दिमित्री मेन्शिकोव Vs. मोहचिने चाफी फाइट की घोषणा के बाद ONE Fight Night 17 का कार्ड हुआ पूरा
सभी मॉय थाई मैचों वाले ऐतिहासिक ONE Fight Night 17: Kryklia vs. Roberts में एक बड़े लाइटवेट मुकाबले को शामिल किया गया है।
9 दिसंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में रूसी स्ट्राइकर दिमित्री मेन्शिकोव का सामना मोरोक्कन-स्पेनिश एथलीट मोहचिने चाफी से होगा।
मेन्शिकोव का सामना ONE Championship के अपने पहले मैच में रेगिअन इरसल से ONE Fight Night 11 में ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए हुआ था। हालांकि, नतीजा उनके पक्ष में नहीं आया और पहले राउंड में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
खुद को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स स्टेज पर साबित करने वाले 25 वर्षीय स्टार ने सितंबर में हुए ONE Fight Night 14 में वापसी करते हुए रंगरावी सिटसोंगपीनोंग को पहले राउंड में हराया।
जीत के बाद आत्मविश्वास आने पर मेन्शिकोव दोबारा इरसल के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच पाने की कोशिश में होंगे, लेकिन उन्हें एक तगड़े प्रतिद्वंदी से पार पाना होगा।
चाफी ने इस महीने हुए ONE Fight Night 16 में सिंसामट क्लिनमी के खिलाफ डेब्यू किया था।
दो बार के ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर के खिलाफ लेट नोटिस पर फाइट स्वीकारने के बावजूद उन्होंने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया।
26 वर्षीय स्टार ने सिंसामट के खिलाफ मुकाबले में पूरी ताकत से लॉन्ग रेंज स्ट्राइक्स और तगड़े स्ट्रेट पंच लगाए, वहीं थाई स्टार के प्रहारों का डटकर सामना किया।
हालांकि, उन्हें निर्णय से मैच गंवाना पड़ा, लेकिन पूर्व WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने फैंस को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया।
मेन्शिकोव और चाफी दोनों अपनी स्किल्स का उपयोग करते हुए जीत हासिल कर डिविजन के टॉप पर पहुंचने का प्रयास करेंगे और इस कड़ी में बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में जीत हासिल करना बहुत अहम होगा।
ONE Fight Night 17 को रोमन क्रीकलिआ और एलेक्स रॉबर्ट्स के बीच होने वाला पहला ONE हेवीवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच हेडलाइन करेगा।
इस कार्ड में सभी मैच मॉय थाई के होंगे, ऐसे में फैंस को दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन फाइटर्स एक्शन में दिखेंगे।