डेनियल विलियम्स ने ज़ेलांग झाशी को एक खतरनाक राइट हैंड से ढेर किया और लगातार पांचवीं जीत दर्ज की
शुक्रवार, 22 जुलाई को आयोजित हुए ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “मिनी टी” डेनियल विलियम्स के ताकतवर राइट हैंड ने उन्हें एक और सनसनीखेज नॉकआउट जीत दिलाई।
इस साल की शुरुआत में हुए एक MMA मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई-थाई स्टार ने पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक को एक खतरनाक राइट हैंड से फिनिश किया था और अब उसी तरह सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में उन्होंने “लिल गन” ज़ेलांग झाशी के खिलाफ पहले राउंड में ही एक शानदार नॉकआउट जीत हासिल की।
पहली घंटी के साथ ही दोनों स्ट्रॉवेट MMA फाइटर्स एक दूसरे को स्टैंड-अप गेम को परखने में लग गए और आखिरकार पर्थ के निवासी ने कुछ दमदार जैब्स लगाकर मुकाबले की शुरुआत की।
हालांकि, ज़ेलांग ने धैर्य बनाए रखा और “मिनी टी” पर फुर्ती से शॉट्स लगाते रहे।
चीनी स्टार ने कुछ पंच और हुक्स से विलियम्स के डिफेंस को भेदना चाहा और जब वो ऐसा करने में समर्थ हुए, उन्हें नुकसान पहुंचाने में ज्यादा समय नहीं लगा।
ज़ेलांग ने अपना जबरदस्त दबाव जारी रखा, लेकिन विलियम्स को उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ा और वो ताकतवर मुक्कों से जवाब देते रहे।
“मिनी टी” ने जैब-क्रॉस कॉम्बिनेशन के वारों के बाद अपने गेम प्लान को बदला। उन्होंने चीनी प्रतिद्वंदी के पैरों पर खतरनाक किक्स से हमला किया और फिर उनकी बॉडी और सिर पर ताकतवर शॉट्स दे मारे।
ऑस्ट्रेलियाई सनसनी को इस तरीके से काफी सफलता मिली और इस तरह “लिल गन” ने उन्हें जब-जब ताकतवर किक्स मारने का मौका दिया, उनके वार और ज्यादा खतरनाक होने लगे।
ज़ेलांग ने शुरुआत में विलियम्स की किक्स को डिफेंड करना जरूरी नहीं समझा और जब उन्होंने ऐसा करने का सोचा तो “मिनी टी” ने खुद को बचाते हुए एक धमाकेदार राइट हैंड से अपने विरोधी की ठोड़ी पर दे मारा। उस वार से चीनी एथलीट ज़मीन पर गिर पड़े और रेफरी को पहले राउंड के 4:20 मिनट पर मुकाबले को रोकना पड़ा।
इस नॉकआउट जीत की बदौलत विलियम्स का MMA रिकॉर्ड अब 6-1 का हो गया है। ये उनकी लगातार पांचवीं जीत है और शायद अब वो टॉप 5 रैंकिंग्स में जगह बनाने में कामयाब हो जाएं। इसके अतिरिक्त उन्हें ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग द्वारा 50,000 यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस भी दिया गया।