डयाने कार्डोसो को ONE Fight Night 19 की मिक्स्ड रूल्स फाइट को लेकर वंडरगर्ल की स्ट्राइकिंग का कोई डर नहीं
डयाने “डे मॉन्स्टर” कार्डोसो की ONE Championship में पहली हार ने उन्हें कामयाबी हासिल करने के लिए अत्यधिक प्रेरित किया है।
ONE Fight Night 19: Haggerty vs. Lobo में होने वाले मिक्स्ड रूल्स स्ट्रॉवेट मुकाबले में ब्राजीलियाई नॉकआउट आर्टिस्टस हर संभव प्रयास करेंगी कि वो नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक के खिलाफ जीत हासिल कर सकें।
ये मुकाबला 17 फरवरी को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में उनकी विकसित हुई स्किल्स को दिखाने का शानदार मौका होगा।
“डे मॉन्स्टर” ने पिछले साल मेंग बो के खिलाफ मिली हार के बारे में कहा:
“कभी-कभी कई कदम आगे बढ़ने के लिए एक कदम पीछे हटना जरूरी होता है। मैं जीतने की इच्छा के साथ वापस आई हूं। मैं अपने पिछले ट्रेनिंग कैम्प की तुलना में दो और ट्रेनिंग सेशन ज्यादा (प्रति दिन) कर रही हूं और मुझे यकीन है कि इससे बहुत फर्क पड़ेगा।”
कार्डोसो और “वंडरगर्ल” एक के बाद एक चार राउंड में मॉय थाई और MMA नियमों के तहत फाइट करेंगी, जिसमें दोनों एथलीट्स के पास बढ़त बनाने का मौका होगा।
जहां थाई स्टार को “द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” तो वहीं कार्डोसो को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में ज्यादा मुकाबले करने का अनुभव है।
लेकिन उनका बैकग्राउंड मॉय थाई का है और फाइट का ऑफर मिलने पर “डे मॉन्स्टर” ने झट से इसे स्वीकार कर लिया:
“मैं एक योद्धा हूं। ये मेरी आजीविका का साधन है तो मैं फाइट करना चाहती हूं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरी तरफ कौन है, मैं हमेशा शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहती हूं। मेरा सपना वर्ल्ड चैंपियन बनने का है इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किसके खिलाफ और किन नियमों के तहत फाइट करती हूं। मैं सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ को हराना चाहती हूं।
“मैं उनकी फाइटिंग शैली से डरती नहीं हूं क्योंकि मैं भी मॉय थाई से आई हूं और मैं इसे वर्षों से कर रही हूं। मैं खुद को एक ऐसी प्रतिद्वंदी के रूप में देखती हूं, जो उन्हें उस क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देगी, जिसमें वो काबिल हैं।”
वंडरगर्ल को फिनिश करना चाहती हैं डयाने कार्डोसो
डयाने कार्डोसो पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि वो ONE Fight Night 19 में होने वाली मिक्स्ड रूल्स फाइट में नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक को हरा सकती हैं।
27 वर्षीय स्टार अपनी विरोधी की स्किल्स को नकार नहीं रही हैं, लेकिन वो मानती हैं कि मॉय थाई बैकग्राउंड होने की वजह से उन्हें स्टैंड-अप राउंड में अच्छी खासी बढ़त होगी और उनका MMA अनुभव भी काम आएगा।
“डे मॉन्स्टर” ने बताया:
“वो अच्छी स्ट्राइकिंग के साथ एक मजबूत फाइटर हैं। मैं उनका सम्मान करती हूं। लेकिन उनकी तरह ही मैं भी बहुत मजबूत हूं और खुद व अपने हाथों पर भरोसा करती हूं।
“स्ट्राइकिंग उनका मजबूत पक्ष है, जहां उनके पास ढेर सारे हथियार, कई तरह के पंच कॉम्बिनेशंस और किक्स हैं। मेरा मानना है कि उनका कमजोर पक्ष ग्रैपलिंग है। वो इस फाइट के लिए ग्रैपलिंग की ट्रेनिंग कर रही हैं, लेकिन मैं मानती हूं कि ये उनकी विशेषता नहीं है।”
अपने ऑलराउंड खेल की काबिलियत और ताकत, जिसके दम पर उन्होंने अयाका मियूरा को प्रोमोशनल डेब्यू मैच में हराया था, के दम पर कार्डोसो बैंकॉक के दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
Carioca Academy की प्रतिनिधि का मानना है कि वो “वंडरगर्ल” को हराना इतना आसान नहीं होगा, फिर भी उन्हें मैच के किसी भी क्षण स्ट्रॉपेज से जीत की उम्मीद है।
उन्होंने कहा:
“मैं दोनों तरह की परिस्थितियों के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि मैं उन्हें नॉकआउट कर सकती हूं, लेकिन क्योंकि वो एक मॉय थाई फाइटर हैं तो मेरे पंचों को सह सकती हैं। मैं उन्हें ग्राउंड पर किसी भी समय सबमिट कर सकती हूं।
“वो मेरे पंचों को सह सकती हैं, ऐसे में मुझे लगता है कि वो पहले राउंड में मेरी स्ट्राइकिंग का सामना कर सकती हैं। जब MMA नियम के तहत फाइट होगी तो ये दूसरे राउंड से ज्यादा आगे नहीं बढ़ेगी।
“मैं बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उन्हें नॉकआउट कर दुनिया को दिखाऊंगी कि मैं किस काबिल हूं।”