डिमिट्रियस जॉनसन ने की रीस मैकलेरन की सराहना, फ्लाइवेट डिविजन के भविष्य को लेकर हैं उत्साहित
5वीं रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन शायद अपने 24 फाइट के करियर का सबसे बेहतरीन मुकाबला करके आए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई BJJ ब्लैक बेल्ट एथलीट ने विंडसन रामोस को ONE 162 में पूरे दो राउंड तक ताकतवर स्ट्राइक्स से पछाड़ दिया, जिसके चलते ब्राजीलियाई फाइटर को अंतिम राउंड से पहले ही हार माननी पड़ी।
उनके इस शानदार प्रदर्शन पर काफी सारे लोगों की नजरें पड़ी हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मैकलेरन ने अपने मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स गेम में नई चीजों का प्रदर्शन करना जारी रखा।
विशेष रूप से ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन और MMA दिग्गज डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए।
डिविजन के किंग ने इसके बाद “लाइटनिंग” के विकास पर बात की और हाल ही में रिटायर हुए मॉय थाई आइकॉन जॉन वेन पार के ऑस्ट्रेलिया वापस आने पर उनकी निगरानी में काम करने पर उनको श्रेय दिया।
“रीस मैकलेरन जैसे पूरे मुकाबले में हावी रहे थे। वो एक महान एथलीट हैं। वो ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में थे और मौजूदा #2 रैंक के कंटेंडर काइरत अख्मेतोव के खिलाफ हार गए थे, लेकिन उनकी स्ट्राइकिंग कमाल की थी।
“कहने का मतलब ये है कि मुझे लगता है अगर आप कुछ करने के लिए पर्याप्त समय बिताते हैं और जॉन वेन पार के साथ काम करते हैं, जो कि स्ट्राइकिंग के सूरमा रहे हैं, तो आप और बेहतर होते जाएंगे। यही कारण है कि वो शानदार लग रहे थे।”
जैसा कि जॉनसन ने ध्यान से देखा कि मैकलेरन की ONE 162 में जीत इसलिए खास थी क्योंकि उन्होंने इसे बहुत खास तरीके से हासिल किया था। एक खतरनाक ग्रैपलर और सबमिशन हंटर के रूप में पहचाने जाने के बावजूद मैकलेरन ने रामोस पर पूरी तरह से अपना दबदबा बनाए रखा।
अब दो सीधे मुकाबलों में विजेता वाले एथलीट “लाइटनिंग” ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन और अन्य फ्लाइवेट कंटेंडर को सकते में डाल दिया है।
जहां तक “माइटी माउस” की बात है तो उन्होंने इंतजार में बैठे कंटेंडर पर पैनी नजरें जमा रखी हैं। वो एक ऐसा ग्रुप है, जिसमें प्रतिद्वंदी एड्रियानो मोरेस और पूर्व टाइटल होल्डर अख्मेतोव भी शामिल हैं। इसके अलावा आने वाले समय में जो भी चुनौतियां आएंगी, वो उन्हें पूरी तरह से स्वीकार करेंगे।
जॉनसन ने कहा:
“जाहिर है कि सभी डिविजन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि सबसे बड़ी बात ये है कि डिविजन में नए चेहरों का सामने आना हमेशा अच्छा माना जाता है। मुझे उम्मीद है कि इस तरह से चीजें बढ़ना जारी रहेंगी।”
डिमिट्रियस जॉनसन ने जो रोगन को दिया एक खास इंटरव्यू
उत्तर अमेरिका और एशिया में 13 फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल्स के साथ डिमिट्रियस जॉनसन को MMA का महानतम एथलीट माना जाता है।
वो हाल ही में एड्रियानो मोरेस को फिनिश करके ONE Fight Night 1 में ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन बने और अप्रैल 2021 में आश्चर्यजनक रूप से आई अपनी नॉकआउट हार का बदला ले लिया।
अब वो ONE में अपने पहले वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में “माइटी माउस” “द जो रोगन एक्सपीरियंस” पोडकास्ट में एक गेस्ट के रूप में शामिल हुए।
लगभग तीन घंटे तक उन्होंने रोगन से कई मुद्दों पर बात की, जिसमें ONE Championship में उनका अगला कदम, मोरेस से हारने के बाद उनका नया माइंडसेट, मॉय थाई सुपरस्टार रोडटंग जित्मुआंगनोन के साथ उनकी स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट जैसी और भी बहुत कुछ चीजें शामिल रहीं।
बाद में जॉनसन ने अपने इंटरव्यू के बारे में खासतौर से बात की:
“जो रोगन के साथ समय बिताना हमेशा अच्छा रहता है और ऐसा करे काफी लंबा समय हो भी गया था। ऐसे में काफी मजा आया! “