अयाका मियूरा को सबमिशन से फिनिश करना चाहती हैं डेनियल केली
ONE Championship के उभरते हुए सबमिशन ग्रैपलिंग रोस्टर में 2 बार शानदार प्रदर्शन करने के बाद डेनियल केली आगे बढ़ते रहना चाहती हैं।
ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II में अमेरिकी सुपरस्टार तीसरी बार सर्कल में उतरेंगी, जहां उनका सामना कैचवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर और पूर्व MMA वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर अयाका मियूरा से होगा।
अब केली पूर्व सैम्बो वर्ल्ड चैंपियन मारिया मोल्चानोवा के खिलाफ अपने ONE करियर की पहली सबमिशन जीत के 4 महीनों बाद 25 फरवरी को सर्कल में वापसी कर रही होंगी।
केली ने अपनी तकनीकों के सहारे सैम्बो स्टाइलिस्ट को मात देने में सफलता पाई थी।
हालांकि उनकी जीत देखने में आसान नज़र आई हो, लेकिन 27 वर्षीय स्टार ने बताया कि मैच की शुरुआत में मोल्चानोवा ने नेक क्रैंक लगाने की कोशिश कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी थीं।
केली ने उसके बाद रूसी एथलीट के खिलाफ ताकत का इस्तेमाल ना करते हुए उसी अटैक की मदद से प्रभावशाली पोजिशन हासिल की।
उन्होंने ONEFC.com से कहा:
“उनका वो प्रयास बहुत दमदार रहा, लेकिन मैंने उन्हीं के खिलाफ उस मूव का इस्तेमाल किया। मैंने पहले ही प्लान बना लिया था कि एक बार उनके करीब जाकर मैं बैक कंट्रोल हासिल करने वाली हूं।”
BJJ स्टार ने शानदार तकनीक का इस्तेमाल करते हुए कुछ ही सेकंडों में मोल्चानोवा पर बैक कंट्रोल प्राप्त किया।
इस बीच रूसी एथलीट ने उन्हें मैट पर गिराने की कोशिश की, लेकिन तभी केली ने मौका मिलते ही चोक लगा दिया।
अमेरिकी एथलीट ने मैच के अंतिम क्षणों के बारे में बात की, जिसने उन्हें 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस भी दिलाया:
“मैंने जब बैक कंट्रोल प्राप्त किया, तब उन्होंने मेरे हाथ को मजबूती से पकड़ा हुआ था। मैंने रीयर-नेकेड चोक लगाया, लेकिन उन्होंने अपनी ठोड़ी को नीचे रखा और मेरे हाथ पर पकड़ बनाए रखी। उस मूव को लगे 30 सेकंड ही हुए थे, लेकिन उन्होंने खुद को बचाने के लिए मेरे हाथ को पकड़ा हुआ था।
“इसलिए मैंने उन्हें झांसा देने की कोशिश करते हुए बाएं हाथ से चोक लगाने का प्रयास किया। जैसे ही उन्होंने उसके खिलाफ रिएक्शन दिया, तभी मैंने ऐसे दिखाया जैसे मैं दोनों हाथों से अटैक करने वाली हूं और तभी बाएं हाथ से अटैक कर दिया। उसके बाद जब वो खड़ी हुईं और मुझे स्लैम लगाने का प्रयास किया तो परिस्थितियां कठिन होने लगी थीं।”
डेनियल केली 2023 में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं
डेनियल केली को अब ONE में फाइट करने का अनुभव मिल गया है और वो 2023 में सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहती हैं।
स्पष्ट रूप से कहें तो उन्होंने अगले 12 महीनों में सबसे पहली ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने का प्लान बनाया है।
केली ने कहा:
“मैं 115 पाउंड के सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को जीतना चाहती हूं।”
इससे पहले उन्हें जापानी जूडो स्टार अयाका मियूरा की कठिन चुनौती से पार पाना होगा।
“ज़ोम्बी” को शानदार टेकडाउंस और टॉप गेम के लिए जाना जाता है और केली के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होगा।
BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर उम्मीद कर रही हैं कि मियूरा उनके टेकडाउन गेम की परीक्षा लेंगी क्योंकि वो चाहे बैक कंट्रोल प्राप्त करने के बाद सबमिशन मूव्स लगाना जानती हों, लेकिन केली भी एक अनुभवी और प्रतिभाशाली रेसलर हैं।
उन्होंने कहा:
“मैंने रेसलिंग पर काफी ध्यान दिया है। मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मैं पहले काफी समय रेसलिंग करते हुए बिताती थी। मैं नहीं चाहती कि मुझे केवल गार्ड पोजिशन में रहने वाली एथलीट के रूप में पहचाना जाए। मुझे लगता है कि मेरा उनके खिलाफ मैच धमाकेदार रहेगा क्योंकि वो जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं। वो टेकडाउन की कोशिश करती हैं इसलिए हम उनके गेम को परख रहे हैं।”
अमेरिकी एथलीट एक चीज़ को लेकर आश्वस्त हैं कि वो 25 फरवरी को अपनी विरोधी को फिनिश करेंगी।
उन्होंने बताया:
“मैं उन्हें चोक लगाकर सबमिशन से हराऊंगी। मुझे लगता है कि लेग लॉक्स भी अब जरूरत से ज्यादा महत्व दिया जाने लगा है, लेकिन मुझे अगर लेग लॉक का मौका मिला तो मैं जरूर इस मूव का इस्तेमाल करूंगी। मगर मैं पहले से कोई भविष्यवाणी नहीं करना चाहती।”