डिमिट्रियस जॉनसन ने एड्रियानो मोरेस के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल ट्राइलॉजी बाउट के लिए ट्रेनिंग कैम्प के बारे में बताया
डिमिट्रियस जॉनसन 6 मई, 2023 को अपने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल डिफेंस के लिए कुछ चुनिंदा चीज़ों पर ध्यान दे रहे हैं।
अमेरिका के कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होने वाले ONE Fight Night 10 में “माइटी माउस” का सामना ट्राइलॉजी बाउट में ब्राजीलियाई स्टार एड्रियानो मोरेस से होगा।
ये एक ऐतिहासिक इवेंट होगा क्योंकि ONE पहली बार अमेरिकी धरती पर कदम रख रहा होगा, लेकिन कोलोराडो देश के सबसे ठंडे इलाकों में से एक है इसलिए जॉनसन सोच रहे हैं कि वो इस स्थिति से कैसे निजात पाएंगे।
वहीं MMA लैजेंड को करीब 6800 फीट की ऊंचाई पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपना बेस्ट प्लान तैयार करना होगा।
उन्होंने बताया:
“मुझे तय करना है कि मेरा वहां जल्दी जाना सही रहेगा या नहीं। मैंने कोलोराडो में पहले भी फाइट की है, लेकिन तब मेरी उम्र कम थी।
“मैं ट्रेनिंग के लिए एरिज़ोना जा रहा हूं, जहां हेनरी सेहुडो के साथ ट्रेनिंग करूंगा। मैं उसके बाद 2 या 3 हफ्तों तक अपनी पत्नी के साथ चर्चा करूंगा और देखते हैं इससे कोई मदद मिल पाती है या नहीं।”
ठंडे इलाके में ट्रेनिंग करना जॉनसन को फायदा पहुंचा सकता है, लेकिन वो एक एथलीट होने के साथ-साथ एक पिता भी हैं, जिन्हें अपने बच्चों की जरूरतों को पूरा करना है।
वो अगर पहाड़ी इलाकों में ट्रेनिंग के लिए ज्यादा समय नहीं भी निकाल पाए तो भी “माइटी माउस” का मानना है कि उनका अनुभव उन्हें किसी भी परिस्थिति से निपटने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा:
“अब 36 साल की उम्र में मैं जान गया हूं कि किस तरह फाइट करनी है और कब किस तरह का अटैक करना है।
“मैं अभी उस स्थिति से निपटने के तरीके ढूंढ रहा हूं, लेकिन ज्यादा परेशान नहीं हूं। मैं बहुत कड़ी मेहनत करने के बाद ही सर्कल में उतरूंगा।”
जॉनसन को मोरेस से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
शारीरिक रूप से तैयार रहना डिमिट्रियस जॉनसन के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि उन्हें अपनी शानदार कंडीशनिंग के लिए जाना जाता है, लेकिन ये ही बढ़त बनाने का एकमात्र जरिया नहीं होगा।
“माइटी माउस” को ये भी सुनिश्चित करना होगा कि वो मानसिक तौर पर भी एड्रियानो मोरेस पर बढ़त बनाएं।
दोनों अभी तक एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुके हैं, जहां एक बार मोरेस ने पहले राउंड में नॉकआउट जीत दर्ज की और जॉनसन ने रीमैच में बदला पूरा किया। अमेरिकी लैजेंड मानते हैं कि उनके विरोधी पिछली हार से सबक जरूर लेंगे।
उन्होंने कहा:
“आप जेहे युस्ताकियो और काइरत अख्मेतोव को देखिए, मोरेस इस तरह की स्थिति से पहले भी गुजर चुके हैं। उन्होंने बेल्ट हारी और उसके बाद उसे जीता भी और आमतौर पर वो बेल्ट को दोबारा जीतकर ही दम लेते हैं।
“वो ऐसी परिस्थिति में पहले भी रहे हैं और फिलहाल मेरा ध्यान इसी बात पर है।”
ऐसी अधिक चीज़ें नहीं हैं जो जॉनसन को परेशान कर रही हैं। वो महान MMA एथलीट हैं और अपने करियर में हर तरह की परिस्थितियों से गुजर चुके हैं इसलिए वो मोरेस को हराकर इस प्रतिद्वंदिता में बढ़त बनाने की काबिलियत रखते हैं।
“माइटी माउस” को उम्मीद है कि ब्राजीलियाई एथलीट पहले से बेहतर तैयारी के साथ आएंगे, लेकिन उन्हें अपनी स्किल्स पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा:
“मेरा गेम प्लान सर्कल में आकर केवल फाइट करना होगा। मैं पिछले मैच की तरह उन्हें फिनिश करना चाहता हूं।”