एनाहाचि ने सुपरलैक को हराकर टाइटल किया डिफेंड, रोडटंग और जॉनसन को दी चुनौती
इलियास “ट्वीटी” एनाहाचि अभी भी ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं, लेकिन ONE: FISTS OF FURY में #2 रैंक के कंटेंडर “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मजबूर किया।
डच-मोरक्कन एथलीट ने शुक्रवार, 26 फरवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए इवेंट में सर्वसम्मत निर्णय से जीत दर्ज कर दूसरी बार अपने टाइटल को डिफेंड किया।
पहले राउंड में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे एनाहाचि आसान जीत दर्ज करने वाले हैं क्योंकि वो अलग तरीके की मूवमेंट कर सुपरलैक का ध्यान भटका रहे थे।
24 वर्षीय स्टार निरंतर मूवमेंट कर रहे थे, स्टांस बदल रहे थे और मूवमेंट के दौरान ही पंच और लो किक्स लगा रहे थे। दूसरी ओर, Kiatmoo9 टीम के स्टार की ओर से कुछ खास मूवमेंट नहीं देखी गई और अधिकांश समय लो किक्स पर ही निर्भर रहे।
सुपरलैक, जो कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, ने दूसरे राउंड में उन्होंने किक्स की मदद से चैंपियन की लीड लेग को खूब क्षति पहुंचाई, लेकिन एनाहाचि को भी इस राउंड में कुछ सफलता मिली। उन्होंने फ्रंटफुट पर रहकर थाई स्टार को दमदार पंच लगाए।
तीसरे राउंड में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन राउंड में आधा समय बीत जाने के बाद “द किकिंग मशीन” को अच्छी लय प्राप्त होने लगी थी।
उन्होंने फ्रंटफुट पर रहकर अपनी ट्रेडमार्क राइट राउंडहाउस किक लगानी जारी रखी, जिसका प्रभाव एनाहाचि के बाएं हाथ पर साफ देखा जा सकता था।
वहीं डच-मोरक्कन एथलीट के पास भी अपने प्रतिद्वंदी के हर एक मूव के खिलाफ कोई ना कोई काउंटर मूव जरूर रहा।
आखिरी राउंड्स में ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे सुपरलैक ने बढ़त बना ली है और एनाहाचि को अटैक करने के लिए कहा, लेकिन मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी रणनीति पर टिके रहने का फैसला लिया।
पांचवें राउंड में भी सुपरलैक की राइट किक प्रभावशाली साबित हो रही थी, वहीं “ट्वीटी” ने भी उनके मूव्स को काउंटर करते हुए पंच और लो किक लगानी नहीं छोड़ी।
अंत में सभी को चौंकाते हुए तीनों जजों ने एनाहाचि के पक्ष में फैसला सुनाया।
वर्ल्ड चैंपियन ने कहा, “मेरे हिसाब से मैंने ज्यादा पॉइंट स्कोर किए। वो किक्स बहुत लगाते हैं, लेकिन मेरी मूवमेंट और कॉम्बिनेशन भी अच्छे हैं।”
इस जीत के साथ एनाहाचि ने ONE Super Series में अपने परफेक्ट रिकॉर्ड को कायम रखा और उनका कुल रिकॉर्ड 37-3 का हो गया है।
साथ ही शो में ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग “द आयरन मैन” जित्मुआंगनोन ने किकबॉक्सिंग कॉन्टेस्ट में जीत दर्ज की इसलिए भविष्य में एनाहाचि की भिड़ंत उनके साथ संभव है।
“ट्वीटी” ने खुशी-खुशी इस चुनौती को स्वीकार किया और मैच के लिए अपने प्लान से भी अवगत कराता।
जीत के बाद एनाहाचि ने कहा, “मैच जरूर होना चाहिए। मैं चैंपियन हूं, वो भी चैंपियन हैं। चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले से आपको सबसे बड़ा चैंपियन मिलेगा।”
“रोडटंग को किकबॉक्सिंग में फिनिश करने के बाद मैं MMA में जाऊंगा और डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ मैच चाहता हूं। 2 या 3 MMA फाइट्स के बाद मुझे डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ मैच चाहिए।”
ये भी पढ़ें: ONE: FISTS OF FURY – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, एनाहाचि vs सुपरलैक