डेनिस ज़ाम्बोआंगा ONE Fight Night 27 में अंतरिम वर्ल्ड टाइटल जीतकर उत्साहित – ‘मेरे पास शब्द नहीं हैं’
पिछले शनिवार, 11 जनवरी को डेनिस “द मेनेस” ज़ाम्बोआंगा ने फिलीपींस की पहली महिला वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास रचा, जब उन्होंने ONE Fight Night 27: Tang vs. Abdullaev में एल्योना रसोहायना को हराकर ONE अंतरिम विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड टाइटल जीता।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में ज़ाम्बोआंगा ने शानदार खेल दिखाया।
“द मेनेस” ने विकसित हुए बॉक्सिंग अटैक का परिचय देने के साथ-साथ टॉप कंट्रोल और घातक ग्राउंड-एंड-पाउंड के चलते दूसरे राउंड में स्टॉपेज से जीत दर्ज की।
नई अंतरिम MMA चैंपियन बनने के बाद उन्होंने onefc.com से बात करते हुए बताया:
“इस फाइट के लिए मैं अपनी स्ट्राइकिंग के साथ-साथ टॉप गेम और ग्रैपलिंग स्किल्स को लेकर आश्वस्त थी। ये मेरे करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक था।”
इस जीत के बाद ज़ाम्बोआंगा ने मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स, जो इवेंट के दौरान मौजूद थीं, के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच तय कर लिया है।
ONE वर्ल्ड टाइटल जीतने के बाद ज़ाम्बोआंगा की लोकप्रियता में यकीनन इजाफा हुआ है और उन्होंने इस बारे में कहा:
“मेरे पास शब्द नहीं हैं। अभी तक मुझे यकीनन नहीं हो रहा है कि मैं बेल्ट जीत गई और चैंपियन हूं। ये बात धीरे-धीरे समझ आ रही है।”
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में नौ बाउट्स का हिस्सा बनने के बाद फिलीपीना स्टार ने गोल्डन बेल्ट जीतने के अपने सपने को साकार कर लिया है।
27 वर्षीय सुपरस्टार इसके लिए अपने परिवार, दोस्तों और फैंस को धन्यवाद करती हैं:
“मैं उन सभी फैंस का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया। आपका समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसके लिए अपने परिवार का भी, जो मुझे देखने और समर्थन के लिए बैंकॉक आए, का धन्यवाद करती हूं।”
ज़ाम्बोआंगा अमेरिका में फाइट करना पसंद करेंगी
ONE Fight Night 27 में एल्योना रसोहायना को हराने के बाद डेनिस ज़ाम्बोआंगा की अगली चुनौती स्टैम्प फेयरटेक्स हैं।
इन दोनों का सामना पिछले साल होना था, लेकिन घुटने की चोट के चलते थाई मेगास्टार को पीछे हटना पड़ा। अब वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन मैच के लिए स्टेज तैयार है।
ज़ाम्बोआंगा का ये भी कहना है कि अगर स्टैम्प समय से वापसी नहीं कर पाईं तो वो किसी दूसरी कंटेंडर से फाइट के लिए भी तैयार हैं:
“(मेरी अगली फाइट) ONE Championship पर निर्भर है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि इस मैच से मुझे चोट लगी है, लेकिन ये ONE Championship के ऊपर है।”
भले ही मैच स्टैम्प के खिलाफ हो या फिर किसी दूसरी एटमवेट MMA फाइटर के, ज़ाम्बोआंगा का ONE में अगला मैच कोई भी मिस नहीं करना चाहेगा।
संगठन ने 2025 में अमेरिका में दो इवेंट्स की घोषणा की हुई है और “द मेनेस” का कहना है कि वो अमेरिका में फाइट कर बहुत उत्साहित होंगी:
“यकीनन, मैं अमेरिका में फाइट कर धन्य होऊंगी क्योंकि मैं वहां कभी गई नहीं हूं। ये शानदार होगा।”