एडी अल्वारेज़ की डिसक्वालीफिकेशन से आई हार को नो कॉन्टेस्ट में बदला गया
एडी “द अंडरग्राउंड किंग” अल्वारेज़ की “ONE on TNT I” में यूरी लापिकुस के खिलाफ आई डिसक्वालीफिकेशन (DQ) हार को आधिकारिक तौर पर अब नो कॉन्टेस्ट में बदल दिया गया है, ONE Championship ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। इसके चलते अल्वारेज़ के प्रोफेशनल रिकॉर्ड से हार को हटा दिया गया है।
ये फैसला स्वतंत्र इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, ONE Championship के अधिकारियों, जजों और रेफरियों के पैनल द्वारा लिया गया। पैनल ने एकमत से माना है कि सिर के पिछले हिस्से पर अवैध स्ट्राइक्स की गई थीं।
पैनल का कहना था कि बाउट को रोका जाना चाहिए था और सिर के पिछले हिस्से पर दूसरी बार स्ट्राइक्स के बाद चेतावनी दी जानी चाहिए थी। अब अल्वारेज़ को मिले रेड कार्ड को भी येलो कार्ड से बदल दिया गया है।
इसके अलावा चिकित्सीय निरीक्षण में ये बात सामने आई कि लापिकुस को लगी चोट गंभीर थी और वो फाइट जारी रखने की हालत में नहीं थे। नो कॉन्टेस्ट वाला निर्णय सभी के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है।
अल्वारेज़ का रिकॉर्ड अब 30-7 (1 नो कॉन्टेस्ट), वहीं लापिकुस का रिकॉर्ड 14-1 (1 नो कॉन्टेस्ट) है।
अब “द अंडरग्राउंड किंग” की गुरुवार, 29 अप्रैल को “ONE on TNT IV” में वापसी होगी, जहां उनका सामना दक्षिण कोरियाई एथलीट ओक रे यूं से होगा।
ये भी पढ़ें: बिगडैश ‘ONE On TNT IV’ से हुए बाहर, आंग ला न संग और डी रिडर रीमैच के लिए तैयार