MMA में अपराजित बुशेशा 2023 में हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं – ‘अभी सब सही चल रहा है’
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा ने 2021 में अपने MMA करियर की शानदार शुरुआत की, लेकिन 2022 उनके लिए ज्यादा अच्छा साबित हुआ।
पहले ONE 158 में BJJ लैजेंड ने साइमन कारसन को तकनीकी नॉकआउट से हराया और उसके 2 महीनों बाद ONE Fight Night 1 में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर किरिल ग्रिशेंको को सबमिशन से मात दी।
“बुशेशा” का प्रोफेशनल रिकॉर्ड 4-0 का है और उन्हें ONE Championship के हेवीवेट डिविजन का अगला बड़ा सुपरस्टार माना जा रहा है।
ब्राजीलियाई स्टार को अपनी तारीफ करना पसंद नहीं है, लेकिन वो अभी तक के अपने MMA के सफर से काफी संतुष्ट हैं।
अल्मेडा ने कहा:
“2022 मेरे लिए बहुत अच्छा रहा, मैं जिसका आभारी रहूंगा। मैंने अपने करियर की 2 महत्वपूर्ण जीत दर्ज कीं। 2021 में भी मेरी 2 फाइट्स हुई, इसलिए 11 महीनों के अंतराल में मैंने 4 फाइट्स की। ये समय बहुत तेजी से गुजरा, जहां मुझे एक के बाद एक फाइट्स मिलती रहीं।
“अभी ऐसा लग रहा है जैसे सपना पूरा हुआ। मैं ONE में अच्छा कर रहा हूं और बिना जल्दबाजी किए आगे बढ़ रहा हूं। मुझे लगता है कि अभी सब सही हो रहा है।”
“बुशेशा” ने ना केवल अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा है बल्कि पहले राउंड में फिनिश की लय को भी बरकरार रखने में सफलता पाई है। इससे भी ज्यादा खास बात ये है कि उन्होंने ये जीत कठिन प्रतिद्वंदियों के खिलाफ दर्ज की हैं।
मैचों की कमी के कारण कुछ सवाल खड़े हो सकते हैं, लेकिन अल्मेडा मानते हैं कि फ्लोरिडा में स्थित American Top Team में उनकी ट्रेनिंग कितनी अच्छी रही है।
उन्होंने कहा:
“मेरी चारों जीत पहले राउंड में आईं। इससे पता चलता है कि मैं सही तरीके से ट्रेनिंग करते हुए MMA के साथ अच्छा तालमेल बैठाने में सफल रहा हूं, जिससे मैं बहुत खुश हूं।
“काफी लोग मानते होंगे कि मैं अनुभव प्राप्त नहीं कर पा रहा क्योंकि मेरी सभी जीत पहले राउंड में आईं। मगर दूसरी ओर इससे पता चलता है कि मैं ट्रेनिंग में सीखी गई चीज़ों पर सही तरीके से अमल कर पा रहा हूं।”
हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज को तैयार हैं ‘बुशेशा’
मार्कस “बुशेशा” अल्मेडा के शानदार प्रदर्शन के कारण उन्हें वर्ल्ड टाइटल शॉट दिए जाने की मांग उठने लगी है। ये मांग तब और भी ज्यादा तेज हो गई जब उन्होंने किरिल ग्रिशेंको को केवल 56 सेकंड में फिनिश कर दिया था।
ब्राजीलियाई एथलीट अभी तक वर्ल्ड टाइटल शॉट की बातों से बचते आए थे, लेकिन अब उन्होंने 2023 में चैंपियनशिप मैच मिलने की उम्मीद जताई है।
अल्मेडा ने कहा:
“मेरा पूरा ध्यान MMA पर है और 2023 में भी ऐसा ही करना जारी रखूंगा। मैं हर रोज खुद में सुधार कर रहा हूं और ज्यादा मैचों में जीत चाहता हूं। मेरा लक्ष्य ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन बनना है, इसलिए मैं बहुत कड़ी मेहनत कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि 2023 में मेरा सपना पूरा होगा।
“मैं अगर अपनी शानदार लय को जारी रख पाया तो ज्यादा जीत कर पाऊंगा। उसके बाद मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के काबिल कहलाऊंगा।”
हालांकि “बुशेशा” के मन में किसी विशेष एथलीट का नाम नहीं है, लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि वो किस इवेंट में फाइट करना चाहते हैं।
ब्राजीलियाई स्टार 6 मई, 2023 को ONE Fight Night 10 का हिस्सा बनना चाहते हैं, जो अमेरिकी धरती पर ONE का पहला इवेंट होगा।
अल्मेडा ने कहा:
“मई में ONE Championship पहली बार अमेरिका में इवेंट कराएगा, जहां मैंने 12 साल गुजारे हैं। मैं अमेरिकी नागरिक बन चुका हूं, इसलिए इस कार्ड का हिस्सा बनना बहुत खास होगा।
“मैं जानता हूं कि काफी सारे लोग इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं, लेकिन अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। इस इवेंट में भाग लेना बहुत अच्छा होगा।”