अयाका मियूरा के खिलाफ कांटे के मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद डेनियल केली की जेसा खान से रीमैच की चाहत
ONE Championship में 3 रोमांचक सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट कर चुकी BJJ सनसनी डेनियल केली अब भी अपराजित बनी हुई हैं।
अमेरिकी फाइटर ने थाईलैंड के बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में पिछले शनिवार ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II में MMA स्टार और जूडो ब्लैक बेल्ट अयाका मियूरा के खिलाफ कांटे के मुकाबले में सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल की थी।
इसमें कोई शक नहीं कि ONE में उनका ये अब तक का सबसे कठिन मुकाबला था। ऐसे में केली ने प्रतिद्वंदी के मजबूत शरीर और उनकी ताकत को पछाड़ने के लिए अपनी शीर्ष स्तर की तकनीक का इस्तेमाल किया।
फिलाडेल्फिया की ग्रैपलर मैच के दौरान अपनी प्रतिद्वंदी के सबसे खास हमले स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना, जिसे ‘अयाका लॉक’ के नाम से भी जाना जाता है, से भी भली-भांति वाकिफ थीं।
10 मिनट तक चली बाउट के दौरान केली ने सबमिशन के कई तगड़े प्रयासों का सफलतापूर्वक बचाव किया तो कई मौकों पर मियूरा की पीठ पर अपना नियंत्रण बनाकर उनको जवाब भी दिया।
हालांकि, बाद में उन्होंने प्रतिद्वंदी के खतरनाक पैतरों से बचने के लिए अपनी ट्रेनिंग और तैयारी को इसका श्रेय दिया:
“मियूरा ने आर्मबार के साथ हेडलॉक की कोशिश जारी रखी थी, लेकिन मैंने और मेरे कोच ने उस स्थिति से निपटने के लिए अच्छे से ट्रेनिंग की थी। मैंने खुद को असलियत में उस स्थिति में रखा था, जिसमें वो सच में बहुत अच्छी हैं। मैं लगातार उनकी पीठ पर कब्जा करने की कोशिश करती रही। मैं लगातार उनकी गर्दन पर हमले करती रही।”
इन बातों से समझ में आता है कि केली ने स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना से निपटने के लिए काफी ट्रेनिंग ली थी क्योंकि “ज़ोम्बी” ने उस खास तरह के हमले की बदौलत ही ONE में अपनी सभी 4 जीत दर्ज की थीं।
और जब पहली बार मैच के दौरान उन्होंने “अयाका लॉक” का सामना किया तो BJJ ब्लैक बेल्ट जापानी दिग्गज फाइटर की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाईं।
केली ने कहाः
“हर बार मियूरा उस स्थिति में पहुंचकर हमले करती हैं, जिसकी उन्होंने करीब 100 बार ट्रेनिंग ली थी। इस वजह से मैं उस स्थिति से निपटने में सक्षम थी। असलियत में वो जो पैंतरा आजमाती हैं, उसमें वो बहुत बेहतर हैं। फिर भी मैंने मुकाबला करना और उन पर हमले करने जारी रखे थे।”
इन सबके इतर, केली इस बात से भी खुश थीं कि वो एक विजेता के रूप में रिंग से बाहर निकली थीं, लेकिन वो तब भी अपने प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थीं।
अमेरिकी विश्वस्तरीय सबमिशन फाइटर हर बार मुकाबले में फिनिश करने की कोशिश करना चाहती हैं, लेकिन इस बार उनके हाथ में निराशा ही हाथ लगी।
उन्होंने कहाः
“ज़ाहिर सी बात है कि मैं बहुत ज्यादा खुश नहीं हूं। असलित में, मैंने सबमिशन का प्रयास किया था। अब मैं ऐसा करने के लिए खुद को और मजबूत बनाने जा रही हूं।”
सबमिशन ग्रैपलिंग खिताब के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहीं केली
ONE के ग्लोबल स्टेज पर एक और बड़ी जीत के बाद डेनियल केली BJJ की सबसे बेहतरीन फाइटर के खिलाफ खुद को चुनौती देने की तमन्ना रखती हैं।
जीत के बाद जब उनसे पूछा गया कि वो आगे किससे बाउट करना चाहेंगी तो ग्रैपलिंग सुपरस्टार के दिमाग में बस एक ही नाम था और वो था IBJJF पैन अमेरिकन चैंपियन जेसा खान। दोनों शानदार एथलीट्स पहले भी सर्कल में एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जिसमें खान ने निर्णय के जरिए जीत दर्ज की थी।
केली अब उनसे रीमैच की तहेदिल से ख्वाहिश रखती हैं। इसके पीछे का मकसद बस स्कोर बराबर करना नहीं बल्कि कुछ और है। दरअसल, उन्होंने हाल ही के मुकाबलों में MMA, सैम्बो और जूडो स्पेशलिस्ट फाइटर्स का सामना किया है। ऐसे में वो अपने साथ की दिग्गज BJJ फाइटर के खिलाफ खुद को परखना चाहती हैं:
“मैंने जेसा का ज़िक्र सिर्फ इस वजह से किया क्योंकि मुझे पता है कि उन्होंने ONE के साथ करार किया है।
“करीब 2 साल पहले मेरा उनसे मुकाबला हुआ था और मुझे लगा कि मैं उस वक्त पूरी तरह से तैयार नहीं थी। मुझे लगता है कि मैं उस वक्त अन्य जिउ-जित्सु एथलीट्स से मुकाबला कर सकती थी। मुझे उनसे बाउट करने का अनुभव था। अब उनसे मुकाबला ज्यादा वाजिब है और हम एक ही भार वर्ग (एटमवेट) में हैं। मैं वापसी करने को उत्साहित हूं क्योंकि मैं उनसे बाउट करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रही हूं।”
अपने बड़े लक्ष्यों को दिमाग में रखते हुए केली कड़ी ट्रेनिंग के दौरान जमकर पसीना बहा रही हैं। 2021 में जेसा खान से पराजित होने के बाद उनमें अभूतपूर्व सुधार देखने को मिल रहा है।
वो उनके खिलाफ रीमैच में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने और एक ऐतिहासिक ONE सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल की ओर बिना रुके कदम बढ़ाने की खुद से अपेक्षा करती हैं।
27 साल की एथलीट ने कहाः
“ये बहुत ज़रूरी है। मैं खुद को साबित करना चाहती हूं कि अब मैं बेहतर एथलीट बन चुकी हूं। मुझे बस हर हाल में खुद को साबित करना है और मैं उनसे फिर से बाउट करना चाहती हूं। मुझे नहीं पता है कि ये कैसे होगा। इतना ही कह सकती हूं कि मैं खुद को साबित कर दूं कि मैं भी यहां एक खास जगह रखती हूं और अब मैं वो खिताब भी जीतने जा रही हूं।”