Evolve के कोच बहादुरज़ादा: जिओंग दुनिया की टॉप MMA फाइटर्स में से एक
“द पांडा” जिओंग जिंग नान को 2 साल से परफॉर्म करते देखने के बाद Evolve MMA के हेड कोच और पूर्व मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट सियार बहादुरज़ादा का कहना है कि जिओंग इस खेल में अन्य सभी एथलीट्स से बेहतर हैं।
उन्होंने चीनी सुपरस्टार को खुद में सुधार करते हुए देखा है और मानते हैं कि यही सुधार उन्हें शुक्रवार, 14 जनवरी को ONE: HEAVY HITTERS में अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा के खिलाफ ONE विमेंस स्ट्रॉवेट टाइटल को डिफेंड करने में मदद करेगा।
बहादुरज़ादा ने कहा, “वो मेरी नजर में दुनिया की 3 सबसे बेस्ट पाउंड-फोर-पाउंड फाइटर्स में से एक हैं। इस दुनिया में बहुत कम लोग हैं जो जिंग नान जितने अच्छे और ताकतवर हैं।”
जिओंग के मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत बॉक्सिंग से हुई थी और उन्हें खतरनाक पंचिंग पावर के लिए जाना जाता है, लेकिन बहादुरज़ादा अब उन्हें केवल एक बॉक्सर नहीं मानते।
वो मानते हैं कि जिओंग के पास इतनी स्किल्स हैं कि वो डिविजन की किसी भी फाइटर को हरा सकती हैं। अपने इसी शानदार गेम की मदद से उन्होंने मिशेल निकोलिनी और “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड किया था।
वहीं पूर्व Shooto चैंपियन का कहना है कि जिओंग का सोचने का तरीका उन्हें अन्य फाइटर्स से अलग बनाता है।
बहादुरज़ादा ने कहा, “जिंग नान, MMA फाइटर बनने से पहले एक बॉक्सर थीं। मगर अब वो रेसलिंग, ग्रैपलिंग, ग्राउंड-एंड-पाउंड और किक्स भी लगाती हैं।”
“जिओंग का सामना चाहे किसी ग्रैपलर से हो रहा हो या स्ट्राइकर से, उनकी सफलता का राज उनका शानदार प्लान होता है जिसे वो बहुत अच्छे तरीके से अमल में लाती हैं। साथ ही उन्हें इस खेल का बहुत ज्ञान है।”
- मियूरा को नॉकआउट करना चाहती हैं जिओंग जिंग नान, एटमवेट डिविजन में वापसी पर नजर
- ONE: HEAVY HITTERS के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- जिओंग के खिलाफ अपना ट्रेडमार्क “अयाका लॉक” इस्तेमाल करना चाहती हैं मियूरा
जिओंग की अगली प्रतिद्वंदी मियूरा एक ग्राउंड स्पेशलिस्ट हैं, जिनका सबमिशन गेम बहुत खतरनाक है।
जापानी जूडो स्टार थ्रो लगाती हैं और क्लिंच भी करती हैं। वहीं ग्राउंड फाइटिंग में आने के बाद वो तुरंत स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना का रुख करती हैं, जिसे अब “अयाका लॉक” भी कहा जाने लगा है।
बहादुरज़ादा इस मूव से अच्छी तरह वाकिफ हैं और उन्हें भरोसा है कि जिओंग ने इससे बचने के लिए खुद को अच्छे से तैयार किया है।
Evolve के कोच ने कहा, “हमें एक बार फिर एक ग्रैपलर के खिलाफ टाइटल को डिफेंड करना होगा। मियूरा एक अच्छी फाइटर हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वो जिओंग के लिए कोई मुश्किल खड़ी कर पाएंगी।”
“मियूरा के पास एक अच्छा मूव है, जिसकी मदद से वो सभी को हराने की कोशिश करती हैं। इसलिए मैंने जिओंग की ट्रेनिंग में थोड़ा बदलाव किया है, लेकिन सबसे पहली प्राथमिकता यही होगी कि मियूरा स्कार्फ-होल्ड अमेरिकाना अमेरिकाना लगाने की पोजिशन में आ ही ना पाएं।
“ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आप इस मूव से बाहर आ सकते हैं और ऐसे तरीके भी हैं जिनसे आप इससे बचे रह सकते हैं और हम इससे बचे रहने पर ज्यादा ध्यान देंगे।”
“द पांडा” की ग्लोबल स्टेज पर पहली 5 में से 4 जीत नॉकआउट से आई थीं, जो साबित करता है कि वो “ज़ोम्बी” को 5 राउंड्स के अंदर फिनिश कर सकती हैं।
मगर स्टॉपेज से उनकी आखिरी जीत 2019 में आई थी इसलिए काफी लोगों का कहना है कि जिओंग अब कमजोर पड़ रही हैं।
बहादुरज़ादा इससे सहमत नहीं हैं और मानते हैं कि मौका मिलने पर चीनी एथलीट किसी भी फाइट को फिनिश करने में सक्षम हैं।
उन्होंने कहा, “एक कोच होने के नाते मैं अपने फाइटर्स पर नॉकआउट फिनिश का दबाव नहीं डालता। मैं अपने फाइटिंग करियर में एक फिनिशर हुआ करता था, लेकिन मैंने अपने शिष्यों को इस तरह से तैयार किया है कि नॉकआउट करने का मौका खुद उनके पास चलकर आए।”
“अक्सर नॉकआउट के प्रयास के समय आप गलती कर बैठते हैं। आपका ध्यान केवल एक ही चीज़ पर होता है। आपको नॉकआउट फिनिश मिलेगा या नहीं, ये बात आपके प्रतिद्वंदी के स्टाइल पर भी निर्भर करती है।”
जिओंग के छठे ONE वर्ल्ड टाइटल डिफेंस से पहले बहादुरज़ादा उनपर कोई दबाव नहीं डालना चाहते।
उसके बाद जिओंग को नए चैलेंजर्स मिल सकते हैं या फिर वो नए डिविजन में भी जा सकती हैं। बहादुरज़ादा भी अपने शिष्यों पर कोई रोक नहीं लगाना चाहते और देखना चाहते हैं कि वो अपने करियर में कितनी ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
Evolve के हेड कोच ने कहा, “जिओंग इस बार भी अच्छे से अपने गेम प्लान को अमल में लाएंगी और जल्द से जल्द मियूरा को फिनिश करना चाहेंगी।”
“वो स्ट्रॉवेट डिविजन की लगभग सभी एथलीट्स को हरा चुकी हैं और भविष्य में कई अन्य बड़ी उपलब्धियां भी हासिल कर सकती हैं।”
ये भी पढ़ें: जिओंग जिंग नान vs अयाका मियूरा: वर्ल्ड टाइटल मैच में जीत के 4 तरीके