डेनियल केली ONE Fight Night 24 में सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को मायसा बास्तोस के खिलाफ करेंगी डिफेंड
शनिवार, 3 अगस्त को होने वाले ONE Fight Night 24 में सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल दांव पर लगा होगा।
मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन डेनियल केली अपनी बेल्ट को ब्राजीलियाई स्टार मायसा बास्तोस के खिलाफ बचाती हुई नजर आएंगी। 10 मिनट का ये मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम से लाइव प्रसारित किया जाएगा।
ONE में अभी तक अपने चारों मैच जीतने वाली 28 वर्षीय केली ने पिछले साल सितंबर में हुए ONE Fight Night 14 में 2023 IBJJF वर्ल्ड चैंपियन जेसा खान को हराकर डिविजन का पहला वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
ये ना सिर्फ फिलाडेल्फिया निवासी एथलीट के करियर की सबसे बड़ी जीत थी बल्कि उन्होंने अपने आलोचकों के मुंह पर भी ताला जड़ा, जो उनकी काबिलियत पर शक करते थे।
अब वो एक बार फिर आलोचकों को चुप कराने के इरादे से रिंग में उतरेंगी, लेकिन केली के सामने पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में बहुत बड़ी चुनौती है।
बास्तोस को दुनिया की सबसे बेहतरीन ग्रैपलर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने 9 IBJJF वर्ल्ड टाइटल के साथ-साथ कई बार ब्राजीलियन, यूरोपियन, पैन-अमेरिकन टाइटल जीते हैं।
26 वर्षीय स्टार ने अपना बहुप्रतीक्षित ONE डेब्यू मार्च में हुए ONE Fight Night 20 में किया, जहां उन्होंने जापानी पावरहाउस काने यमाडा पर निर्णय से जीत दर्ज की।
बास्तोस के पास अब अपने करियर के सबसे बड़े खिताब को जीतने का मौका होगा और वो इसे खाली नहीं जाने देना चाहेंगी।
स्टाइल के नजरिए से देखें तो ये वर्ल्ड टाइटल मैच बहुत ही तेज-तर्रार गति और तकनीक से भरपूर होगा।
मौजूदा एटमवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन की बात करें तो वो एक खतरनाक लेग लॉकर और ऑलराउंड ग्रैपलर हैं, जिनका लगातार सबमिशन तलाशने वाला खेल ONE के नियमों के हिसाब से बहुत अच्छे से काम करता है।
वहीं बास्तोस की बात करें तो उनके पास इस खेल का सबसे तकनीकी गार्ड गेम हैं और वो किसी भी पोजिशन से अपनी विरोधी की बैक हासिल कर लेती हैं।