ONE: MASTERS OF FATE प्रीलिम्स के विस्फोटक नॉकआउट पर एक नज़र

Robin Catalan knocks out Gustavo Balart at ONE MASTERS OF FATE

मनीला में फिलीपींस के मॉल ऑफ एशिया एरिना के अंदर ONE: MASTERS OF FATE प्रीलिम्स के लिए पहली बेल बजने के साथ ही प्रशंसकों के लिए मनोरंजन शुरु हो गया। इसमें कुछ उत्कृष्ठ मुकाबले देखने को मिले।

यदि आप किसी मिक्स्ड मार्शल आर्ट या मॉय थाई मैच-अप से चूक गए हैं, तो यहां हर मैच की बेस्ट हाइलाइट्स देख सकते हैं:

शानदार ग्रैप्लिंग के साथ नाइटो बना रहा अपने ट्रैक पर

 

पोंगसिरी मिटसाटिट “द स्माइलिंग असासिन” के पास प्रारंभिक कार्ड के मुकाबले में योशिताका नाइटो “नोबिता” की ग्रैप्लिंग के लिए कुछ जवाब थे। पूर्व ONE स्ट्रॉवेट विश्व चैंपियन ने अपनी तीन-राउंड की लड़ाई में बहुमत के लिए थाई स्ट्राइकर को जबरदस्त टक्कर दी। वह अपने प्रतिद्वंद्वी के सबसे खतरनाक हथियारों को बेअसर करने के लिए किसी भी स्थिति से एक टेकडाउन हासिल करने में सक्षम लग रहा था।

“नोबिता” दूसरे राउंड में एक आर्मबार के लिए करीब आया लेकिन मिटसाटिट बच गए। वह अपने प्रतिद्वंद्वी के चंगुल से लंबे समय तक बाहर नहीं रह सके और उन्होंने अंतिम स्टेंजा का अधिकांश हिस्सा अपनी पीठ के बचाव में गवां दिया। स्कोरकार्ड में तीनों जज नाइटो के पक्ष में चले गए। लगातार दूसरी जीत के साथ नाइटो ने रिकॉर्ड में 15-3 से सुधार किया और एक बार फिर अपने डिवीजन के शीर्ष पर पहुंचने की ओर कदम बढ़ाया।

कोंगसक ने दिया क्लिनिक मॉय थाई

कोंगसक पीके. सांचाईमॉयथाईजिमं “लेफ़्ट सैवेज” अपने बेंटमवेट मॉय थाई मैच-अप में हान ज़ी हाओ पर एक प्रमुख सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल कर अपने उपनाम काे सही साबित किया है।

थाई दिग्गज ने हान के लेड लेग और बॉडी पर बाएं किक को खोला और सिंगल व डबल जैब्स के साथ उसकी सीमा में पहुंचने की जगह तलाश रहे चीनी नॉकआउट कलाकार को रोकने के लिए एक संयुक्त बचाव बनाए रखा।

“लेफ्ट सैवेज” ने अपने दूसरे और तीन राउंड में कुछ सख्त सीधे बायें का इस्तेमाल किया। उसके बॉडी पर लेफ्ट किक के हमले किए। उन्होंने हान के शक्तिशाली मुक्केबाजी को रोकने के लिए नजदीक आकर घूंसे बरसाए। इस जीत के साथ उन्होंने अपना रिकॉर्ड 184-39-2 पर पहुंचा दिया है।

कैटलन ने मारी प्रमुख दर्शनीय हैड किक

मॉल ऑफ एशिया एरिना में प्रशंसकों को सबसे अधिक एक्शन से भरपूर मुकाबला और प्रीलिम्स के सबसे शानदार फिनिश तब देखने को मिली जब फिलीपींस के अपने रॉबिन कैटलन “द इलोंगगो” ने गुस्तावो बालार्ट “एल ग्लैडीडोर” का सामना किया था।

दोनों पुरुष ने शुरुआती दौर में हमलों का आदान-प्रदान किया लेकिन क्यूबा के फाइटर ने कुछ मौकों पर अपना विश्व स्तरीय ओलंपिक खेल भी दिखाया – जिसमें एक उच्च-आयाम वाला बेली-टू-बेली टेकडाउन भी शामिल था- लेकिन इससे लम्बे समय तक कैटलन को नीचे नहीं रखा जा सकता था।

दूसरे स्टेंजा में मुकाबले की गति थोड़ी धीमा पड़ गई लेकिन लड़ाई बहुत मुश्किल से थमी। कैटलन ने अपने प्रतिद्वंद्वी की मुक्केबाजी का मुकाबला करने के लिए राइट बॉडी किक मारी। इस रणनीति के एक छोटे से समायोजन ने घंटी बजने से 17 सेकंड पहले खेल खत्म कर दिया। क्योंकि “द इलोंगगो” ऊंचाई पर गया और अपने प्रतिद्वंद्वी की ठोड़ी पर सीधे पिंडली मारी। इससे बालार्ट को तगड़ा झटका लगा और वह कैनवास पर पसर गया। इसी के साथ कैटलन को करियर की 10 वीं जीत मिली।

टुकाटेटोंग ने लेफ्ट किक से हासिल की निर्णय

 

14 महीने की छंटनी के बाद टुकाटेटोंग पेपायाथाई ने लड़ाई में वापसी की। फिर भी वह जापान के हिरोकी सुजुकी “काईबुटसुकुन” के खिलाफ एक बेंटमवेट मॉय थाई मुकाबले में कभी नहीं हारा।

थाई ने शुरुआत में अपने बाएं किक से शरीर और पैरों पर हमला किया। साथ ही प्रतिद्वंद्वी के दाएं हाथ के ऊपर मजबूत बाएं हाथ से वार किया। जवाब में सुजुकी ने घूंसे मारने की कोशिश की जब राउंड खत्म होने वाला था।

