डी रिडर: ‘मैं आंग ला न संग को टेकडाउन कर सबमिशन से हराऊंगा’
रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर के सबसे बड़े मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर को ONE: INSIDE THE MATRIX में डच स्टार 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग को उनके मिडलवेट टाइटल के लिए चैलेंज करने वाले हैं।
डी रिडर ने कहा, “ये एक ऐसा पल है, जिसका मुझे हमेशा से इंतज़ार था।”
“मैं 5 साल की उम्र से ट्रेनिंग कर रहा हूं और ये मैच मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा है।”
33 वर्षीय स्टार अभी तक अपनी जूडो और ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्किल्स की मदद से शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं।
2013 में अपना प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डेब्यू करने के बाद उनका रिकॉर्ड 12-0 का रहा है, फिनिशिंग रेट 93% है और अपने करियर में “किंग कोंग वॉरियर” फैन रोंग और जिलबर्टो “जीबा” गल्वाओ जैसे बड़े एथलीट्स को भी हरा चुके हैं।
इस साल फरवरी में नीदरलैंड्स के ब्रेडा निवासी एथलीट ने लंबी रीच (पहुंच) और स्ट्राइकिंग की मदद से 5 बार के BJJ वर्ल्ड चैंपियन लिएंड्रो “वुल्फ़” अटाईडिस को हराया था। उस जीत के बाद ही उन्हें आंग ला न संग के खिलाफ ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल शॉट मिला है।
उस जीत के बाद डी रिडर ने कहा था, “आंग ला, क्या तुम तैयार हो? जगह तुम्हारी होगी, समय तुम्हारा और तारीख भी तुम्हारी होगी, लेकिन अब उस चमकती हुई बेल्ट को तुमसे मैं जीतने वाला हूं।”
- सिंगापुर में होगा ONE: INSIDE THE MATRIX, ऋतु फोगाट के मैच की भी घोषणा हुई
- ONE: INSIDE THE MATRIX के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- ONE: REIGN OF DYNASTIES II के बड़े विजेताओं का अब किन एथलीट्स से सामना हो सकता है?
करीब 8 महीने बाद डी रिडर को चैंपियन बनने का मौका मिला है, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के एक लैजेंड एथलीट को हराना होगा।
जून 2017 में ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही आंग ला न संग बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
म्यांमार के स्टार 7 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 4 बार के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन एलन “द पैंथर” गलानी, केन हासेगावा और ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को भी हराया है।
इस सफर में वो अलेक्सांद्रे “बेबेजाओ” मशाडो को 56 सेकंड में हराकर ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बने।
डच स्टार आंग ला न संग के ONE Championship के सफर को फॉलो करते आ रहे हैं और वो चैंपियन के स्किल सेट से अच्छी तरह वाकिफ हैं। खासतौर पर, उनकी स्ट्राइकिंग जिसकी मदद से उन्होंने अधिकतर मैचों में जीत दर्ज की है।
डी रिडर ने कहा, “उनके राइट हैंड और राइट किक में गज़ब की ताकत है। उनका स्टाइल काफी हद तक डच किकबॉक्सिंग से मेल खाता है।”
“उनके पंच भी दमदार हैं और दबाव बनाना अच्छे से जानते हैं। ये भी नहीं भूलना चाहिए कि वो एक अच्छे रेसलर भी हैं। उनका ग्राउंड गेम भी अच्छा है। उन्हें किसी भी हालत में कम तो बिल्कुल भी नहीं आंका जाना चाहिए और वो एक महान एथलीट हैं।”
डी रिडर एक तरफ अपने प्रतिद्वंदी की स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं, वहीं इस मैच में वो आक्रामक रणनीति के साथ नहीं उतरेंगे। इसके बजाय वो अपनी सबसे बड़ी ताकत की मदद से जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं उन्हें टेकडाउन कर चोक करना चाहता हूं। उन्हें नॉकआउट करना लगभग असंभव है, लेकिन गर्दन हर किसी के पास होती है और मैं सबमिशन ही लगाने का प्रयास करूंगा।”
डी रिडर ब्रेडा में स्थित Combat Brothers जिम में इस मैच के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं और उन्हें साथी ONE एथलीट पीटर “द आर्केंजल” बस्ट और कई बार के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन रहे जेगार्ड “द ड्रीमकैचर” मोसासी का साथ मिल रहा है, जिन्होंने अपने साथी के स्टैंड-अप गेम में सुधार लाने में मदद की है।
डी रिडर ने कहा, “मुझे दुनिया के कुछ बेस्ट स्ट्राइकर्स का साथ प्राप्त है और उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।”
“मेरी स्ट्राइकिंग ठीक-ठाक है। मैं अपने प्रतिद्वंदी पर दबाव बनाकर उन्हें टेकडाउन करने का प्रयास करता हूं।”
यही स्टाइल डी रिडर के लिए अभी तक कारगर साबित होता आया है और उनका मानना है कि “द लॉयन सिटी” में भी यही स्टाइल उन्हें जीतने में मदद करेगा।
फ्रंटफुट पर रहकर स्ट्राइकिंग गेम और खतरनाक सबमिशन मूव्स का मेल “द डच नाइट” को एक बेहतरीन एथलीट साबित कर रहा है और उनका मानना है कि उन्होंने “द बर्मीज़ पाइथन” को हराने के लिए एक परफेक्ट गेम प्लान तैयार किया है।
उन्होंने आगे कहा, “उन्हें बैकफुट पर जाने के लिए मजबूर करना सबसे महत्वपूर्ण होने वाला है। मैं उन्हें ऐसा करने पर जरूर मजबूर करूंगा, टेकडाउन करूंगा और अपनी जूडो व रेसलिंग स्किल्स की मदद से उनकी बैक को निशाना बनाने वाला हूं।”
अपने करियर के सबसे बड़े मैच से पहले डी रिडर का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्हें भरोसा है कि अपने फैंस की मदद से वो ऐसा करने में सफल रहेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं इस मोमेंट का लुत्फ़ उठाना चाहता हूं।”
“मैं इस पल को अपने लिए यादगार बनाना चाहता हूं, एक ऐसा पल जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी याद रखूं। मेरे बच्चों, पत्नी और मेरे सभी सगे-संबंधी और फैंस को भी मुझ पर गर्व महसूस होगा, इसलिए मैं जीत दर्ज करने को बेताब हूं।”
ये भी पढ़ें: आंग ला न संग ने डी रिडर को कड़ी चुनौती के लिए तैयार रहने को कहा