हैम सिओ ही के खिलाफ स्टैम्प फेयरटेक्स की नॉकआउट जीत की उम्मीद कर रही हैं डेनिस ज़ाम्बोआंगा
30 सितंबर को डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा भी दुनिया में मौजूद अन्य फैंस की तरह ONE Fight Night 14 के मेन इवेंट पर करीब से नजर बनाए रखेंगी।
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले मेन इवेंट मुकाबले में पूर्व 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स का सामना दक्षिण कोरियाई एथलीट हैम सिओ ही से होगा, जिसमें ONE अंतरिम एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियनशिप दांव पर लगी होगी।
ज़ाम्बोआंगा की इस हाई-प्रोफाइल मैच में खास दिलचस्पी बनी होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि #3 रैंक की एटमवेट MMA कंटेंडर जानती हैं कि वो चैंपियन की अगली चैलेंजर बन सकती हैं।
एक तरफ फिलीपीना एथलीट वर्ल्ड चैंपियनशिप के बारे में सोच रही होंगी, लेकिन दूसरी ओर वो स्टैम्प की अच्छी दोस्त हैं। दोनों एकसाथ ट्रेनिंग करती हैं, जिससे ज़ाम्बोआंगा ने स्टैम्प के अगले मैच पर अहम राय दी है।
उन्होंने थाई सुपरस्टार के बारे में onefc.com के साथ चर्चा की, जो 3-स्पोर्ट क्वीन बनकर इतिहास रचना चाहती हैं:
“स्टैम्प के साथ ट्रेनिंग करना मस्ती भरा होता है। वो खेलती रहती हैं, लेकिन जब समय फाइटिंग का आता है तब वो बहुत गंभीर हो जाती हैं। ट्रेनिंग कैम्प में स्टैम्प एक बीस्ट से कम नहीं होतीं। वो कड़ी मेहनत करती हैं और सब बातों को गंभीरता से लेती हैं। फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर अक्सर मस्ती करते देखते हैं, लेकिन उनका ध्यान हमेशा अपने लक्ष्य पर केंद्रित होता है।”
ज़ाम्बोआंगा ने स्टैम्प के प्रतिबद्ध स्वरूप को अपनी आंखों से देखा है इसलिए फिलीपीना एथलीट मानती हैं कि जीत उनकी ट्रेनिंग पार्टनर को ही मिलेगी।
हालांकि Fairtex टीम की प्रतिनिधि को अपनी खतरनाक स्ट्राइकिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है, जिन्होंने उन्हें ONE विमेंस एटमवेट और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। मगर “द मेनेस” का मानना है कि इस बार स्टैम्प एक संपन्न मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के रूप में नजर आएंगी।
दूसरी ओर ज़ाम्बोआंगा को स्टैम्प की अगली प्रतिद्वंदी हैम के खिलाफ 2 बार हार मिल चुकी है। इसके बावजूद फिलीपींस की एथलीट ने दक्षिण कोरियाई फाइटर के ज्ञान और एथलेटिक एबिलिटी की तारीफ की है:
“मेरे हिसाब से स्टैम्प को जीत मिलेगी क्योंकि एक मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के तौर पर वो बेहतर बन चुकी हैं। उनकी आक्रामकता के आगे हैम की एक न चलेगी। हैम अपनी प्रतिद्वंदी के गेम को परखने में माहिर हैं। वो स्टाइल को परखते हुए उसी हिसाब से अपनी रणनीति में बदलाव कर लेती हैं और शारीरिक रूप से बहुत तगड़ी भी हैं।”
ज़ाम्बोआंगा को उम्मीद है कि आगामी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच थाई एथलीट की प्रभावशाली किक्स के कारण नॉकआउट से समाप्त होने वाला है।
उन्होंने कहा:
“मैं स्टैम्प फेयरटेक्स को बॉडी शॉट लगाकर नॉकआउट से जीतता देख पा रही हूं। मैंने ट्रेनिंग में स्टैम्प की बॉडी किक्स का प्रभाव झेला है, जिसमें जबरदस्त नॉकआउट पावर है। मैं जानती हूं कि उन किक्स का प्रभाव झेल पाना आसान नहीं है।”
ज़ाम्बोआंगा ने ONE Fight Night 14 के मेन इवेंट के विजेता को ललकारा – ‘मैं टाइटल शॉट की हकदार हूं’
डेनिस ज़ाम्बोआंगा चाहे स्टैम्प फेयरटेक्स की अच्छी दोस्त हों, लेकिन वो उनके खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की चुनौती से पीछे नहीं हटेंगी।
वहीं अगर 30 सितंबर को हैम विजयी रहीं, तब भी “द मेनेस” को उनके साथ ट्रायलॉजी फाइट करने से कोई दिक्कत नहीं होगी।
ज़ाम्बोआंगा इससे पहले डिविजन में #1 रैंक की कंटेंडर रह चुकी हैं और पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। वो मानती हैं कि अगले मैच में उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा:
“मुझे पहले भी टाइटल शॉट मिलना था, जो मेरे हाथों में आते-आते रह गया। उसके बाद काफी कुछ बदल चुका है, लेकिन मुझे लगता है कि मैं टाइटल शॉट की हकदार हूं। मैं एटमवेट रैंकिंग्स में तीसरे स्थान पर हूं इसलिए यहां जीत चाहे जिसे भी मिले, मैं चैंपियन को चैलेंज करना डिज़र्व करती हूं।”