इस सफलता ने बाकी मैच के लिए उनकी गेम योजना को प्रेरित किया। क्योंकि उन्होंने किक को पकड़ने और मुक्केबाजी कॉम्बिनेशन के साथ ताबडतोड़ हमलों की कोशिश की, लेकिन वह अपने बाएं राउंडहाउस के साथ बार-बार इवॉल्व के प्रतिनिधि को रोक नहीं पाए, जिसने अंतिम बेल तक क्षति पहुंचाई।

दो जजों ने थाई की जबरदस्त स्ट्राइक का पक्ष लिया और उन्हें ONE सुपर सीरीज़ में 3-0 निर्णय से जीत मिली। इसके साथ ही उन्होंने अपना रिकॉर्ड 243-33-2 को आगे बढ़ाने के लिए एक विभाजन निर्णय हासिल किया।

बॉडी ब्लो से किम ने डेब्यू में जीत के साथ खोला खाता

 

किम जे वूंग “द फाइटिंग गॉड” ने अपने शक्तिशाली राइट क्रॉस के साथ शुरुआती क्षणों में राफेल नूनेज “इंडियो” के खिलाफ अपना फेदरवेट मुकाबला लगभग खत्म कर दिया था और फिर रेफरी को प्रतियोगिता को रोकने के लिए मजबूर कर दिया। क्योंकि वह एक टेकडाउन ले चुका था।

नूनेज बच गए और फिर उसने गेम को बदल दिया क्योंकि उसे ग्राउंड पर मुकाबले को नियंत्रित करने के लिए एक टेकडाउन मिल गया। वह पीछे गया और एक रेयर-नेक्ड चोक चोक हासिल की लेकिन घंटी बजने तक दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी खुद को बचा गया।

यह उतना ही अच्छा था जितना ब्राजीलियन के लिए था। क्योंकि वह दूसरे स्टेंजा में व्यापक रूप से सामने आया था। ताइक्वांडो ब्लैक बेल्टधारक ने कुछ किक मारी लेकिन उन्हें सिर पर सख्त घूंसे मारने की रणनीति के साथ सफलता मिली। इसके बाद जब “इंडियो” ने बचाव का प्रयास किया तो उसके शरीर पर भी घूंसे बरसाए।

“द फाइटिंग गॉड” की रणनीति ने अंतिम राउंड के शुरुआत में मुकाम हासिल किया जब उन्होंने जॉब और एक शानदार बाएं हुक से नूनेज को बीच में गिरा दिया। ब्राजीलियन पीछे हो गया। वह सब कुछ कर सकता था। वह घड़ी में 38 सेकंड रहते हुए रोक दिया गया। किम के सफल ONE डेब्यू ने उनके स्लेट को 10-3 तक पहुंचा दिया।

किम ने 68-सेंकड में पाया अपरकट नॉकआउट

फ्लाइवेट मुकाबले में किम क्यु संग ने अकिहिरो फुजिसावा “सुपरजाप” पर एक शानदार अपरकट के साथ पहले राउंड में नॉकआउट मुकाबला दिया। दक्षिण कोरियाई स्टार ने फुजिसावा को अपनी जैब के अंत में रखने के लिए अपनी पहुंच का अच्छी तरह से उपयोग किया और जब जापानी एथलीट ने बड़े बाएं हुक के साथ मारने की कोशिश की, तो वह सीधे किम के चंगुल में चला गया।

इवॉल्व के व्यक्ति ने प्रतिद्वंदी के आगे आने पर उसके जबड़े पर एक सटीक और शक्तिशाली अपरकट का इस्तेमाल किया। इससे “सुपरजाप” कैनवास पर जा गिरा। सिर्फ 68 सेकंड के बाद प्रतियोगिता खत्म हो गई। इसने किम को ONE में पहली जीत दिलाई और अपने रिकॉर्ड को 10-3 तक पहुंचा दिया।

मैनम का त्रुटिरहित ONE डेब्यू

शाम के शुरूआती मुकाबले में भारत के रोशन मैनम “द इंडीयन नोटॉरीयस” ने The Home Of Martial Arts में अपने डेब्यू का उद्घाटन खॉन सिचान के खिलाफ शुरुआती मिनट में अपने घुटनों से डबल-लेग टेकडाउन देकर किया।

कंबोडियन ने कुश्ती विशेषज्ञ को अपनी स्थिति को आगे बढ़ाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वह बिना किसी परेशानी के साइड कंट्रोल और फिर माउंट में चला गया। कुछ कठिन ग्राउंड और पाउंड के बाद, मैनम ने सब्मिशन के लिए अपना दृष्टिकोण बदल दिया और 23 वर्षीय ने अपने रिकॉर्ड को 4-2 से सुधारने के लिए 3:22 अंक पर अमेरिकन पर टैप हासिल किया।

ये भी पढ़ें : MASTERS OF FATE: लाइव अपडेट्स

न्यूज़ में और

Johan Ghazali Johan Estupinan ONE 170 72
Rambolek Chor Ajalaboon Parham Gheirati ONE Fight Night 29 50 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 10 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hamante Leon ONE Fight Night 31 31 scaled
Tye Ruotolo Dante Leon ONE Fight Night 31 70 scaled
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 48 scaled
90853 scaled
Tye Ruotolo Izaak Michell ONE Fight Night 21 40 scaled
Nakrob Fairtex Dedduanglek Wankhongohm MBK ONE Fight Night 24 73
Kongthoranee Sor Sommai Nong O Hama ONE Fight Night 28 39 scaled
Liam Nolan Nauzet Trujillo ONE Fight Night 19 29 scaled
Zebaztian Kadestam Roberto Soldic ONE Fight Night 10 72