मनीला में होने वाले ONE Fight Night 5 में मुकाबला करने को लेकर ‘आभारी’ हैं एडुअर्ड फोलायंग
अपने देशवासियों के सामने एडुअर्ड फोलायंग को मुकाबला किए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है, लेकिन शनिवार, 3 दिसंबर को “लैंडस्लाइड” फिलीपींस में मनीला के द मॉल ऑफ एशिया एरीना में फिर से एक्शन करते नजर आने वाले हैं।
ONE Fight Night 5: De Ridder vs. Malykhin के लाइटवेट MMA मुकाबले में Team Lakay के इस दिग्गज एथलीट का सामना एडसन मार्केस से होगा। ऐसे में खचाखच भरे यूएस प्राइमटाइम कार्ड में जगह पाकर वो काफी उत्साहित हैं।
हालांकि, बीते कुछ समय में फोलायंग के लिए चीजें बिल्कुल भी आसान नहीं रही हैं।
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में हार की झड़ी लगने के बाद पूर्व ONE लाइटवेट चैंपियन के पास कोई दूसरे रास्ता नहीं बचा था और ऐसे में वो अब अपने देश फिलीपींस का समर्थन हासिल करके दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।
39 साल के एथलीट ने बताया:
“मैं बस इतना चाहता था कि फिर से मुकाबला करूं और इस कार्ड में शामिल हो जाऊं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मेरा सामना किससे होने वाला है। असल में मैं योशिहीरो अकियामा के इंतजार में था, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने मुकाबले के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
“मैं कार्ड में शामिल हो गया हूं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। जाहिर है कि 3 साल के बाद फिलीपींस में इवेंट होने जा रहा है तो इसे लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। अब मैं अपने देश के घरेलू दर्शकों के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहा हूं।”
पूरी दुनिया और मनीला के लोगों को भी जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
वुशु स्टाइलिस्ट फोलायंग का मुकाबला मार्केस के खिलाफ होने जा रहा है, जिनके पास ताकतवर बॉक्सिंग और मॉय थाई है। साथ ही दोनों एथलीट्स स्टैंड-अप फाइट करना पसंद करते हैं।
अगर “लैंडस्लाइड” की बात की जाए तो उन्हें लगता है कि मुकाबला उनके पक्ष में है क्योंकि लाइटवेट MMA डिविजन में जीत उनके लिए बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा:
“मार्केस भी एक स्ट्राइकर ही हैं। वो मॉय थाई बैकग्राउंड से आते हैं, जो कि मेरे लिए काफी अच्छी बात है क्योंकि इससे मुझे वहां पहुंचने में मदद मिलेगी, जहां मैं पहुंचना चाहता हूं यानी वापस जीत की राह पर।
“मैंने उनके पहले की फाइट पर नजर डाली, जिसमें रेमंड मागोमेडालिएव ने उन्हें राइट पंच से ढेर कर दिया था। उससे पहले हिरोयुकी टेटसुका उन्हें लेफ्ट पंच से फिनिश कर चुके थे। इसके बाद उन्होंने किम क्युंग लॉक को निर्णय के जरिए हराया था, जो कि एक स्ट्राइकर हैं। इस वजह से मुझे पूरी उम्मीद है कि ये मुकाबला खड़े रहकर ही निपटाया जाने वाला है।
“ऐसे में मुझे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है। मैं नॉकआउट की तलाश में हूं।”
जॉन वेन पार पर हालिया जीत हासिल कर जोश से भरे हैं एडुअर्ड फोलायंग
एडुअर्ड फोलायंग मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में वापसी करने को लेकर उत्साहित हैं। दरअसल, स्ट्राइकिंग आइकॉन जॉन वेन पार के खिलाफ पिछले मुकाबले में वो विजेता रह चुके हैं।
मार्च में ONE X के दौरान ऑस्ट्रेलियाई एथलीट की रिटायरमेंट फाइट में फिलीपीनो एथलीट का सामना पार से हुआ था। इस कड़े मुकाबले में फोलायंग ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए ही जीत हासिल की थी।
ऐसे में 3 दिसंबर को जाने-पहचाने सर्कल में कदम रखने से पहले उन्हें अपने उस प्रदर्शन से आत्मविश्वास की अच्छी खुराक मिल चुकी है।
फोलायंग ने कहा:
“जॉन वेन पार के अंतिम मुकाबले में उनका सामने करने के लिए मैं आभारी हूं। वो एक ऑल-स्ट्राइकिंग मुकाबला था, जिससे मुझे काफी मदद मिली थी। मुझे लगता है कि इससे और अच्छा करने व इस मुकाबले के लिए ज्यादा आत्मविश्वास में रहने में मदद मिलेगी, ताकि मैं खड़ा रहकर ही फाइट कर सकूं।
“उस फाइट के बाद से मेरा आत्मविश्वास थोड़ा बढ़ा है। जॉन वेन पार का सामना करने के बाद से मेरी स्ट्राइकिंग क्षमताओं में सुधार हुआ है। उनको सीधी टक्कर देने का मतलब है कि मैं वर्ल्ड क्लास एथलीट हूं। इससे मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है।”
“द आर्ट ऑफ 8 लिम्ब्स” में सफलता हासिल करने के बाद भी फोलायंग पूरी तरह से उसमें शामिल होने के लिए उत्सुक नहीं हैं।
इसकी जगह दिग्गज एथलीट का मन अब भी मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में लगता है। वहां ONE Championship के ग्लोबल स्टेज पर वो इससे कहीं ज्यादा सफलता हासिल कर चुके हैं।
“लैंडस्लाइड” ने आगे बताया:
“MMA में मुकाबला करने को मैं काफी मिस करता हूं, लेकिन पिछली बार मॉय थाई में जिस तरह का प्रदर्शन मैंने किया, उसके लिए आभारी हूं। अब मैं उसी काम पर फिर से लग गया हूं, जो मैं किया करता था। वही जो इतने साल तक मेरी रोजी रोटी रही है।”