चान रोथाना को हराकर टॉप-5 फ्लाइवेट कंटेंडर्स में शामिल होना चाहते हैं एको रोनी सपुत्रा
ONE: LIGHTS OUT में एको रोनी सपुत्रा अपना लगातार छठा मैच जीतकर फ्लाइवेट डिविजन के टॉप-5 कंटेंडर्स में शामिल होना चाहेंगे।
शुक्रवार, 11 मार्च को इंडोनेशिया के उभरते हुए स्टार का सामना MMA बाउट में चान रोथाना से होगा और वो जानते हैं कि कंबोडियाई सुपरस्टार के खिलाफ जीत उन्हें इस डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक बना सकती है।
दूसरी ओर, सपुत्रा इस बात से भी वाकिफ हैं कि इस कठिन चुनौती को पार करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
उन्होंने कहा:
“चान रोथाना अभी तक मेरे सबसे कठिन प्रतिद्वंदियों में से एक होंगे। उनकी स्ट्राइकिंग शानदार है इसलिए मैं देखना चाहूंगा कि मैं उनके खिलाफ कैसा प्रदर्शन कर पाता हूं। अगर मुझे इस मैच में जीत मिली तो मैं मान लूंगा कि वाकई में मेरी स्किल्स में सुधार हो रहा है।
“मुझे लगता है कि टॉप-5 में एंट्री लेने से पहले मुझे रोथाना के बाद एक और मैच जीतना होगा इसलिए इस फाइट में मेरी जीत अहम होगी। मगर मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और उसी आधार पर मुझे अगला विरोधी मिलेगा। मुझे जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन ऐसा करना आसान नहीं होगा।”
सपुत्रा ने रोथाना को पहले से अपना टारगेट बनाया हुआ था इसलिए उन्हें Selapak and LLFitness टीम के स्टार के गेम के बारे में जानकारी पहले से है।
यहां तक कि कुन खमेर स्टाइलिस्ट ने सपुत्रा के साथी इंडोनेशियाई स्टार्स एब्रो फर्नांडीस और रुडी अगस्टियन को हराया हुआ है इसलिए इंडोनेशियाई एथलीट को सावधान रहने की जरूरत है।
वो कंबोडियाई एथलीट की स्ट्राइकिंग का सम्मान करते हैं, लेकिन पूर्व रेसलर का ये भी मानना है कि उनका स्किल सेट फर्नांडीस और अगस्टियन की हार का बदला पूरा करने के लिए काफी साबित होगा।
इसके अलावा सपुत्रा की पिछले मैच में 10 सेकंड में आई जीत दर्शाती है कि वो स्टैंड-अप गेम में भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
“उनकी स्ट्राइकिंग अच्छी है, एल्बो और किक्स लगाते हैं, लेकिन मैं इसके लिए तैयार रहूंगा। मेरी नजर में उनका ग्राउंड गेम कमजोर है इसलिए मैं सब्र से काम लेकर उनपर दबाव बनाना चाहूंगा। मैं टेकडाउन या नॉकआउट फिनिश के लिए जल्दबाजी नहीं करना चाहता।
“उनकी फाइट्स की वीडियो को देखने के बाद मुझे पता चला है कि उनकी स्ट्राइकिंग अच्छी है, लेकिन असल में फाइटिंग होने तक ज्यादा कुछ कहना सही नहीं होगा। मैं उन्हें स्ट्राइकिंग करने का मौका ना देकर उनपर दबाव बनाने की कोशिश करूंगा। वो स्टैम्प फेयरटेक्स की तरह फाइट कर सकते हैं। स्टैम्प एक स्ट्राइकर हैं, लेकिन वो ग्राउंड फाइटिंग भी कर सकती हैं। इसलिए मैंने खुद को हर तरह की स्थिति के लिए तैयार किया है।”
चान रोथाना को लेकर एको रोनी सपुत्रा का बयान
एको रोनी सपुत्रा को अब ट्रेनिंग में नहीं मिलेगा लैजेंड्स का साथ
Evolve MMA में इन दिनों एको रोनी सपुत्रा को ट्रेनिंग कैम्प के दौरान डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक की कमी खल रही है।
पूर्व ONE वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग ने हाल ही में रिटायरमेंट की घोषणा की थी इसलिए ONE: LIGHTS OUT के लिए तैयारी में उन्हें दिग्गज एथलीट का साथ नहीं मिल रहा है।
उभरते हुए इंडोनेशियाई स्टार पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है।
सपुत्रा ने कहा:
“डेडामरोंग की बहुत कमी महसूस हो रही है क्योंकि वो यहां मेरे सबसे पहले ट्रेनिंग पार्टनर बने थे। हमने साथ में स्पारिंग और ट्रेनिंग की है। जब मुझे उनकी रिटायरमेंट के बारे में पता चला तब मैं चौंक उठा था और सोच रहा था कि ‘अब मैं डेडामरोंग के साथ ट्रेनिंग नहीं कर पाऊंगा।’ मैं वाकई में चौंक उठा था।”
इस शुक्रवार सपुत्रा के सामने बेहतरीन स्ट्राइकर की चुनौती होगी और इस समय उन्हें एक और लैजेंड फाइटर सैम-ए गैयानघादाओ की कमी खल रही होगी। पूर्व ONE मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सैम-ए ने भी इसी साल अपनी रिटायरमेंट का ऐलान किया है।
सर्कल में चान रोथाना का सामना करते हुए सपुत्रा, थाई लैजेंड्स की भारी कमी महसूस कर रहे होंगे।
सपुत्रा ने कहा:
“मैंने Evolve में सैम-ए के साथ ट्रेनिंग की है। जब भी मैं किसी फाइट के लिए तैयारी करता, तब मैं उनके साथ स्पारिंग करता था। डेडामरोंग और सैम-ए मेरे लिए प्रेरणा स्रोत हैं और अपने सभी जूनियर फाइटर्स को प्रेरित करते आए हैं।”