जॉन लिनेकर vs. फैब्रिसियो एंड्राडे के बीच हुए ड्रामे पर डिमिट्रियस जॉनसन ने साझा किए अपने विचार
इस महीने फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे और जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर के बीच हुए हाई-प्रोफाइल मुकाबले पर डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन ने करीब से नजरें जमाई हुई थीं।
इन दोनों ब्राजीलियाई एथलीट्स का सामना ONE Fight Night 3 के मेन इवेंट में हुआ था, जिसमें एंड्राडे का “हैंड्स ऑफ स्टोन” को ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देना तय हुआ था। हालांकि, इस मुकाबले के दौरान चीजें वैसी नहीं रहीं, जैसी योजना बनाई गई थी।
पहले काफी करीबी अंतर से वेट मिस करने के चलते लिनेकर से बेल्ट वापस ले ली गई और फिर जब एक्शन शुरू हुआ तो एंड्राडे से गलती से लगी लो ब्लो के चलते मुकाबले को नो कॉन्टेस्ट घोषित कर दिया गया क्योंकि “हैंड्स ऑफ स्टोन” मुकाबला जारी रखने में असमर्थ साबित हुए थे।
लिनेकर के लिए ये मुसीबतों से भरा हुआ सप्ताह रहा। उन्हें अपना वर्ल्ड टाइटल छोड़ना पड़ा, एंड्राडे के साथ अपनी फीस के एक हिस्से को साझा करना पड़ा और फिर बेहद दर्द के साथ सर्कल छोड़ना पड़ा।
इस दौरान वेट मिस करना भले ही सबसे बड़ी बात रही हो, लेकिन जॉनसन इस बारे में ज्यादा चीजों की तरफ ध्यान नहीं देना चाहते हैं।
इसकी बजाय MMA के महानतम फाइटर इस स्थिति को लिनेकर के पूर्व शानदार ONE Championship मुकाबलों के बाद की बदकिस्मती के तौर पर देखते हैं।
“माइटी माउस” ने कहा:
“मैं इसे विवाद के तौर पर नहीं देखता हूं। मेरा मतलब है कि उनका वजन पहले 125 और 135 पाउंड था और अब वो 145 पाउंड पर आ गए हैं। ये खेल का हिस्सा है। ऐसा होना काफी मुश्किल लगता है, लेकिन इसके चलते फैब्रिसियो को कुछ पैसे ज्यादा मिल गए।”
ऐसे में जॉनसन के लिए फाइट के बारे में बात करना सबसे अहम था। खासकर, चैलेंजर की परफॉर्मेंस के बारे में।
पिछले महीने “माइटी माउस” ने एंड्राडे की जमकर तारीफ की थी और वो चीजें लिनेकर के खिलाफ सही साबित हुईं, जब उभरता हुआ सितारा मुकाबले में ज्यादातर समय तक हावी रहा।
हालांकि, एक गलती से लगी नी के चलते मुकाबले को नो-कॉन्टेस्ट घोषित कर दिया गया और “वंडर बॉय” को खाली पड़ी बेल्ट पर कब्जा जमाने से वंचित रहना पड़ा, लेकिन उनकी स्ट्राइकिंग से ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन काफी प्रभावित नजर आए।
जॉनसन ने कहा:
“जाहिर है कि फाइट में स्ट्राइकिंग आगे पीछे होती रही, लेकिन इस दौरान फैब्रिसियो एंड्राडे ने ज्यादातर बाजी मारी और जॉन लिनेकर को दबाव में डालते हुए पछाड़ दिया।
“मुझे लगता है कि जो चीज फैब्रिसियो के पक्ष में जाती दिखी, वो जॉन के मुकाबले उनकी लंबाई थी इसलिए उनको पहुंच का अच्छा-खासा फायदा मिला था।”
जॉन लिनेकर के साथ संभावित मुकाबले को लेकर डिमिट्रियस जॉनसन की सोच अलग
डिमिट्रियस जॉनसन और जॉन लिनेकर अपने समय से उत्तर अमेरिका में मुकाबला करते आए हैं, लेकिन उन्होंने कभी एक-दूसरे से मुकाबला नहीं हो पाया।
अगर लिनेकर की बात करें तो उन्होंने सुझाव दिया था कि वो ONE Championship सर्कल में उनसे मुकाबला कर सकते हैं, लेकिन “माइटी माउस” की ऐसा करने की कोई खास इच्छा नहीं है।
वहीं, अगर मैचमेकर फाइट के लिए कॉल करते हैं तो वो इस प्रस्ताव से मना भी नहीं करेंगे।
जॉनसन ने कहा:
“मैंने प्रशंसकों से ये नहीं सुना है कि वो हमें मुकाबला करते देखना चाहते हैं। मुझे लगता है कि सबसे बड़ी बात ये है कि जब वो 125 पाउंड के वेट पर मुकाबला करते थे तो उन्हें वो वेट बनाए रखने में मुश्किल होती थी। मैंने ज्यादातर यही सुना है।
“मैं अपना जीवन यापन करने के लिए फाइट करता हूं इसलिए अगर ऐसा होना होगा तो मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा। मैं जॉन लिनेकर से फाइट किए बिना अपना पूरा करियर चला सकता हूं और मुझे लगता है कि इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”