ONE: WINTER WARRIORS को हेडलाइन करेंगे इरसल Vs. मुर्ताज़ेव, फोगाट Vs. स्टैम्प मुकाबले
ONE Championship एक धमाकेदार इवेंट के आयोजन के लिए तैयार है, जिसमें दुनिया के कई सबसे टैलेंटेड एथलीट्स फाइट करेंगे।
शुक्रवार, 3 दिसंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में ONE: WINTER WARRIORS का आयोजन होगा, बाउट कार्ड में 6 मैच शामिल हैं और इवेंट को धमाकेदार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हेडलाइन करेगा।
मेन इवेंट में ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन रेगिअन “द इम्मोर्टल” इरसल को इस्लाम मुर्ताज़ेव के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।
को-मेन इवेंट में पूर्व 2-स्पोर्ट क्वीन स्टैम्प फेयरटेक्स का सामना ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में रेसलिंग मेगास्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट से होगा।
ग्लोबल स्टेज पर इरसल का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है।
डच-सूरीनामी एथलीट का रिकॉर्ड 56-4 का है और ONE में अपने सभी 5 मैचों को जीता है। इस दौरान उन्होंने नीकी “द नेचुरल” होल्ज़कन और मुस्तफा “डायनामाइट” हैडा को भी हराया है।
मुर्ताज़ेव के खिलाफ मैच में वो तीसरी बार ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करने का प्रयास करेंगे।
रूसी स्टार मुर्ताज़ेव अपने हमवतन एथलीट और लाइट हेवीवेट स्टार बेबुलट इसाएव के साथ ट्रेनिंग करते हैं और उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 20-4 का है।
ये चाहे उनका डेब्यू मैच हो, लेकिन वो कई महीनों से इरसल के गेम को स्टडी कर रहे हैं और मानते हैं कि चैंपियन को हराने में सक्षम हैं।
इस मैच से पहले फैंस को इतिहास के सबसे बड़े विमेंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट की विजेता मिलेगी।
स्टैम्प पूर्व ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग और मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रही हैं और टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन जबरदस्त रहा है।
उन्होंने क्वार्टरफाइनल में एल्योना रसोहायना को विभाजित निर्णय से हराकर MMA में अपनी एकमात्र हार का बदला पूरा किया और सेमीफाइनल में जूली मेज़ाबार्बा पर विजय प्राप्त की।
दूसरी ओर, टूर्नामेंट में उनकी प्रतिद्वंदी फोगाट का भी प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
“द इंडियन टाइग्रेस” को क्वार्टरफाइनल में चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट मेंग बो ने करीब-करीब फिनिश कर ही दिया था, लेकिन भारतीय स्टार ने अपनी वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग के दम पर जबरदस्त वापसी की और चौंकाने वाली जीत दर्ज की।
2 महीने बाद उन्होंने सेमीफाइनल में Team Lakay की जेनेलिन ओलसिम को सर्वसम्मत निर्णत से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
अब जिसे भी जीत मिलेगी वो ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप सिल्वर बेल्ट को जीत लेगी और उन्हें 2022 में डिविजन की चैंपियन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ टाइटल शॉट मिलेगा।
कार्ड में इसके अलावा भी धमाकेदार मुकाबले शामिल हैं।
चिउ जियानलियांग अपने प्रोमोशनल डेब्यू में #3 रैंक के बेंटमवेट किकबॉक्सिंग कंटेंडर हिरोकी अकिमोटो का सामना करेंगे।
BJJ लैजेंड मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बाउट में “माइटी वॉरियर” कांग जी वॉन के विजयरथ को रोकना चाहेंगे।
इसके अलावा #3 रैंक के लाइटवेट कंटेंडर सायिद “दाग़ी” हुसैन अर्सलानअलीएव का सामना #5 रैंक के कंटेंडर टिमोफी नास्तुकिन से होगा। वहीं #3 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु शो के शुरुआती मुकाबले में चीनी नॉकआउट आर्टिस्ट “वुल्फ़ वॉरियर” हू योंग से भिड़ेंगे।
यहां जानिए ONE: WINTER WARRIORS में किसका सामना किससे होगा।
ONE: WINTER WARRIORS का पूरा बाउट कार्ड
- रेगिअन इरसल vs. इस्लाम मुर्ताज़ेव (ONE लाइटवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल)
- स्टैम्प फेयरटेक्स vs. ऋतु फोगाट (एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल)
- चिउ जियानलियांग vs. हिरोकी अकिमोटो (किकबॉक्सिंग – बेंटमवेट)
- सायिद हुसैन अर्सलानअलीएव vs. टिमोफी नास्तुकिन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – लाइटवेट)
- मार्कस अल्मेडा vs. कांग जी वॉन (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – हेवीवेट)
- हू योंग vs युया वाकामत्सु (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – फ्लाइवेट)
ये भी पढ़ें: ONE: NEXTGEN II में फाइटर्स के लिए क्या-क्या चीज़ें दांव पर लगी होंगी