डेनिस ज़ाम्बोआंगा ने केवल 88 सेकंड में वट्सापिन्या केउखोंग को हराया
अगर किसी को डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा के विमेंस एटमवेट डिविजन की टॉप रैंक कंटेंडर बनने और ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ टाइटल शॉट मिलने पर संदेह था, तो वो संदेह 28 अगस्त को पूरी तरह मिट गया है।
#1-रैंक की एटमवेट कंटेंडर को बैंकॉक में हुए ONE: A NEW BREED के मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मैच में वट्सापिन्या “ड्रीम गर्ल” केउखोंग के खिलाफ ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और पहले ही राउंड में सबमिशन के जरिए जीत दर्ज की।
शुरुआत से ही 23 वर्षीय फिलीपीना एथलीट अपनी प्रतिद्वंदी से कहीं अधिक बेहतर स्थिति में नजर आ रही थीं।
उन्होंने अपनी रीच (पहुंच) का फायदा उठाते हुए केउखोंग को कई दमदार पंच लगाए। कुछ और पंच लगाने के बाद ज़ाम्बोआंगा ने क्लिंचिंग की राह चुनी और जोरदार तरीके से नी-स्ट्राइक्स को लैंड कराया, जिससे उनकी प्रतिद्वंदी की बॉडी को खूब क्षति पहुंची।
“द मेनेस” ने केउखोंग को टेकडाउन किया, साइड कंट्रोल प्राप्त किया और “ड्रीम गर्ल” के बाएं हाथ पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सबमिशन लगाने की शुरुआत की। उनकी ये रणनीति कारगर साबित हुई और अमेरिकाना लगाते हुए पहले राउंड में 1 मिनट और 28 सेकंड के बाद ही थाई एथलीट को टैप-आउट करने पर मजबूर किया।
इस जीत ने एक तरफ ज़ाम्बोआंगा को ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट दिला दिया है। वहीं उनके बड़े भाई और कोच ड्रेक्स की जीत ने भी इस इवेंट को डेनिस के लिए यादगार बनाया। ड्रेक्स, जिन्होंने डेचादिन सोर्नसिरीसुफाथिन को रीयर-नेकेड चोक लगाकर हराया है।
ज़ाम्बोआंगा ने कहा, “इस मैच में जीत हासिल कर मैं बहुत खुश महसूस कर रही हूं क्योंकि मेरे भाई भी इसी कार्ड का हिस्सा थे और उन्होंने भी जीत दर्ज करने में सफलता पाई। इसलिए मेरी खुशी दोगुनी हो गई है।”
इस सबमिशन जीत के साथ डेनिस का रिकॉर्ड 8-0 का हो गया है, वहीं उनका ONE रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है। इस बात में भी कोई संदेह नहीं कि आखिर फरवरी में ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग ने उन्हें ली के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल शॉट क्यों दिया था।
ये भी पढ़ें: ONE: A NEW BREED – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, स्टैम्प vs रोड्रीगेज़