दागेस्तानी सनसनी सायिद इज़ागखमेव ने ONE Championship को जॉइन किया
ONE Championship ने एक और रूसी स्टार को साइन कर लिया है।
सायिद इज़ागखमेव दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स प्रोमोशन का हिस्सा बन गए हैं। उनका MMA रिकॉर्ड 19-2 का है और अभी तक 14 मैचों को फिनिश कर चुके हैं। अभी तक वो वेल्टरवेट डिविजन में फाइट करते आए हैं।
इज़ागखमेव के दोस्त और ट्रेनिंग पार्टनर खबीब नर्मागोमेडोव ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की थी।
नर्मागोमेडोव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए कहा, “मेरे भाई सायिद इज़ागखमेव ने ONE Championship के साथ डील साइन कर ली है और उनकी अगली फाइट दिसंबर में होगी।”
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स लैजेंड ने ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग का भी धन्यवाद किया।
नर्मागोमेडोव ने कहा, “चाट्री आपका बहुत-बहुत धन्यवाद क्योंकि आप ही के कारण ये डील हो पाई। आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा, फिर मिलते हैं।”
सिटयोटोंग ने भी जवाब देते हुए कहा: “सभी चीजों के लिए आपका धन्यवाद, खबीब। जल्द मिलेंगे!”
इज़ागखमेव दागेस्तान से आते हैं, एक ऐसा क्षेत्र जिसने ONE को मरात “कोबरा” गफूरोव, युसुप सादुलेव और सायिद “दाग़ी” हुसैन अर्सलानअलीएव जैसे बड़े स्टार्स दिए हैं।
उनकी अधिकतर फाइट्स रूस में हुई हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने ब्राजील, इटली, रोमानिया और किर्गिस्तान के टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ फाइट की है।
27 वर्षीय स्टार कैलिफॉर्निया स्थित American Kickboxing Academy में नर्मागोमेडोव और कई अन्य वर्ल्ड-क्लास एथलीट्स के साथ ट्रेनिंग करते हैं।
अब वो एलीट लेवल के मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स के खिलाफ सर्कल में उतरने को तैयार हैं।
ONE के फैंस को जल्द ही दिसंबर के महीने में उनका डेब्यू देखने को मिलेगा और संभव है कि नर्मागोमेडोव उनके कॉर्नर पर मौजूद रह सकते हैं।
ज्यादा जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।
ये भी पढ़ें: 15 अक्टूबर को ONE: FIRST STRIKE का प्रसारण कैसे देखें