डिमिट्रियस जॉनसन ने ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट में एड्रियानो मोरेस को हराया
डिमिट्रियस जॉनसन ने ONE Fight Night 10 के मेन इवेंट में दिखाया कि उन्हें क्यों महानतम MMA एथलीट का दर्जा प्राप्त है।
शनिवार, 6 मई को कोलोराडो के 1stBank सेंटर में हुए ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन ने एड्रियानो मोरेस की ओर से आ रहे हर एक खतरे से पार पाते हुए अपने टाइटल को डिफेंड किया।
पिछले साल “माइटी माउस” ने रीमैच में नी स्ट्राइक की मदद से वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था, उन्होंने इस बार सब्र से काम लिया। हालांकि उन्हें क्लिंच गेम में सफलता मिल रही थी, लेकिन मोरेस ने भी हार नहीं मानी और क्लोज़ रेंज में रहकर ओवर हुक्स लगाने की कोशिश करते रहे।
दूसरे राउंड में दोनों फ्लाइवेट एथलीट्स ने पहले से अधिक आक्रामक रुख अपनाया। एक तरफ जॉनसन ने ब्राजीलियाई एथलीट की बॉडी को निशाना बनाया, वहीं मोरेस के एक लेफ्ट हुक ने 13 बार के MMA वर्ल्ड चैंपियन को झकझोर दिया था।
AMC Pankration और Evolve MMA टीम के प्रतिनिधि जानते थे कि वो “मिकीन्यो” के करीब रहकर ही जीत प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए दूसरे और तीसरे राउंड में 36 वर्षीय एथलीट ने जैब्स लगाते हुए क्लिंच करने का प्रयास किया। जॉनसन ने अपने विरोधी को सर्कल वॉल की तरफ धकेला, जहां उन्होंने नी और एल्बो स्ट्राइक्स भी लगाईं।
वहीं पांचवें राउंड में “माइटी माउस” ने दोबारा आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन मोरेस ने भी कुछ मौकों पर सफलता पाई। वहीं एक मौके पर उनकी स्पिनिंग किक और ठोड़ी पर नी स्ट्राइक मिस हो गई थी।
#1 रैंक के कंटेंडर की ओर से ज्यादा आक्रामकता नहीं देखने को मिली इसलिए जॉनसन ने मोरेस के करीब आकर क्लिंच गेम को डोमिनेट किया। उन्होंने एल्बो और नी स्ट्राइक्स के दम पर बढ़त बनाई।
25 मिनट के जबरदस्त एक्शन के बाद जॉनसन ने सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया।
इस जीत से “माइटी माउस” का रिकॉर्ड 25-4 का हो गया है और अब वो रिटायर नहीं हुए तो अगले मैच में उन्हें #2 रैंक के कंटेंडर काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना पड़ेगा, जिन्होंने इसी इवेंट में रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर मौजूद रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन को हराया है।