मशहूर जापानी किकबॉक्सिंग सुपरस्टार युकी योज़ा ONE Championship में शामिल हुए

ये बात किसी से भी छुपी नहीं है कि ONE Championship में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स हैं और अब संगठन के रोस्टर में एक और सम्मानित सुपरस्टार शामिल हो गया है।
पूर्व K-1 चैंपियन युकी योज़ा सितारों से भरे बेंटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई डिविजंस में शिरकत करते हुए नजर आएंगे और फैंस को उनके प्रमोशन में शामिल होने के बाद बहुत उत्साहित होना चाहिए।
जबरदस्त फाइटिंग के लिए मशहूर 27 वर्षीय स्टार को उच्च स्तर का ढेर सारा अनुभव है और उन्होंने अपने करियर में 19-2 का बेहतरीन रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान उन्होंने जापान के किकबॉक्सिंग सर्किट में मौजूद सबसे बेहतरीन स्टार्स का सामना किया है।
ढेर सारे जापानी फाइटर्स की तरह ही योज़ा का पहला मार्शल आर्ट्स कराटे था और उन्होंने 2019 में प्रोफेशनल रैंक्स में किस्मत आजमाने से पहले ढेर सारे एमेच्योर खिताब अपने नाम किए।
ONE सुपरस्टार्स टकेरु “द नेचुरल बोर्न क्रशर” सेगावा और मौजूदा ONE अंतरिम फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन मासाकी नोइरी के साथ ट्रेनिंग करने वाले सुपरस्टार ने खुद को जापान के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर्स में से एक बनाया है।
खास बात ये है कि योज़ा लगातार 10 मैचों में जीत के सिलसिले के साथ ONE में दस्तक देंगे। उनकी सबसे हालिया जीत पूर्व ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन पेचडम पेटयिंडी के खिलाफ आई थी।
अपनी उपलब्धियों के अलावा योज़ा फैंस का मनोरंजन करने वाले स्टाइल के साथ आ रहे हैं।
Vasileus Gym में अपने दूसरे साथियों की तरह ही उन्हें अटैक के बदले अटैक करना पसंद है और अपनी नॉकआउट ताकत के लिए मशहूर हैं।
जापानी सुपरस्टार के पास डेब्यू और बाद के लिए प्रतिद्वंदियों की कोई कमी नहीं होगी। उनका सामना भविष्य में पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन पेटटानोंग पेटफर्गस और इलियास एनाहाचि, खतरनाक कंटेंडर “डीमन ब्लेड” वेई रुई और ब्राजील के दिग्गज जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर से हो सकता है।