युस्ताकियो को उम्मीद है कि ज्यादा अनुभव उन्हें सोंग पर जीत दिलाएगा
पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन जेहे “ग्रैविटी” युस्ताकियो एक ऐसी जगह खड़े हैं, जहां से उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर दोबारा से संवर सकता है।
साल 2019 के खराब दौर के बाद ONE एथलीट रैंकिंग्स से बाहर हो चुके फिलीपीनो एथलीट को अभी भी भरोसा है कि वो फ्लाइवेट डिविजन के टॉप एथलीट्स में से एक हैं।
वुशु स्पेशलिस्ट को अगले मैच में 13 नवंबर को ONE: INSIDE THE MATRIX III के को-मेन इवेंट में “रनिंग मैन” सोंग मिन जोंग का सामना करना है।
युस्ताकियो ने कहा, “ये समय मेरे करियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”
“हम हर एक मैच को आर या पार की स्थिति की तरह देखते हैं और अभी भी वैसी ही स्थिति उत्पन्न हो चुकी है क्योंकि मुझे फ्लाइवेट डिविजन के टॉप पर वापसी करनी है।”
एक तरफ युस्ताकियो कई सालों से इस डिविजन से जुड़े रहे हैं। वहीं सोंग लंबे समय बाद प्रोमोशन में वापसी करने जा रहे हैं।
दक्षिण कोरियाई मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स चैंपियन 4 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और वो इस विनिंग स्ट्रीक को और भी बेहतर करना चाहते हैं। बागियो शहर के 31 वर्षीय स्टार का मानना है कि उनके प्रतिद्वंदी अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं और जरूर उन्हें अपना बेस्ट प्रदर्शन करने को मजबूर कर सकते हैं।
युस्ताकियो ने सोंग के बारे में कहा, “वो मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे, मैं उन्हें कम आंकने की भूल नहीं करना चाहता। इसलिए मुझे उनके मूव्स से सावधान रहना होगा।”
ONE Championship के अनुभवी स्टार को खुद पर भरोसा है कि उनका अनुभव इस मैच में फायदे का सौदा साबित होगा।
- ONE: INSIDE THE MATRIX II की टॉप हाइलाइट्स
- अपने करियर की इकलौती नॉकआउट हार का बदला लेना चाहते हैं जेहे युस्ताकियो
- जॉनसन को ग्रैपलिंग में वापसी के लिए एक चौंकाने वाला टैग टीम पार्टनर मिला
साल 2012 में ONE को जॉइन करने के बाद युस्ताकियो कई यादगार मैचों का हिस्सा रह चुके हैं।
वो एलेक्स “लिटल रॉक” सिल्वा और काइरत “द कज़ाख” अख्मेतोव जैसे बड़े स्टार्स का सामना कर चुके हैं और ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस को भी कड़ी टक्कर दी थी।
अपने पिछले मैच में Team Lakay के स्टार ने टोनी “डायनामाइट” टोरू को नॉकआउट कर दर्शा दिया था कि वो भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा, “मैं उनसे ज्यादा अनुभवी हूं और इसी कारण मेरे लिए मैच में बढ़त बनाना आसान होगा। मैंने अभी तक कई टॉप एथलीट्स का सामना किया है लेकिन उनका कभी ऐसे एथलीट से सामना नहीं हुआ, जो उनकी स्किल्स की कड़ी परीक्षा ले सकें।”
“मैच चाहे स्टैंड-अप गेम में आगे बढ़ा या फिर ग्राउंड गेम में, मैं मैच को फिनिश करने के मौके तलाशने वाला हूं।”
युस्ताकियो के अनुभव ने उन्हें अपने अगले मैच के लिए तैयार रहने में मदद की है। COVID-19 महामारी के समय में फुल-टाइम ट्रेनिंग करने में वो समर्थ नहीं थे, फिर भी पूर्व ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन ने अपनी स्किल्स में सुधार करने का रास्ता ढूंढ निकाला था।
युस्ताकियो ने कहा, “मैं किसी मैच में कम तैयारी के साथ नहीं उतरता। प्रतिद्वंदी चाहे कोई भी हो, मैं केवल पूरी ताकत झोंकने पर ध्यान देता हूं। Team Lakay में मुझे यही चीजें सिखाई गई हैं।”
“हालांकि, हमें इस मैच के लिए मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा क्योंकि महामारी के कारण कई चीजों को बंद कर दिया गया था। फिर भी हमने कड़ी मेहनत करनी नहीं छोड़ी, ट्रेनिंग करते रहे और सोचा कि हम इस मौके को खाली नहीं देना चाहते।”
“ग्रैविटी” ना शारीरिक और ना ही मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर रहे हैं, उन्होंने अगले मैच में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का भरोसा जताया है। ऐसी मानसिकता उन्हें अहंकारी साबित नहीं करती क्योंकि वो हमेशा से ही इसी सिद्धांत पर आगे बढ़ते आए हैं।
उन्होंने कहा, “आपको हमेशा अप्रत्याशित चीजों के होने की उम्मीद रखनी चाहिए। मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में कभी भी कुछ भी हो सकता है। लेकिन अपने पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी मैं अपने प्रतिद्वंदी को फिनिश करने वाला हूं।”
ये भी पढ़ें: बेलिंगोन vs लिनेकर ONE: INSIDE THE MATRIX III को हेडलाइन करेगा