डी रिडर ने अटाईडिस को हराकर मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया

Reinier De Ridder defeats Leandro Ataides ONE WARRIORS CODE DC 2132

रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर अब ONE: WARRIOR’S CODE में जीत दर्ज करने के साथ ही आंग ला “द बर्मीस पाइथन” न संग को ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले नंबर-1 कंटेंडर बन गए हैं।

शुक्रवार, 7 फरवरी को जकार्ता के इस्तोरा सेनयन में ब्रेडा, नीदरलैंड्स से आने वाले डी रिडर ने को-मेन इवेंट में लिएंड्रो “वुल्फ” अटाईडिस को 3 राउंड तक चले मुकाबले में हराते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।

Reinier De Ridder 🇳🇱 edges out Leandro Ataides 🇧🇷

Reinier De Ridder 🇳🇱 edges out Leandro Ataides 🇧🇷 to earn a ONE Middleweight World Title shot against Aung La N Sang!📺: How to watch 👉 http://bit.ly/ONEWCWatch📱: Watch on the ONE Super App 👉 bit.ly/ONESuperApp🏷: Shop official merchandise 👉 bit.ly/ONECShop

Posted by ONE Championship on Friday, February 7, 2020

पहले राउंड में अटाईडिस ने डी रिडर के टेकडाउन के प्रयासों को लगातार विफल किया और यहाँ तक कि जब जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर ने हिप टॉस लगाने की कोशिश की तो लिएंड्रो ने शानदार डिफेंस करते हुए उनकी बैक को निशाना बनाया था। हालांकि, इसके बाद “वुल्फ” को किमूरा से खुद को बचाना पड़ा क्योंकि डी रिडर ने उनपर फिगर-फोर ग्रिप लगा दिया था।

अलग होने के बाद दोनों एथलीट्स ने एक-दूसरे पर पंच लगाए लेकिन राउंड के समाप्त होने तक उनका कोई भी पंच सटीक निशाने पर नहीं लग सका।

दूसरे राउंड की शुरुआत से डी रिडर बॉक्सिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे लेकिन अटाईडिस को इस राउंड में बढ़त तब मिली, जब उन्होंने दर्शाया कि वो फ़्लाइंग नी लगाने वाले हैं लेकिन नी के बजाय उन्होंने स्ट्रेट राइट और लेफ्ट हुक लगाया जिससे “द डच नाइट” लड़खड़ाने लगे। “वुल्फ” ने उनका पीछा करते हुए एक बार फिर ऐसे दर्शाया जैसे वो फ़्लाइंग नी लगाने वाले हैं लेकिन इस बार भी डी रिडर को छकाकर उन्होंने उनकी बैक को निशाना बनाया।

Reinier De Ridder defeats Leandro Ataides ONE WARRIOR'S CODE in Jakarta

थोड़ी स्क्रैम्ब्लिंग के बाद अटाईडिस लगातार फ्रंटफुट पर आकर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन डी रिडर ने स्ट्राइक्स के लिए अपनी लॉन्ग रीच का फायदा उठाया। उन्हें रिंग के कॉर्नर में कुछ नी लगाने में भी सफलता प्राप्त हुई।

मैच किसी एक और जाता नहीं दिख रहा था, अटाईडिस पर आखिरी राउंड की शुरुआत से ही दबाव बढ़ने लगा। डी रिडर ने दबाव बढ़ाते हुए कुछ पंच और बॉडी पर नी भी लगाईं और तब तक लगाते रहे जब तक गलती से लो ब्लो के कारण रेफरी ने मुकाबले को रोका नहीं था।

मैच दोबारा शुरू हुआ और “वुल्फ” ने इस बार पंच लगाए लेकिन “द डच नाइट” के पास अटाईडिस की हर एक स्ट्राइक का जवाब था और आखिर में उन्हें ही बढ़त मिली हुई थी।

Reinier De Ridder celebrates his win against Leandro Ataides ONE WARRIOR'S CODE

तीन राउंड के बाद सभी तीनों जजों ने डी रिडर को विजेता घोषित किया जिनकी अनडिफेटेड स्ट्रीक अब 12-0 तक पहुंच गई है और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती दी है।

उन्होंने कहा, “आंग ला, क्या तुम तैयार हो? जगह आपकी होगी, समय भी आपका होगा, तारीख भी आप चुन सकते हैं, क्योंकि आप इसके हक़दार हैं लेकिन उस बेल्ट को सही सलामत रखें क्योंकि अब आपको मेरे खिलाफ इसे डिफेंड करना है।”

ये भी पढ़ें: यूरी लापिकुस ने मरात गफूरोव को महज 67 सेकेंड में पराजित किया

न्यूज़ में और

Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Thanh Le Tang Kai ONE160 1920X1280 112
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 6
Jackie Buntan Anissa Meksen ONE 169 86
Marcelo Garcia
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 96
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
AnatolyMalykhin ReugReugOumarKane Faceoff 1920X1280
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Demetrious Johnson Adriano Moraes ONE Fight Night 10 7