ONE Fight Night 14 के लाइटवेट MMA रीमैच में आमने-सामने होंगे एडुअर्ड फोलायंग और अमीर खान
शनिवार, 30 सितंबर को होने वाले ONE Fight Night 14 के लिए ONE Championship के दो सबसे अनुभवी एथलीट्स के बीच रीमैच का ऐलान किया गया है।
पांच साल पहले ONE लाइटवेट MMA वर्ल्ड टाइटल मुकाबले के बाद अमीर खान और एडुअर्ड फोलायंग सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आमने-सामने होंगे और दोनों ही इस मुकाबले को अपने नाम कर जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगे।
पूर्व लाइटवेट MMA चैंपियन फोलायंग को दो बार चैंपियनशिप बेल्ट जीतने का गौरव हासिल हुआ है, लेकिन हाल ही के समय में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है। उनकी आखिरी MMA जीत नवंबर 2019 में अमरसना त्सोगुखू के खिलाफ आई थी।
वो पूर्व वर्ल्ड चैंपियंस शिन्या एओकी और कोटेट्सू बोकु के खिलाफ भी जीत हासिल कर चुके हैं। 39 वर्षीय फिलीपीनो स्टार ने सर्कल में 12 सालों तक मुकाबले किए हैं और वो फिर से शिखर पर पहुंचने के लिए बेताब हैं।
“लैंडस्लाइड” ने कुछ समय पहले ही Team Lakay को अलविदा कहा था और अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए Lions Nation MMA की स्थापना की, जहां वो केविन बेलिंगोन और जोशुआ पैचीओ के साथ अपने खेल को धार देने पर काम कर रहे हैं।
वहीं खान की बात करें तो वो पिछले साल किआनू सूबा के खिलाफ स्टॉपेज से आई हार के बाद वापसी कर रहे हैं। लेकिन 28 वर्षीय सिंगापुर के स्टार के पास अभी खुद का साबित करना बहुत समय है।
उन्होंने अपनी पहली 11 में से 10 जीत स्टॉपेज के जरिए हासिल कीं और खुद को नवंबर 2018 में फोलायंग के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच में खड़ा पाया।
हालांकि, खान को एक कड़े मुकाबले में दिग्गज प्रतिद्वंदी के खिलाफ सर्वसम्मत निर्णय से हार का सामना करना पड़ा। यहीं से उनके करियर को काफी उतार-चढ़ाव देना पड़ा, जहां उन्हें जीत से ज्यादा हार नसीब हुईं।
सिंगापुर स्थित Evolve MMA के प्रतिनिधि अब एक बार फिर डिविजन के टॉप पर पहुंचने के लिए अपने अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं और इसकी शुरुआत वो अपने घरेलू दर्शकों के सामने करेंगे।
फोलायंग और खान को ONE में क्रमश: 23 और 22 मैचों का अनुभव प्राप्त है, जो कि उन्हें दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के दो सबसे अनुभवी एथलीट्स बनाता है।
अपने लंबे और दिलचस्प करियर से दोनों ने ग्लोबल स्टेज पर बहुत सारे फैंस बनाए हैं, लेकिन 30 सितंबर को इनमें से किसी एक को ही जीत नसीब हो पाएगी।
ONE Fight Night 14 से जुड़ी अधिक जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।