डेनियल विलियम्स ने नए स्ट्रॉवेट मॉय थाई किंग जोसेफ लसीरी को ललकारा – ‘जब तक इंजॉय कर सकते हो करो’
बीते शुक्रवार ONE 157 में जोसेफ लसीरी और प्राजनचाई पीके.साइन्चाई के मुकाबले को देख डेनियल विलियम्स भी चौंक उठे थे।
लसीरी ने प्राजनचाई को तकनीकी नॉकआउट से हराकर ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया और उनका वापसी का सफर बहुत प्रेरणादायक रहा है।
उन्होंने दुनिया के बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में से एक के खिलाफ बड़ा उलटफेर किया। लसीरी के अटैक्स इतने खतरनाक रहे कि उन्होंने अपने विरोधी को तीसरे राउंड के बाद हार मानने पर मजबूर कर दिया था।
दूसरी ओर, विलियम्स ने डिफेंडिंग चैंपियन के टाइटल को डिफेंड करने की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने “द हरिकेन” के प्रदर्शन की तारीफ भी की है।
“मिनी टी” ने कहा:
“मैं इस मुकाबले को देख चौंक उठा। मैंने इस बात पर गौर नहीं किया था कि प्राजनचाई ने ज्यादा मौकों पर विदेशी मॉय थाई फाइटर्स का सामना नहीं किया है। उनकी भिड़ंत अभी तक थाई स्टाइल वाले फाइटर्स के साथ हुई थी, जो बड़े ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं और लसीरी ने इसी बात का फायदा उठाया। मैंने भी उनसे दबाव बनाते हुए बॉक्सिंग स्किल्स और अन्य स्किल्स का मिश्रण करते हुए अटैक करने की उम्मीद की थी।
“प्राजनचाई का स्टाइल बहुत डिफ़ेंसिव है, लेकिन 4-औंस के ग्लव्स से फाइट करते हुए आपके लिए खुद को डिफेंड कर पाना कठिन होता है। मेरी नजर में यही चीज़ प्राजनचाई के पक्ष में नहीं गई और उन्हें इसका भुगतान करना पड़ा। लसीरी जीत के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दिए, वो तारीफ के काबिल हैं और उन्हें नया चैंपियन बनने पर बधाई।”
लसीरी के मॉय थाई में शानदार प्रदर्शन से विलियम्स बहुत प्रभावित हुए हैं और उनके प्रति सम्मान भी प्रकट किया।
अपने ONE करियर की शुरुआत में लसीरी को लगातार 4 हार झेलनी पड़ी थीं, लेकिन स्ट्रॉवेट में आने के बाद वो लगातार मैचों में जीत दर्ज कर टॉप पर पहुंचे हैं।
प्राजनचाई के खिलाफ मैच से पूर्व उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था और विलियम्स ने भी इस बात पर गौर किया।
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने कहा:
“4 हार झेलने के बाद भी लसीरी की जीत के लिए प्रतिबद्धता का मैं सम्मान करता हूं। उनकी यही बात मुझे सबसे अच्छी लगी।
“उन्होंने साबित किया कि आपको कितनी ही हार क्यों ना मिल जाएं, लेकिन आपको अपने सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहना है। उन्होंने प्राजनचाई पर मानसिक दबाव बनाने की बात कही थी और ऐसा करके भी दिखाया।”
जोसेफ लसीरी को चैलेंज करना चाहते हैं डेनियल विलियम्स
ONE 157 में जोसेफ लसीरी के प्रदर्शन से डेनियल विलियम्स प्रभावित तो हुए हैं, लेकिन वो अब मॉय थाई में वापसी कर लसीरी को वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज करना चाहते हैं।
MMA में आने के बाद “मिनी टी” लगातार 2 जीत दर्ज कर चुके हैं। उन्होंने 2021 में अपना डेब्यू किया था, जहां उन्हें रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ हार मिली, मगर उनका वो मुकाबला 2021 में ONE Super Series फाइट ऑफ द ईयर साबित हुआ था।
ऑस्ट्रेलियाई एथलीट हमेशा से स्ट्राइकिंग आर्ट्स में आगे बढ़ते रहना चाहते हैं और लसीरी इस समय उनका टारगेट बने हुए हैं।
दोनों स्ट्राइकर्स को अपने खतरनाक स्टाइल्स, मजबूत ठोड़ी और दमदार पंचिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है। इन कारणों से विलियम्स का मानना है कि उनका लसीरी के साथ वर्ल्ड टाइटल मुकाबला बहुत यादगार बन सकता है।
उन्होंने कहा:
“शुक्रवार को हुई वर्ल्ड टाइटल फाइट से पूर्व मुझे लग रहा था कि मुझे लसीरी से पहले प्राजनचाई के खिलाफ शॉट मिल सकता है, मगर मेरी वो भविष्यवाणी गलत रही।
“मैं मानता हूं कि मुझे लसीरी का पहला चैलेंजर बनना चाहिए। इससे पहले मैंने शॉर्ट नोटिस पर रोडटंग को चैलेंज किया था। मैं जानता हूं कि लसीरी भी अपने टाइटल को डिफेंड करना चाहेंगे और इस समय मेरा लक्ष्य केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप को जीतना है।
“मेरी नजर में ये एक खतरनाक फाइट होगी। दोनों के स्टाइल समान होंगे, दोनों को फ्रंट-फुट पर रहना पसंद है इसलिए ये फाइट ऑफ द ईयर भी बन सकती है।”
“मिनी टी” नए वर्ल्ड चैंपियन का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही उनका ये भी मानना है कि वो वर्ल्ड टाइटल को जीतने के हकदार हैं।
यहां तक कि वो तुरंत वर्ल्ड चैंपियन को चैलेंज करना चाहते हैं और उन्होंने स्ट्रॉवेट मॉय थाई किंग को चुनौती भी दी है।
विलियम्स ने कहा:
“मैंने लसीरी की सभी फाइट्स को देखा है और मेरी नजर में उनके मूव्स का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। उनके पास ऐसा कुछ नहीं है जिससे वो मुझे चौंका सकें। उनका फॉरवर्ड स्टाइल और एक या दो दमदार शॉट्स लगाना उनकी बड़ी ताकत है, लेकिन मेरा मानना है कि मेरी स्किल्स उनपर भारी पड़ेंगी। मेरी मूवमेंट और तकनीक उनसे अलग है।
“उन्हें नया चैंपियन बनने पर बधाई। जब तक इंजॉय कर सकते हो करो क्योंकि मैं आ रहा हूं और अपने कदम पीछे नहीं खीचूंगा।”