अमेरिकी फैंस को मॉय थाई से वाकिफ करवाने को उत्साहित हैं रोडटंग – ‘मनोरंजक, आक्रामक और मस्ती’
जब ONE के मैचमेकर किसी इवेंट का कार्ड तैयार कर रहे होते हैं तो धमाकेदार मुकाबला बुक करने के लिए उनके मन में रोडटंग जित्मुआंगनोन का नाम जरूर आता होगा।
अब ONE Championship के अमेरिकी धरती पर पहले इवेंट ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में “द आयरन मैन” को एडगर तबारेस के खिलाफ अपने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा।
6 मई को कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होने वाले शो के को-मेन इवेंट में रोडटंग के पास इतिहास रचने का मौका होगा, जहां वो अमेरिकी फैंस के सामने अपने खेल का प्रतिनिधित्व कर रहे होंगे।
25 वर्षीय स्टार ने कहा:
“मैं अमेरिका में हो रहे ONE Championship के इवेंट का हिस्सा बनने को लेकर गौरव महसूस कर रहा हूं। ये उन बॉक्सर्स के लिए किसी सपने की तरह है, जो दुनिया भर में पहचान हासिल करना चाहते हैं।
“मैं ONE Championship का धन्यवाद करता हूं कि इसने मुझे मॉय थाई को अमेरिका समेत दुनिया में नई पहचान दिलाने का अवसर दिया है। ये मौका है जब लोग मॉय थाई को ज्यादा पसंद और ज्यादा सपोर्ट भी करने लगेंगे।”
ONE Fight Night 10 में “द आयरन मैन” के कंधों पर उम्मीदों का भार होगा।
मेन इवेंट में डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस का MMA मुकाबला अमेरिकी फैंस को ONE के जबरदस्त एक्शन से वाकिफ कराएगा। वहीं रोडटंग का तबारेस के खिलाफ मैच मॉय थाई के खेल को अमेरिकी ऑडियन्स के लिए दिलचस्प बना रहा होगा।
थाई एथलीट इस मैच के महत्व को अच्छे से समझते हैं और सर्कल में एंट्री लेने के बाद इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।
रोडटंग ने कहा:
“हां, मेरे ऊपर दबाव होगा। मगर मुझे लगता है कि मौका आने पर मैं अपना मॉय थाई स्टाइल दिखाऊंगा। मैं अपने स्टाइल में फाइट करना चाहता हूं और दुनिया को मॉय थाई की खासियत से रूबरू करवाना चाहता हूं, भले ही नतीजा कुछ भी हो।
“मुझे जीत या हार से फर्क नहीं पड़ता। मैं केवल फैंस को खुश कर ये दिखाना चाहता हूं कि मैं कौन हूं। वो अपने दोस्तों को जाकर बता सकते हैं कि उन्होंने रोडटंग को लाइव परफॉर्म करते देखा। वो बता सकते हैं कि ये खेल कितना मनोरंजक, आक्रामक और मस्ती भरा है।”
एडगर तबारेस के खिलाफ पूरी ताकत झोंकने को तैयार हैं रोडटंग
रोडटंग जित्मुआंगनोन को इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है कि उन्हें एडगर तबारेस से क्या उम्मीद रखनी चाहिए, लेकिन वो ONE Fight Night 10 में होने वाले ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में हर तरह की स्थिति के लिए तैयार रहेंगे।
फिलहाल रोडटंग अपने मेक्सिकन प्रतिद्वंदी के गेम का अंदाजा ही लगा सकते हैं। वो तबारेस की ताकत से प्रभावित हुए हैं, लेकिन वो 6 मई को ही दिखाएंगे कि वो किस तरह अपने गेम को अमल में लाएंगे।
“द आयरन मैन” ने कहा:
“मैं केवल उनकी वीडियो देखकर नहीं बता सकता कि वो कितने अच्छे फाइटर हैं। मुझे अंदाजा है कि उनके पंच दमदार हैं और अभी तक आक्रामक तरीके से कई फाइटर्स को नॉकआउट कर चुके हैं।
“ऐसा महसूस हो रहा है जैसे मैंने जैकब स्मिथ से फाइट की थी, जो पिछले मैच में खतरनाक तरीके से मूव्स लगा रहे थे। मगर अंत में रोडटंग ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। असल में मैच का परिणाम भविष्यवाणी से एकदम उलट साबित हुआ।”
ये तो समय ही बताएगा कि तबारेस, रोडटंग को टक्कर दे पाएंगे या नहीं। थाई आइकॉन का ONE के स्ट्राइकिंग डिविजंस में रिकॉर्ड 13-0 का है इसलिए उन्हें हराना बहुत बड़ा उलटफेर होगा।
मगर मौजूदा चैंपियन अति-आत्मविश्वास का शिकार नहीं बनना चाहते।
“द आयरन मैन” शुरुआत से अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं, जिससे मैच का परिणाम आने के समय खुद पर गर्व महसूस कर सकें।
रोडटंग ने कहा:
“मैं नहीं जानता कि तबारेस कितने बेहतरीन एथलीट हैं, लेकिन मेरे लिए हर एक मैच महत्वपूर्ण होता है। मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं, फिर चाहे मुझे जीत मिले या हार।
“मैं खुद को ऐसा एथलीट नहीं मानता जिसे हराया ना जा सके। मैं हर बार फाइट में अपनी पूरी ताकत झोंक देता हूं और अपना बेस्ट देते हुए लोगों को खुद के व्यक्तित्व से वाकिफ कराता हूं।”