मार्शल आर्ट्स में विमेंस सुपरस्टार्स को प्रेरित करने से खुद पर गर्व करती हैं वंडरगर्ल
थाई सनसनी नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक अपने आलोचकों को बार-बार गलत साबित करती आई हैं।
शनिवार, 30 सितंबर को उनके पास ग्लोबल स्टेज पर छाने का एक और मौका होगा। वो ONE Fight Night 14: Stamp vs. Ham में होने वाली स्पेशल रूल्स स्ट्राइकिंग बाउट में स्ट्रॉवेट MMA क्वीन जिओंग जिंग नान से भिड़ने वाली हैं।
इस इवेंट को विमेंस फाइटर्स के 3 वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबले हेडलाइन कर रहे होंगे।
“वंडरगर्ल” उस समय को याद कर रही हैं, जब फीमेल एथलीट्स को कॉम्बैट खेलों में अधिक तवज्जो नहीं दी जाती थी।
उन्होंने उस समय को याद किया जब उनसे कहा जाता था कि उनका अंतरराष्ट्रीय मॉय थाई सुपरस्टार बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो पाएगा:
“मैं जब माध्यमिक शिक्षा ले रही थी, तब अधिकांश लोग कहा करते थे कि मैं फाइटिंग में करियर नहीं बना पाऊंगी। वो कहते थे कि मैं इतने ऊंचे मुकाम पर नहीं पहुंच पाऊंगी या ज्यादा पैसे नहीं कमा पाऊंगी।
“वो कहते थे कि मेरा भविष्य अच्छा नहीं होगा।”
अब नट 2 बार थाईलैंड मॉय थाई चैंपियन और ONE में मॉय थाई और MMA में 5 मैचों का अनुभव हासिल कर चुकी हैं। वो अपने प्रदर्शन से जाहिर तौर पर आलोचकों का मुंह बंद कर चुकी हैं।
मगर उनके लिए ये राह आसान नहीं रही क्योंकि काफी समय से मॉय थाई को पुरुष प्रधान खेल समझा जाता रहा है।
24 वर्षीय फाइटर ने कहा:
“स्कूल में लोग नहीं समझते थे कि हम क्या कर रहे हैं और कहा जाता था कि लड़कियां फाइटिंग में आगे नहीं जा पाएंगी। उस समय परिस्थितियां कठिन थीं।
“कोई नहीं जानता था कि हम कुछ कर पाएंगे या नहीं, हमारा भविष्य अच्छा होगा या नहीं। मैं बचपन में खुद को दूसरों पर बोझ मानती थी। लोग नहीं मानते थे कि मैं जो कुछ कर रही थी वो सब मेरे लिए अच्छा था।”
“वंडरगर्ल” और उनके फैंस के लिए अच्छी बात ये रही कि उन्होंने अपना ध्यान लक्ष्य पर केंद्रित रखा। ONE Championship में जगह बनाने तक के सफर में उन्होंने प्रोफेशनल मॉय थाई करियर में 30 से अधिक मैच जीते हैं।
हालांकि वो अभी ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाई हैं, लेकिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार बनने का सपना जरूर पूरा कर लिया है।
उन्होंने कहा:
“ONE में फाइट करने से मेरा जीवन बदल गया है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक महिला होते हुए ज्यादा पैसा कमा पाऊंगी या लोग मुझे मार्शल आर्ट्स में किसी हीरो की तरह देखेंगे।
“उस समय केवल पुरुष ही फाइटिंग में पैसा कमाने के बारे में सोच सकते थे। हम खुद को बहादुर या हीरो नहीं मानते थे। हम जब रिंग में जाकर फाइट करते तो हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया जाता था। ONE अपने फाइटर्स को हीरोज़ की तरह देखता है और ऐसा कह पाने में भी बहुत अच्छा महसूस होता है।”
ONE Fight Night 14 के मेन इवेंट में फीमेल फाइट को देख उत्साहित हैं वंडरगर्ल
नट जारूनसाक का कॉम्बैट खेलों के टॉप पर पहुंचने का सफर शानदार रहा है, लेकिन उनकी सफलता की राह अलग रही है।
“वंडरगर्ल” के अनुसार, ONE Championship मॉय थाई में फीमेल फाइटर्स के लिए परिस्थितियों को बदल रहा है, जिससे उन्हीं की तरह थाई एथलीट्स को भी सफलता प्राप्त करने के नए अवसर मिल सकें:
“पहले केवल पुरुष ही टॉप पर पहुंच कर वर्ल्ड चैंपियनशिप या पैसे कमा पाते थे। अब फीमेल फाइटर्स भी ऐसा कर सकती हैं। ONE Championship में काफी संख्या में फीमेल मॉय थाई और किकबॉक्सिंग फाइटर्स हैं। ये हमारे लिए बहुत अच्छी बात है।”
30 सितंबर को नट ONE Fight Night 14 में टॉप फीमेल फाइटर्स से भरे कार्ड का हिस्सा बनेंगी। उन्होंने इस तरह के इवेंट का अनुभव पहले कभी नहीं लिया है।
उन्होंने कहा:
“मैं मॉय थाई के इर्दगिर्द पली-बढ़ी हूं। फाइटिंग समुदाय या क्राउड भी फीमेल फाइटर्स को अधिक तवज्जो नहीं देता था। हमारी फाइट्स को शो की शुरुआत या मेन इवेंट के बाद करवाया जाता था।
“मुझे खुशी है कि ONE में पुरुष और महिला फाइटर्स को एक ही नजरिए से देखा जाता है। परिस्थितियों में सुधार होने पर खुशी मिलती है। मैंने अपने करियर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा है।”