सुपरलैक के खिलाफ मिले वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं डेनियल पुएर्तस

Jiduo Yibu Daniel Puertas FULL CIRCLE 1920X1280 14

डेनियल पुएर्तस जल्द ही अपने करियर की सबसे अहम फाइट का हिस्सा बनने वाले हैं।

14 जनवरी को ONE Fight Night 6: Superbon vs. Allazov में स्पेनिश स्ट्राइकर का सामना वेकेंट (खाली) ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए थाई सुपरस्टार सुपरलैक कियातमू9 से होगा।

इस को-मेन इवेंट को हाल ही में बुक किया गया है, जिसमें पुएर्तस ने रिप्लेसमेंट के मौके को तुरंत स्वीकार कर लिया।

पुएर्तस का सामना असल में फ्लाइवेट मॉय थाई किंग रोडटंग जित्मुआंगनोन से होने वाला था, लेकिन जब इलियास एनाहाचि को अपना वजन संतुलित ना रख पाने के कारण फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग टाइटल छोड़ना पड़ा, तब उनकी जगह पुएर्तस ने ली, जिनका सामना अब सुपरलैक से होगा।

हालांकि स्पेनिश एथलीट को पहले भी एक हाई-प्रोफाइल अपोनेंट मिला था, लेकिन अब वो चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने को लेकर उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा:

“मैं वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलने से बहुत खुश हूं। मैं मानता हूं ये बेल्ट एक किकबॉक्सर के लिए बहुत ज्यादा महत्व रखती है।”

Ultimatum Fight School टीम के स्टार ONE: FULL CIRCLE में चीनी एथलीट जिदुओ यिबु को हराने के बाद इस बार भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

वो जीत पुएर्तस के लिए बहुत खास रही और वो जानते हैं कि अगले मैच में सुपरलैक के खिलाफ जीत उनके ONE करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।

स्पेनिश स्टार ने कहा:

“एक फाइटर के तौर पर, ये मेरे करियर के लिए अहम पड़ाव है क्योंकि यहां जीत दर्ज कर मैं वर्ल्ड चैंपियन बन सकता हूं।”

डेनियल पुएर्तस का ध्यान विरोधी के बजाय जीत दर्ज करने पर है

डेनियल पुएर्तस अपने अगले विरोधी सुपरलैक का सम्मान करते हैं।

Kiatmoo9 Gym के स्टार आज तक 130 से अधिक जीत दर्ज कर चुके हैं और इस समय मॉय थाई में 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं।

इसके बावजूद पुएर्तस को अपने प्रतिद्वंदी के रिकॉर्ड से को डर नहीं लग रहा:

“सुपरलैक एक कठिन प्रतिद्वंदी हैं। मैंने अपनी टीम के साथ मिलकर उनके लिए विशेष रूप से कोई प्लान नहीं बनाया है। हमारा फोकस जीत दर्ज करने पर है, फिर चाहे मेरा सामना किसी भी एथलीट से क्यों ना हो रहा हो।”

स्पेनिश एथलीट मानते हैं कि सुपरलैक का स्टाइल, मूवमेंट और फुटवर्क उनके मुश्किल खड़ी कर सकता है, लेकिन उन्हें अपनी स्किल्स पर भी पूरा भरोसा है।

पुएर्तस मानते हैं कि उन्हें शायद रोडटंग के साथ फाइट करने में आसानी होती क्योंकि उन्हें बैकफुट पर ना जाते हुए खतरनाक पंच लगाना पसंद है:

“मेरा मानना है कि मेरा स्टाइल रोडटंग के साथ फाइट के लिए अच्छा रहता। मुझे ऐसे एथलीट्स से भिड़ना पसंद है, जो पंच लगाते हुए मुझे पीछे धकेलने की कोशिश करते हैं।”

पुएर्तस मानते हैं कि सुपरलैक चाहे किसी भी तरह के मूव्स क्यों ना लगाएं, लेकिन उन्हें इम्पैक्ट एरीना में नया ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

उन्होंने कहा:

“मेरे ख्याल से इस मैच में कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी, लेकिन जीत मेरे खाते में आएगी। मैंने हर तरह की स्थिति के लिए खुद को तैयार किया है। मैं वहां जाकर केवल जीत दर्ज करने पर ध्यान दूंगा।”

किकबॉक्सिंग में और

Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51
Janet Todd Phetjeeja Lukjaoporongtom ONE Fight Night 20 17 1
Rodtang Takeru Faceoff 165PressCon scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 55