ONE: BAD BLOOD के लीड कार्ड में डेलेनी ने इतिहास रचा, जॉयनसन और लिन की बड़ी जीत
ONE: BAD BLOOD के लीड कार्ड में कई फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया।
शुक्रवार, 11 फरवरी को हुई पहली 4 मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट्स में स्ट्राइकिंग, रेसलिंग और ग्रैपलिंग सभी चीज़ें देखने को मिलीं।
यहां जानिए सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए शो के लीड कार्ड में क्या-क्या हुआ।
जॉयनसन ने स्ट्राइकिंग की मदद से कुन्हा को मात दी
डस्टिन जॉयसन 3 राउंड तक चले जबरदस्त मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर ह्यूगो “सिल्वरबैक” कुन्हा को हराने वाले पहले एथलीट बने हैं।
हालांकि, कुन्हा ने शुरुआत अच्छी की और पहले राउंड में अपने रेसलिंग गेम की मदद से टॉप कंट्रोल हासिल किया। मगर कनाडाई स्टार जैसे ही स्टैंड-अप गेम में वापस आए, तभी उन्होंने प्रभावशाली पंचों की मदद से “सिल्वरबैक” पर बढ़त बनाई।
जॉयनसन ने अपने विरोधी पर दमदार जैब्स और स्ट्रेट हैंड लगाने जारी रखे। वो अपने प्रतिद्वंदी के पंचों से बचने में सफल होकर स्कोरकार्ड्स में बढ़त बना रहे थे। इसी रणनीति के चलते उन्होंने विभाजित निर्णय से जीत हासिल की और ये उनकी ONE Championship में पहली जीत रही।
लिन हेचीन ने गुयेन को हराया
ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट ने चीनी स्टार “MMA सिस्टर” लिन हेचीन की 11 मैचों की विनिंग स्ट्रीक का अंत किया था, लेकिन अब उन्होंने बी “किलर बी” गुयेन को हराकर जीत की लय वापस हासिल कर ली है। सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर लिन ने दिखाया है कि वो विमेंस एटमवेट डिविजन की टॉप कंटेंडर्स को कड़ी चुनौती देने में सक्षम हैं।
3 राउंड तक चले इस मैच में “MMA सिस्टर” ने अपनी बॉक्सिंग की मदद से गुयेन को लॉन्ग रेंज शॉट्स से क्षति पहुंचाई। उन्होंने प्रभावशाली जैब और स्ट्रेट लेफ्ट्स लगाते हुए “किलर बी” पर अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी।
हालांकि, फैन फेवरेट गुयेन ने जवाबी हमला करने की कोशिश की, लेकिन लंबाई कम होने की वजह से उनके पंच चीनी फाइटर को ज्यादा क्षति नहीं पहुंचा पाए। मैच का सबसे महत्वपूर्ण लम्हा दूसरे राउंड में आया, जब वियतनामी-अमेरिकी स्टार ने एकसाथ कई स्ट्राइक्स लगाने की कोशिश की, लेकिन लिन ने जवाबी हमला करते हुए कई खतरनाक शॉट्स लगाए।
डेलेनी ने अपने डेब्यू में रिकॉर्ड बनाया
ओडी “द विटनेस” डेलेनी का ONE डेब्यू उनके लिए यादगार बना, जिसमें उन्होंने थॉमस “द लास्ट वाइकिंग” नार्मो को केवल 66 सेकंड में फिनिश कर दिया।
ये ONE Championship के हेवीवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स डिविजन के इतिहास का सबसे तेज सबमिशन रहा और इस जीत के साथ अमेरिकी एथलीट का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है।
नार्मो ने पहले बॉडी पर किक लगाई, लेकिन अमेरिकी रेसलर ने उसे पकड़कर अपने विरोधी को नीचे गिरा दिया।
इस बीच डेलेनी ने नॉर्वे के एथलीट के दाएं हाथ को जकड़कर कई पंच और एल्बो स्ट्राइक्स लगाईं। उसके बाद उन्होंने बाएं हाथ को अपना टारगेट बनाया, जहां उन्होंने हैमरलॉक लगाया और अत्यधिक दबाव के चलते नार्मो को टैप आउट करना पड़ा।
सुनौटो vs. टियाल थैंग मैच नो कॉन्टेस्ट करार दिया गया
ONE: BAD BLOOD की शुरुआत “द टर्मिनेटर” सुनौटो और आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग के साथी “द ड्रैगन लेग” टियाल थैंग के बीच बेंटमवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट से हुई। दुर्भाग्यवश, इस बाउट को नो कॉन्टेस्ट करार दिया गया।
फाइट में जितना भी एक्शन हुआ, उसमें दोनों ने एक-दूसरे पर कई स्ट्राइक्स लगाईं और इस बीच सुनौटो के टेकडाउन के प्रयास विफल रहे। वहीं क्लिंच गेम में टियाल थैंग ने अपने विरोधी के मिडसेक्शन पर खतरनाक नी स्ट्राइक्स लगाईं, लेकिन उनमें से 2 स्ट्राइक्स पेट के निचले हिस्से पर जाकर लैंड हुईं।
उनमें से पहले घुटने के वार के लिए “द ड्रैगन लेग” को रेफरी ने चेतावनी दी। वहीं दूसरी वार के लैंड होने के बाद सुनौटो फाइट को जारी रखने में असमर्थ दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें: ONE: BAD BLOOD – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स