वर्ल्ड टाइटल फाइट से पहले स्मिला संडेल की जैकी बुंटान को चेतावनी – ‘मुझे कम मत आंकना’
स्वीडन की युवा स्टार स्मिला संडेल बचपन से वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने का पीछा करती आई हैं और अब वो ONE Championship वर्ल्ड टाइटल जीतने से केवल एक कदम दूर हैं।
शुक्रवार, 22 अप्रैल को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से लाइव प्रसारित होने वाले ONE: Eersel vs. Sadikovic में 17 वर्षीय एथलीट की भिड़ंत सबसे पहले ONE विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार जैकी बुंटान से होगी।
इस मुकाबले में जीत संडेल को ONE इतिहास की सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बना सकती है और उन्होंने भी इस उपलब्धि को प्राप्त करने की इच्छा जताई है।
“मुझे हारने से नफरत है। मैं आक्रामक तरीके से उन्हें फिनिश करते हुए वर्ल्ड चैंपियन बनूंगी।”
स्मिला संडेल ने onefc.com को बताया
संडेल चाहे अभी युवा हैं, लेकिन उनका करियर शानदार रहा है। उनका रिकॉर्ड 32-5-1 का है, जिनमें नॉकआउट जीत और एक पुरुष एथलीट के खिलाफ जीत भी शामिल है।
स्मिला बेहद निडर स्वभाव की हैं और ONE: FULL CIRCLE में अपने डेब्यू में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की डियांड्रा माटिन को तीसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराया था।
हालांकि, इस मैच में उन्हें कई दमदार शॉट्स का प्रभाव झेलना पड़ा, लेकिन स्वीडिश एथलीट ने खुद से ज्यादा अनुभवी एथलीट के लिए सर्कल में टिक पाना मुश्किल कर दिया था। चूंकि उस मैच में उनकी बॉडी को बहुत कम क्षति पहुंची इसलिए उन्होंने तुरंत अगली फाइट के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी।
“ग्लोबल स्टेज पर पहली जीत दर्ज करना अच्छा अनुभव रहा। मैं बहुत खुश थी और जल्द से जल्द वापसी करना चाहती थी।”
स्मिला संडेल ने onefc.com को बताया
अब उनका अगला मैच तय करेगा कि विमेंस स्ट्रॉवेट मॉय थाई डिविजन की पहली क्वीन कौन होंगी, लेकिन इस बेल्ट को जीत पाना उनके लिए आसान नहीं होगा।
ONE में बुंटान का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और अभी तक लगातार 3 जीत दर्ज कर चुकी हैं, जिनमें संडेल की पूर्व ट्रेनिंग पार्टनर नट “वंडरगर्ल” जारूनसाक भी एक रहीं।
संडेल जानती हैं कि बुंटान उम्र में उनसे 7 साल बड़ी हैं और ONE में उन्हें ज्यादा अनुभव भी प्राप्त है। मगर युवा स्टार को इससे कोई डर महसूस नहीं हो रहा और उन्होंने अपनी अगली विरोधी को चेतावनी भी दी है।
“जैकी, मुझे कम आंकने की भूल मत करना। मुझे ये बेल्ट चाहिए और इसे लेकर रहूंगी।”
स्मिला संडेल ने onefc.com को बताया
स्मिला संडेल Fairtex जिम में वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग में जुटीं
पटाया, थाईलैंड में स्थित Fairtex ट्रेनिंग सेंटर को जॉइन करने के बाद स्मिला संडेल के पास ट्रेनिंग करने के लिए कई वर्ल्ड चैंपियन एथलीट्स पार्टनर के रूप में मौजूद हैं, जिन्होंने उनके मॉय थाई गेम को अलग लेवल पर ले जाने में अहम योगदान दिया है।
स्वीडिश एथलीट अभी तक #1 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सैमापेच फेयरटेक्स और पूर्व ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन स्टैम्प फेयरटेक्स के साथ ट्रेनिंग कर चुकी हैं। संडेल, स्टैम्प को अपने लिए एक बड़ी प्रेरणा स्रोत मानती हैं।
संडेल ने ONE Championship से कहा:
“मैं स्टैम्प को अपनी बड़ी बहन मानती हूं और उनसे मुझे बहुत प्रेरणा मिलती है, मैं उनके जैसा बनना चाहती हूं। उनकी सलाह मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करती आई है और वो मेरी स्किल्स को बेहतर करने में मदद करती हैं।
“Fairtex ने मेरे सामने एक बड़ी स्टार बनने के दरवाजे खोल दिए हैं। Fairtex में वर्ल्ड चैंपियंस के साथ ट्रेनिंग करना ही मुझे प्रोत्साहन दे रहा है और वो हमेशा मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए पुश करते हैं।”