ONE 159 में डी रिडर, विलियम्स और सिंसामट ने जीते 50 हजार यूएस डॉलर्स के बोनस
शुक्रवार, 22 जुलाई को ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में कई धमाकेदार मुकाबले देखे गए, लेकिन 3 फाइटर्स ने ONE Championship के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग को सबसे ज्यादा प्रभावित किया, जिसके लिए उन्हें बोनस भी मिला है।
सिटयोटोंग ने 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर, डेनियल विलियम्स और थाई नॉकआउट आर्टिस्ट सिंसामट क्लिनमी को 50 हजार यूएस डॉलर्स के बोनस दिए।
डी रिडर ने अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा, परफॉर्मेंस बोनस जीता और दिखाया कि वो क्यों मिडलवेट MMA डिविजन के असली चैंपियन हैं।
ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में “द डच नाइट” ने पूर्व चैंपियन विटाली बिगडैश को ट्रायंगल चोक लगाकर पहले राउंड में सबमिशन से हराया।
ये उनका दूसरा परफॉर्मेंस बोनस रहा। पहला बोनस उन्हें फरवरी में मिला था, जहां उन्होंने ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन अबासोव को सबमिशन से हराया था।
विलियम्स ने ज़ेलांग झाशी को पहले राउंड में नॉकआउट कर 50 हजार यूएस डॉलर्स का बोनस जीता है।
ऑस्ट्रेलियाई-थाई एथलीट ने लीड कार्ड के स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले में खतरनाक राइट क्रॉस लगाकर डेब्यू कर रहे चीनी एथलीट को धमाकेदार अंदाज में फिनिश किया।
थाई स्ट्राइकिंग स्टार सिंसामट ने इंग्लैंड के लियाम नोलन को लाइटवेट मॉय थाई बाउट के दूसरे राउंड में लेफ्ट हुक लगाकर फिनिश करने के साथ इवेंट का पहला बोनस जीता।
इससे पहले मार्च महीने में उन्होंने नीकी होल्ज़कन को नॉकआउट कर बोनस जीता था। इस शानदार लय के कारण वो ONE के इतिहास में लगातार 2 बोनस जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं।
अब शुक्रवार, 26 अगस्त को ONE 160: Ok vs. Lee II और शनिवार, 27 अगस्त को ONE Fight Night 1: Moraes vs. Johnson II में भी ONE सुपरस्टार्स के पास 50 हजार यूएस डॉलर्स के बोनस जीतने के मौके होंगे।