डी रिडर ने अटाईडिस को हराकर मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल किया

रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर अब ONE: WARRIOR’S CODE में जीत दर्ज करने के साथ ही आंग ला “द बर्मीस पाइथन” न संग को ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले नंबर-1 कंटेंडर बन गए हैं।
शुक्रवार, 7 फरवरी को जकार्ता के इस्तोरा सेनयन में ब्रेडा, नीदरलैंड्स से आने वाले डी रिडर ने को-मेन इवेंट में लिएंड्रो “वुल्फ” अटाईडिस को 3 राउंड तक चले मुकाबले में हराते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है।
पहले राउंड में अटाईडिस ने डी रिडर के टेकडाउन के प्रयासों को लगातार विफल किया और यहाँ तक कि जब जूडो ब्लैक बेल्ट होल्डर ने हिप टॉस लगाने की कोशिश की तो लिएंड्रो ने शानदार डिफेंस करते हुए उनकी बैक को निशाना बनाया था। हालांकि, इसके बाद “वुल्फ” को किमूरा से खुद को बचाना पड़ा क्योंकि डी रिडर ने उनपर फिगर-फोर ग्रिप लगा दिया था।
अलग होने के बाद दोनों एथलीट्स ने एक-दूसरे पर पंच लगाए लेकिन राउंड के समाप्त होने तक उनका कोई भी पंच सटीक निशाने पर नहीं लग सका।
दूसरे राउंड की शुरुआत से डी रिडर बॉक्सिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे थे लेकिन अटाईडिस को इस राउंड में बढ़त तब मिली, जब उन्होंने दर्शाया कि वो फ़्लाइंग नी लगाने वाले हैं लेकिन नी के बजाय उन्होंने स्ट्रेट राइट और लेफ्ट हुक लगाया जिससे “द डच नाइट” लड़खड़ाने लगे। “वुल्फ” ने उनका पीछा करते हुए एक बार फिर ऐसे दर्शाया जैसे वो फ़्लाइंग नी लगाने वाले हैं लेकिन इस बार भी डी रिडर को छकाकर उन्होंने उनकी बैक को निशाना बनाया।
थोड़ी स्क्रैम्ब्लिंग के बाद अटाईडिस लगातार फ्रंटफुट पर आकर अटैक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन डी रिडर ने स्ट्राइक्स के लिए अपनी लॉन्ग रीच का फायदा उठाया। उन्हें रिंग के कॉर्नर में कुछ नी लगाने में भी सफलता प्राप्त हुई।
मैच किसी एक और जाता नहीं दिख रहा था, अटाईडिस पर आखिरी राउंड की शुरुआत से ही दबाव बढ़ने लगा। डी रिडर ने दबाव बढ़ाते हुए कुछ पंच और बॉडी पर नी भी लगाईं और तब तक लगाते रहे जब तक गलती से लो ब्लो के कारण रेफरी ने मुकाबले को रोका नहीं था।
मैच दोबारा शुरू हुआ और “वुल्फ” ने इस बार पंच लगाए लेकिन “द डच नाइट” के पास अटाईडिस की हर एक स्ट्राइक का जवाब था और आखिर में उन्हें ही बढ़त मिली हुई थी।
तीन राउंड के बाद सभी तीनों जजों ने डी रिडर को विजेता घोषित किया जिनकी अनडिफेटेड स्ट्रीक अब 12-0 तक पहुंच गई है और इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती दी है।
उन्होंने कहा, “आंग ला, क्या तुम तैयार हो? जगह आपकी होगी, समय भी आपका होगा, तारीख भी आप चुन सकते हैं, क्योंकि आप इसके हक़दार हैं लेकिन उस बेल्ट को सही सलामत रखें क्योंकि अब आपको मेरे खिलाफ इसे डिफेंड करना है।”
ये भी पढ़ें: यूरी लापिकुस ने मरात गफूरोव को महज 67 सेकेंड में पराजित किया