वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के दबाव के बावजूद मागोमेद अब्दुलकादिरोव को हराने के लिए पूरी तरह आश्वस्त हैं टाय रुओटोलो
टाय रुओटोलो लंबे समय से ONE Championship में टाइटल मैच का इंतजार कर रहे थे और अब वो घड़ी आ गई है।
4 नवंबर को 20 वर्षीय ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) सुपरस्टार का सामना ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade के को-मेन इवेंट में पहले ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए रूसी ग्रैपलर मागोमेद अब्दुलकादिरोव से होगा।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के मशहूर लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले मैच को जीतकर रुओटोलो अपने जुड़वा भाई केड रुओटोलो की तरह चैंपियन बन जाएंगे, जिन्होंने खुद को दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर्स में शुमार किया है।
कैलिफोर्निया निवासी के पास इतिहास रचने का मौका है और मानते हैं कि वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“आप (दबाव के बारे में) सोचते ही हैं। ये बात मेरे दिमाग में कभी-कभी आ ही जाती है और मेरा मानना है कि सब अलग-अलग होते हैं।
“लेकिन मैं मानता हूं कि ये मेरा काम है कि इसे ब्लॉक करूं और सामने वाले काम पर फोकस करूं। क्योंकि मैं टाइटल के लिए फाइट नहीं कर रहा हूं। मैं मागोमेद से फाइट कर रहा हूं।”
रुओटोलो अपने प्रतिद्वंदी अब्दुलकादिरोव को कम नहीं आंक रहे हैं।
आखिरकार, 32 वर्षीय दागेस्तानी स्टार एक मशहूर यूरोपियन ADCC ग्रैपलिंग चैंपियन हैं, जिनके स्टाइल से पार पाना आसान नहीं होता।
इसलिए अमेरिकी एथलीट का ध्यान सिर्फ इस बात पर है कि जीत हासिल की जाए ना कि वर्ल्ड टाइटल कैसे जीता जाए:
“आखिर में, मेरा पूरा ध्यान इसी बात पर लगा हुआ है। मैं रात को मागोमेद के बारे में सोच रहा हूं कि कैसे उन्हें हराऊंगा।”
फिर भी रुओटोलो का मानना है कि वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग डिविजन का पहला खिताब शामिल होने की वजह से मैच काफी दिलचस्प हो गया है।
लेकिन इतिहास के सबसे युवा IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड चैंपियन और सबसे युवा ADCC वर्ल्ड चैंपियन के जुड़वा भाई को दबाव और बड़े दांव वाले मैचों का अच्छा खास अनुभव है।
उन्होंने कहा:
“हां, टाइटल की वजह से दबाव बढ़ जाता है। मैं और मेरा भाई अपनी पूरी जिंदगी ही दबाव झेलते आ रहे हैं और हम इसे काबू करने में काफी अच्छे हो गए हैं।”
‘मैं मौका तलाश लूंगा’ – रुओटोलो ने अब्दुलकादिरोव के खिलाफ जीत की रणनीति बताई
भले ही टाय रुओटोलो मानसिक रूप से कितने भी मजबूत हों, लेकिन ONE Fight Night 16 में उन्हें मागोमेद अब्दुलकादिरोव के खिलाफ अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
Atos टीम के प्रतिनिधि अपनी विरोधी की रेसलिंग काबिलियत को जानते हैं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो टेकडाउन तलाशने के अपने आक्रामक गेम प्लान से दूर चले जाएंगे।
रुओटोलो ने कहा:
“जब हम फाइट करेंगे तो मैं भिड़ना चाहूंंगा और ये शुरुआत से ही एक युद्ध की तरह होगा। उनके पास अच्छी रेसलिंग हैं। पिछले चार सालों में मेरी रेसलिंग में भी काफी सुधार हुआ है और मैं इसकी परीक्षा मागोमेद के खिलाफ लेने के लिए तैयार हूं।”
रुओटोलो जानते हैं कि एक बार मैच शुरु होने के बाद वो अपने फिनिशिंग स्टाइल के लिए जाएंगे, जिसकी तैयारी वो तीन साल की छोटी उम्र से करते आ रहे हैं।
आत्मविश्वास से भरे अमेरिकी स्टार ने कहा:
“मौका तलाशना थोड़ा मुश्किल होगा, लेकिन मैं और मेरे भाई 17 सालों से इसकी ट्रेनिंग कर रहे हैं। मौके ढूंढ़ने में मुझे महारत हासिल है। मैं ऐसा कर सकता हूं। अगर मैं ऐसा नहीं कर पाया तो इसका मतलब होगा, मैं जो कर सकता था वो करने में कामयाब नहीं रहा।
“मुझे पूरा भरोसा है कि अगर मैं पूरी तरह से तैयार हूं तो जीत मेरी ही होगी।”
रुओटोलो का ध्यान हर हाल में अपने विरोधी को चित करने का है।
वो इसके लिए किसी खास तरह के मूव का इस्तेमाल करने के बारे में नहीं सोच रहे बल्कि जैसा मौका मिला, वही इस्तेमाल करने का प्रयास करेंगे:
“मैं पहले किसी खास सबमिशन को लगाने का प्रयास करता था। लेकिन अब डार्स या बगी चोक लगाना चाहूंगा। अंत में मुझे अपने प्रतिद्वंदी को सबमिट करना है, चाहे कुछ भी हो जाए।”