ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल मुकाबले से पहले रीनियर डी रिडर पर हंसे कियामरियन अबासोव – “सपने देखते रहो”
ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन कियामरियन अबासोव ने अपने आने वाले वर्ल्ड टाइटल मुकाबले के बारे में रीनियर डी रिडर की भविष्यवाणी सुनी है और अब किर्गिस्तानी एथलीट उन्हें जगाकर सपनों की दुनिया से बाहर लाना चाहते हैं।
शुक्रवार, 25 फरवरी को ONE: FULL CIRCLE में अबासोव ने अपराजित 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन को मिडलवेट बेल्ट के लिए चुनौती दी है। उन्हें हाल ही में डच एथलीट के इस दावे के बारे में पता चला कि वो वेल्टरवेट किंग पर शुरुआत से लेकर अंत तक हावी रहेंगे और दो राउंड के अंदर ही उन्हें सबमिशन से हरा देंगे।
इससे किर्गिस्तानी MMA एथलीट को जरा भी हैरानी नहीं हुई बल्कि उन्होंने डी रिडर के लिए एक छोटा सा मैसेज दिया है कि – “सपने देखते रहो।”
ONE Championship के साथ एक नए इंटरव्यू में अबासोव ने अपने आने वाले प्रतिद्वंदी के बारे में और भी ज्यादा चीजें शेयर की हैं:
“बेशक, रीनियर डी रिडर एक शानदार फाइटर हैं और उनका रिकॉर्ड इसकी गवाही देता है। वो 14-0 से अपराजित हैं, लेकिन हाल ही में वो अपने बारे में काफी कुछ कह रहे हैं कि वो दुनिया के सबसे अच्छे ग्रैपलर हैं और मुझे आसानी से नॉकआउट कर सकते हैं। वो काफी मजाकिया किस्म के एथलीट हैं। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो ये साबित कर पाते हैं या नहीं क्योंकि उनके सपने बहुत बड़े हैं। उनके शानदार रिकॉर्ड से मुझे काफी प्रेरणा मिलती है। मैं वो पहला व्यक्ति बनना चाहूंगा, जो उन्हें परेशान करके उनका शानदार रिकॉर्ड खराब कर सके।”
अबासोव ने MMA वर्ल्ड चैंपियन का सपना अक्टूबर 2019 में ONE वेल्टरवेट टाइटल मुकाबले में उस समय के टाइटल होल्डर ज़ेबज़्टियन कंडेस्टम पर दबदबा बनाते हुए सर्वसम्मत निर्णय के जरिए जीत हासिल कर पूरा किया था।
इसके बाद किर्गिस्तानी एथलीट ने उस समय के अपराजित स्टार जेम्स नाकाशीमा को अपनी बॉक्सिंग से नॉकआउट करके बेल्ट को अपने ही पास रखा और ये साबित कर दिया था कि वो गेम के हर विभाग के बहुत ही खतरनाक फाइटर हैं।
हालांकि, डी रिडर 10 सेंटीमीटर लंबाई के फायदे के साथ वर्ल्ड टाइटल फाइट में प्रवेश करने जा रहे हैं, जिसमें अबासोव को अपने खतरनाक विरोधी के खिलाफ भी वैसे ही नतीजे की उम्मीद है।
“कई सारे एथलीट मुझे हरा सकते थे, लेकिन क्या आपको पता है कि हर बार मुकाबला खत्म होने के बाद किसका हाथ विजेता के तौर पर उठाया गया? मेरा। ऐसे में वो एथलीट नॉकआउट हो गए या पॉइंट्स से हार गए। अगर डी रिडर को लगता है कि हमारा मुकाबला किसी पार्क मे टहलने जितना आसान होने वाला है तो उन्हें ये सोचने दीजिए। ये मेरे लिए फायदेमंद होगा।”
क्या हमें कियामरियन अबासोव Vs. आंग ला न संग के बीच संभावित टाइटल फाइट देखने को मिलेगी?
जून 2020 के बाद से ही कियामरियन अबासोव ने भार वर्ग में ऊपर जाकर ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती देने और 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए मुखर होना शुरू कर दिया था।
उस समय आंग ला न संग ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन थे, लेकिन जब उन्होंने अपनी बेल्ट अक्टूबर 2020 में रीनियर डी रिडर से हारी तो उनके साथ ही किर्गिस्तानी एथलीट का ध्यान भी उन पर से हट गया।
आंग ला न संग तब से अबासोव को ललकार रहे हैं, जो मुकाबला करने के लिए तैयार हैं – खासकर तब जब दोनों एथलीट ONE: FULL CIRCLE में अपने-अपने मुकाबले जीत जाते हैं।
“मुझे लगता है कि अगर हमारा सामना हुआ तो ये धमाकेदार पांच राउंड तक चलने वाली फाइट हो सकती है। ये (हो सकता है) एक शानदार व टेक्निकल बाउट होगी। ये काफी मनोरंजक मुकाबला हो सकता है। संभव है कि ये ONE में साल का सबसे शानदार मुकाबला रहे। उनका स्टाइल बहुत आक्रामक है और वो कई बार आगे आकर मुकाबला करते हैं। मुझे लगता है कि हम दोनों की तकनीक काफी मिलती-जुलती हैं। वो एक कमाल के MMA फाइटर होने के साथ ही बहुत अच्छे बॉक्सर भी हैं।”
25 फरवरी को अगर आंग ला न संग, विटाली बिगडैश को अपनी प्रतिद्वंदिता के तीसरे मुकाबले में हरा देते हैं और अबासोव ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में डी रिडर को पराजित कर देते हैं तो शायद आंग ला न संग और अबासोव के बीच लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मुकाबला देखने को मिल सकता है।