 3 एथलीट्स में से एक बने।
उन्होंने तब से लगातार मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
जुलाई 2018 में मेन रोस्टर डेब्यू मैच में उन्होंने ट्रेस्टल टैन को सर्वसम्मत निर्णय से हराया, जुलाई 2019 में एटो को दूसरे राउंड में फिनिश किया और उसके करीब एक महीने बाद पूर्व ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन होनोरियो “द रॉक” बानारियो को मात दी।
क्रिसमस डे को पार्क अपनी विनिंग स्ट्रीक को 5 मैचों की करना चाहेंगे, लेकिन वो भी जानते हैं कि खान को हराना आसान नहीं होगा।
खान पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हैं और अपने पिछले मैच में राहुल “द केरल क्रशर” राजू को पहले राउंड में नॉकआउट किया था। यानी अब वो ONE Championship के इतिहास में सबसे ज्यादा (9) नॉकआउट करने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
दक्षिण कोरियाई एथलीट भी जानते हैं कि हाल ही में स्वर्ग सिधार चुके अपने पिता की याद में खान भी बड़ी जीत दर्ज करने को बेताब होंगे। खान के पिता ताजुद्दीन स्टेज IV के ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे।
फिर भी “क्रेज़ी डॉग” का मानना है कि वो सिंगापुर के स्टार को हरा सकते हैं।
पार्क ने कहा, “उनकी एल्बोज़ बहुत खतरनाक हैं, उन्हें एल्बोज़ का बहुत अच्छे से इस्तेमाल करना आता है। वहीं मेरा मानना है कि जो एथलीट्स फ्रंटफुट पर रहकर अटैक करते हैं, उनके खिलाफ वो संघर्ष करते हैं और अच्छे रेसलिंग गेम वाला एथलीट भी उन्हें हरा सकता है।”
“मैं उनका सम्मान करता हूं, उनकी स्ट्राइकिंग वर्ल्ड-क्लास है और अपने प्रतिद्वंदियों को फिनिश करना अच्छे से जानते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि क्लिंचिंग, ग्रैपलिंग और रेसलिंग में मैं उनसे बेहतर हूं। अगर मैं उनके करीब पहुंच पाया तो जरूर मुझे बढ़त मिलेगी।”
पार्क जानते हैं कि एक वर्ल्ड-क्लास नॉकआउट आर्टिस्ट के खिलाफ जीत से उन्हें बहुत फायदा मिलेगा। साथ ही वो साल 2021 में भी एक बड़ी जीत के साथ प्रवेश कर पाएंगे, जिससे संभव ही उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।
दक्षिण कोरियाई एथलीट ने कहा, “मैं जानता हूं कि अमीर खान ONE Championship के सबसे अनुभवी एथलीट्स में से एक हैं और उन्हें हराना आसान नहीं है।”
“लेकिन मैंने इस मैच के लिए बहुत कड़ी मेहनत की है और अच्छा प्रदर्शन कर फैंस का मनोरंजन करना चाहता हूं।”
ये भी पढ़ें: ONE: COLLISION COURSE II के 3 मुकाबले जो आपको जरूर देखने चाहिए