ONE 169 में एडी अबासोलो का मुकाबला मोहम्मद यूनेस रबाह से होगा
ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug को होने में एक महीने से भी कम समय बचा है और इस ब्लॉकबस्टर कार्ड में संगठन के दो सबसे मनोरंजक एथलीट्स के बीच एक फेदरवेट मॉय थाई मैच जोड़ा गया है।
शनिवार, 9 नवंबर को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के प्रतिष्ठित लुम्पिनी स्टेडियम में जब अमेरिकी स्ट्राइकर एडी “सिल्की स्मूथ” अबासोलो का सामना अल्जीरियाई नॉकआउट आर्टिस्ट मोहम्मद यूनेस रबाह से होगा तो फैंस एक रोमांचक मुकाबले की आशा कर सकते हैं।
लंबे समय से अमेरिका की टॉप मॉय थाई प्रतिभाओं में से एक माने जाने वाले अबासोलो ने ONE में चार रोमांचक मुकाबलों में स्ट्राइकिंग के अपने अनूठे और अप्रत्याशित ब्रैंड का प्रदर्शन किया है।
हालांकि 37 वर्षीय स्टार को दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में लगातार जीतने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है और इस बीच उन्होंने 1-3 का रिकॉर्ड बनाया है, लेकिन थाई दिग्गज सिटीचाई “किलर किड” सिटसोंगपीनोंग और हमवतन अमेरिकी स्टार ल्यूक “द शेफ” लेसेई के खिलाफ उनकी यादगार फाइट्स ने ये साबित कर दिया था कि वो सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स के बीच गिने जाने योग्य हैं।
उन जजों के निर्णय से हार और डेनमार्क के निकलस लारसेन के खिलाफ एक शानदार नॉकआउट के साथ “सिल्की स्मूथ” ने बहुत सारे समर्थक बटोरे और खुद को एक ऑल-एक्शन फैन फेवरेट के रूप में स्थापित किया है।
अबासोलो अब निस्संदेह अपने प्रतिद्वंदी की तरह ONE में अपनी दूसरी जीत के लिए भूखे हैं।
रबाह ने पिछले दिसंबर में हुए ONE Fight Night 17 में अपना प्रमोशनल डेब्यू करने से पहले 13-0 का प्रोफेशनल रिकॉर्ड बनाया था।
तब उन्होंने पूर्व ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सैमापेच फेयरटेक्स को पहले राउंड में ही नॉकआउट करके मॉय थाई दुनिया को चौंका दिया और शानदार अंदाज में ग्लोबल मंच पर गहरी छाप छोड़ी।
वो फरवरी में थाई दिग्गज के खिलाफ रीमैच हार गए, लेकिन वो अब एक बार फिर से अपने आक्रामक दृष्टिकोण का प्रदर्शन दिखाने के लिए तैयार हैं। फेदरवेट डिविजन में होने के बावजूद लंबे और दुबले-पतले अल्जीरियाई स्ट्राइकर एक आक्रामक लंबी रेंज (पहुंच) के स्ट्राइकर हैं, जो ताकतवर पंच-किक कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करते हैं और तेज गति से लड़ सकते हैं।
उनकी फाइट शैली अबासोलो की “सिल्की स्मूथ” तकनीक के खिलाफ रोचक होगी, जो 9 नवंबर को दर्शकों में उत्साह जरूर पैदा करेगा।