लियाम नोलन ने ONE Fight Night 31 में नौज़ेत त्रूहीलो से बदला लेने का प्लान बनाया – ‘अब मुझे कुछ साबित करना है’

“लीथल” लियाम नोलन 3 मई को लाइटवेट मॉय थाई रीमैच में नौज़ेत त्रूहीलो से हिसाब बराबर करने के लिए उत्सुक हैं, जब दोनों का सामना ONE Fight Night 31 में होगा।
ब्रिटिश स्टार को फरवरी 2024 में हुए ONE Fight Night 19 में त्रूहीलो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच की वजह से उनके हाथ में चोट आई, नाक टूटी और आंख भी सूज गई थी।
उन चोटों के बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाई और मैच की आखिरी घंटी बजने तक फाइट करते रहे।
कुछ समय तक प्रतियोगिता से दूर होने के बाद नोलन स्पेनिश स्टार के खिलाफ खुद को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में साबित करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने onefc.com से बात करते हुए बताया कि ये उनके करियर का बहुत अहम मैच है:
“मैं इस फाइट को चाहता था। ये वो फाइट है जिसकी मुझे आगे बढ़ने के लिए जरूरत है। मुझे इसे पूरा करना होगा। हर कोई टाइटल के लिए फाइट करना चाहता है, लेकिन मैं ऐसा कैसे कह सकता हूं, अगर मैं त्रूहीलो को नहीं हरा सकता?”
26 वर्षीय स्टार के पास भविष्य का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए हथियार और फाइटिंग की काबिलियत है, लेकिन वो जानते हैं कि अभी उन्हें बहुत काम करना बाकी है।
त्रूहीलो के साथ हुए पहले मैच को पीछे मुड़कर देखने पर इंग्लिश स्टार मानते हैं कि फिनिश करने की वजह से उन्हें परेशानी उठानी पड़ी:
“मुझे लगता है कि पहले राउंड में मैंने थोड़ा ज्यादा दबाव बनाया और नॉकआउट पाने के लिए ज्यादा उत्सुक था। मैं एक के बाद एक कई बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहा था। मुझे संयम दिखाना चाहिए था और चतुराई भरे तरीके से फाइट करनी चाहिए थी।”
भले ही उनके मन में हिसाब बराबर करने की बात चल रही है, लेकिन नोलन को अपने प्रतिद्वंदी से किसी भी तरह की दुश्मनी नहीं है। इसके उलट फाइट स्वीकारने के लिए वो उनका धन्यवाद कर रहे हैं।
नोलन ने बताया:
“इस फाइट को स्वीकारने के लिए उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो आसानी से मना भी कर सकते थे क्योंकि वो मुझे एक बार पहले ही हरा चुके हैं। लेकिन मैं बदला लेने के लिए उत्साहित हूं।”
नए जज्बे के साथ वापसी कर रहे हैं नोलन
लियाम नोलन के लिए नौज़ेत त्रूहीलो के साथ होने वाली फाइट बहुत अधिक मायने रखती है।
इस साल की शुरुआत में रिटायरमेंट की घोषणा करने और फिर ONE Championship के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग से फोन पर बातचीत करने के बाद वो रिटायरमेंट से वापस आए।
लंदन स्थित मशहूर Knowlesy Academy में सालों तक ट्रेनिंग करने के बाद अब वो कोच डैनी बीवोर और मशहूर मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन माइकल वेकलिंग के साथ काम कर रहे हैं।
“लीथल” मानते हैं कि उनमें सुधार हुआ है और वो अपने सामने मौजूद चुनौती को स्वीकारते हैं:
“मैं मानता हूं कि मेरा ओवरऑल गेम बेहतर है, लेकिन त्रूहीलो ने दिखाया है कि वो कितने खतरनाक हैं और अब मुझे कुछ साबित करना है।”
3 मई को शानदार जीत के बाद नोलन लाइटवेट मॉय थाई डिविजन में फिर से अच्छी शुरुआत कर सकते हैं और वो रंगरावी सिटसोंगपीनोंग, जॉर्ज जार्विस और सिंसामट क्लिनमी जैसे दावेदारों के साथ खड़े हो जाएंगे, लेकिन पहले उन्हें स्पेनिश स्टार से पार पाना होगा।
अपने पिछले अनुभव को ध्यान में रखते हुए “लीथल” ONE Fight Night 31 के लिए पूरी तरह से तैयार हैं:
“इस बार अगर कोई चोट लगी तो भी मुझे पता है कि आगे बढ़ते रहना होगा क्योंकि मैं इसमें सक्षम हूं। वो पहली बार था, जब मुझे किसी फाइट में ऐसी चोट आई थी।”