मुर्ताज़ेव को हराकर इरसल ने वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड किया

Regian Eersel Islam Murtazaev WINTERWARRIORS 1920X1280 31

एक और बड़ी जीत के बाद रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल ने संभवत ही उतना सम्मान हासिल कर लिया है, जितना वो चाहते थे।

3 दिसंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE: WINTER WARRIORS में डच-सूरीनामी स्ट्राइकर ने इस्लाम मुर्ताज़ेव को हराकर अपने ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को एक बार फिर डिफेंड कर लिया है।

Pictures from the kickboxing fight between Regian Eersel and Islam Murtazaev at ONE: WINTER WARRIORS

जीत इरसल को मिली, लेकिन मैच में शुरुआती बढ़त मुर्ताज़ेव ने हासिल की। पहले राउंड में उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन को लेफ्ट किक्स और एक बॉडी शॉट को लेफ्ट हुक से काउंटर करते हुए झकझोरा भी।

इरसल के लिए स्ट्राइक्स को लैंड करवा पाना मुश्किल हो रहा था, यहां तक कि उनकी ट्रेडमार्क जम्पिंग नी का भी रूसी एथलीट पर खास प्रभाव नहीं पड़ा।

दूसरे राउंड की शुरुआत में मुर्ताज़ेव ने लेफ्ट किक्स के बाद स्पिनिंग बैकफिस्ट्स भी लगानी शुरू कीं। इस बीच इरसल ने अपने अनुभव का फायदा उठाकर अपना बचाव किया।

उसके बाद “द इम्मोर्टल” ने किक्स और दमदार बॉडी शॉट्स लगाए। उन्होंने मुर्ताज़ेव को काफी हद तक रोक दिया था, लेकिन तभी रूसी एथलीट ने उन्हें चौंकाते हुए जैब लगाया और उसके बाद हेड किक भी लगाई।

Pictures from the kickboxing fight between Regian Eersel and Islam Murtazaev at ONE: WINTER WARRIORS

मैच में आधा समय बीतने तक 2 चीज़ें सामने आ चुकी थीं। पहली ये कि इरसल ने अभी अपनी स्किल्स का केवल 10% प्रदर्शन ही किया था। दूसरी ये कि मुर्ताज़ेव के पास अगले 9 मिनट के लिए एनर्जी नहीं बची थी।

इरसल ने अपने प्रतिद्वंदी के मूव्स को काउंटर करना शुरू किया, खासतौर पर उनकी लो किक्स ने मुर्ताज़ेव की जांघ को खूब क्षति पहुंचाई। इस बीच राइट हैंड-नी कॉम्बो को लगाते समय रूसी एथलीट फिसल पड़े, जिसका “द इम्मोर्टल” ने भरपूर फायदा उठाया।

चौथे और पांचवें राउंड्स को चैंपियनशिप राउंड्स कहने की भी एक वजह है, जिससे इरसल ने मुर्ताज़ेव को अच्छे तरीके से वाकिफ करा दिया है।

Pictures from the kickboxing fight between Regian Eersel and Islam Murtazaev at ONE: WINTER WARRIORS

उन्होंने रूसी एथलीट को पंच और नी स्ट्राइक्स लगाईं। मुर्ताज़ेव ने पंच के जरिए जवाबी हमला करना चाहा, लेकिन उनके वो “द इम्मोर्टल” के डिफेंस को भेद नहीं पाए।

इरसल ने उसके बाद अपने प्रतिद्वंदी के पंचों से बचते हुए उन्हें जकड़ा और दमदार नी स्ट्राइक्स लगाईं। दूर होने के बाद डिफेंडिंग चैंपियन ने अपने चैलेंजर को लो किक्स से भी क्षति पहुंचानी जारी रखी।

रूसी एथलीट अभी भी हार मानने को तैयार नहीं थे, वहीं इरसल ने दिलेरी के साथ शॉट्स के प्रभाव को झेला।

पांचवें राउंड में मुर्ताज़ेव को इरसल की किक्स को पकड़ने के लिए येलो कार्ड भी मिला, लेकिन उनके पास वापसी का यही एक तरीका था। वहीं अंतिम मिनट में इरसल ने निरंतर पंच, किक्स और नी स्ट्राइक्स लगाईं।

Pictures from the kickboxing fight between Regian Eersel and Islam Murtazaev at ONE: WINTER WARRIORS

इस जीत के साथ इरसल का ONE Super Series रिकॉर्ड 6-0 और करियर रिकॉर्ड 57-4 का हो गया है। उनकी विनिंग स्ट्रीक 18 मैचों की हो गई है और अपने वर्ल्ड टाइटल को तीसरी बार डिफेंड किया।

ये भी पढ़ें: ONE: WINTER WARRIORS – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स

किकबॉक्सिंग में और

Prajanchai PK Saenchai Jonathan Di Bella ONE Friday Fights 68 7
Aslamjon Ortikov Watcharaphon Singha Mawynn ONE Friday Fights 54 11 1
Kongchai Chanaidonmueang Chokpreecha PK Saenchai ONE Friday Fights 87 42
73127
Kongchai Chanaidonmueang Amir Abdulmuslimov ONE Friday Fights 79 29
Nabil Anane Soe Lin Oo ONE Friday Fights 81 6
Jackie Buntan Anissa Meksen ONE 169 86
Adriano Moraes Danny Kingad ONE 169 50
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 40
Marcus Almeida Amir Aliakbari ONE 169 43
KompetFairtex ChartpayakSaksatoon 1920X1280
Oumar Kane Marcus Almeida ONE Fight Night 13 92