डिमिट्रियस जॉनसन ने स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट में रोडटंग को लाजवाब सबमिशन मूव लगाकर हराया
डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन ने शनिवार, 26 मार्च को ONE X में हुई स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट को उस अंदाज में जीता है, जिसकी कई अन्य एथलीट्स कामना करते हैं। उन्होंने पहले राउंड में रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन के मॉय थाई गेम से बचते हुए दूसरे राउंड में सबमिशन से जीत हासिल की।
जॉनसन के लिए चुनौती आसान नहीं थी क्योंकि पहले 3 मिनट में नियम उनके पक्ष में नहीं थे, लेकिन 35 वर्षीय एथलीट ने अपने गेम प्लान पर परफेक्ट तरीके से अमल किया।
ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने जॉनसन के करीब जाकर लेग किक्स लगाईं और कई दमदार स्ट्राइक्स लगाते हुए अमेरिकी स्टार की बॉडी और ठोड़ी की मजबूती को परखा। “माइटी माउस” रिंग में डटे रहे और बेबाकी से काउंटर अटैक किया।
जॉनसन ने रोडटंग के डिफेंस को चीरते हुए उनकी बॉडी और सिर पर प्रभावशाली शॉट्स लगाए और पहले राउंड के अंतिम क्षणों में उन्होंने स्ट्रेट-क्रॉस कॉम्बिनेशन लगाकर थाई एथलीट को झकझोर दिया था।
अमेरिकी MMA लैजेंड ने फैंस से वादा किया था कि वो “द आयरन मैन” को मॉय थाई राउंड्स में कड़ी टक्कर देंगे और उन्होंने शनिवार को दुनिया के सबसे खतरनाक स्टैंड-अप फाइटर्स में से एक के खिलाफ ऐसा करके भी दिखाया।
दूसरे राउंड में 12 बार के फ्लाइवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन जॉनसन ने अपने विरोधी को खतरनाक MMA गेम से वाकिफ करवाया और उन्हें इस स्पेशल रूल्स सुपर-फाइट का अंत करने में ज्यादा देर नहीं लगी।
अमेरिकी एथलीट का अनुभव 24 वर्षीय मॉय थाई सुपरस्टार पर भारी पड़ने लगा था। जॉनसन ने लेग किक लगाई और अपनी बॉडी को झुकाते हुए टेकडाउन स्कोर किया।
उन्होंने रोडटंग की बैक को निशाना बनाकर फाइट को फिनिश करने का प्रयास किया। जॉनसन ने अपने हाथों से थाई एथलीट की गर्दन को जकड़ते हुए उन्हें नीचे गिरा दिया और अपने चोक से अत्यधिक दबाव बनाया।
उस पोजिशन में रहते थाई स्टार के लिए कुछ कर पाना मुश्किल था इसलिए रेफरी ने दूसरे राउंड में 2:13 मिनट पर “माइटी माउस” को रीयर-नेकेड चोक से जीता हुआ घोषित किया।
ये भी पढ़ें: ONE X – सभी फाइट्स के रिजल्ट्स और हाइलाइट्स