फैब्रिसियो एंड्राडे को उम्मीद है कि वो किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल फाइट में जोनाथन हैगर्टी को अपनी ताकत से हरा देंगे
ONE बेंटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे को भरोसा है कि उनकी खतरनाक ताकत ONE Fight Night 16 में जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को भारी पड़ेगी।
4 नवंबर को, “वंडर बॉय” रिक्त ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन से भिड़ेंगे, जिसमें दोनों सुपरस्टार्स का लक्ष्य 2-स्पोर्ट किंग बनना है।
एक पूर्ण स्ट्राइकर के रूप में, हैगर्टी को व्यापक रूप से इस मैच में अधिक फायदा मिलने की उम्मीद है।
हालांकि, एंड्राडे इस आकलन से स्पष्ट रूप से असहमत हैं। उन्होंने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वी ने विशेष रूप से मॉय थाई में प्रतिस्पर्धा की है, जबकि वो थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होने वाले अपने मुकाबले में प्रोफेशनल किकबॉक्सिंग अनुभव का खजाना लाएंगे।
26 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“मुझे लगता है कि मैं किकबॉक्सिंग के नियमों का अधिक आदी हो गया हूं। मैंने लंबे समय से किकबॉक्सिंग नहीं लड़ी है, लेकिन मैं लगातार प्रशिक्षण लेता हूं। इसलिए, मेरा मानना है कि इसकी वजह से मुझे फायदा होगा।”
एंड्राडे ने पिछले कई वर्षों से केवल MMA में ही फाइट लड़ी है और बेंटमवेट गोल्ड को जीतने के रास्ते में एक अपराजित ONE रिकॉर्ड बनाया है।
फिर भी, उनका मानना है कि ब्रिटिश सनसनी को पहली बार मॉय थाई से किकबॉक्सिंग में बदलाव की चुनौती का सामना करना पड़ेगा:
“ये उनके लिए बहुत कठिन फाइट होने वाली है। हैगर्टी ने कभी किकबॉक्सिंग नहीं की है, इसलिए वो नियमों के आदी नहीं हैं। लोग कहते हैं कि उन्हें इस मैच में फायदा है क्योंकि मैं MMA से किकबॉक्सिंग में आ रहा हूं, कुछ ऐसा जो कोई भी नहीं करना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि ये उनके लिए बहुत अधिक कठिन होने वाला है।”
इसके अलावा, ब्राजीलियाई को यकीन है कि मुकाबले की रात वो अधिक शक्तिशाली स्ट्राइकर होंगे।
पहले से ही ONE में स्ट्राइक्स से चार बेहतरीन फिनिश के साथ, एंड्राडे पूरे MMA में सबसे खतरनाक नॉकआउट आर्टिस्ट्स में से एक साबित हुए हैं, जो घुटनों, किक या पंच से मुकाबला खत्म करने में सक्षम है।
इसके अलावा, वो हैगर्टी की ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन रोडटंग जित्मुआंगनोन से 2020 की नॉकआउट हार को इस बात के सबूत के रूप में देखते हैं कि वो बेंटमवेट की और भी अधिक ताकत को नहीं संभाल पाएंगे।
“वंडर बॉय” ने कहा:
“हैगर्टी को रोडटंग ने नॉकआउट कर दिया था और वो हार निचले डिविजन में थी। चूंकि हम ऊपर के भारवर्ग में हैं, इसलिए स्ट्राइक्स की शक्ति में बड़ा अंतर होगा। और मेरा मानना है कि मेरे पास निचले डिवीजन के एथलीट्स की तुलना में अधिक पंचिंग पावर है। इसलिए, हैगर्टी वास्तव में इस भार वर्ग में मेरे मुक्कों की ताकत को महसूस करेंगे।”
एंड्राडे ने हैगर्टी के गेम का विश्लेषण किया
फैब्रिसियो एंड्राडे जोनाथन हैगर्टी के साथ अपने किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने बेंटमवेट मॉय थाई किंग पर अपना होमवर्क नहीं किया है।
वो स्वीकार करते हैं कि “द जनरल” एक मास्टर तकनीशियन है जो छोटी से छोटी गलतियों का लाभ उठाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
साथ ही, उन्होंने नोट किया कि हैगर्टी को अपने सबसे अच्छे हथियारों में से एक, एल्बो स्ट्राइक्स का लाभ नहीं मिलेगा:
“वो एक बहुत ही तकनीकी फाइटर हैं और ये उनकी ताकतों में से एक है। वो अपने प्रतिद्वंद्वी की गलतियों पर अच्छा काम करते हैं। लेकिन मेरा मानना है कि उनके [मॉय थाई] खेल का सबसे मजबूत पक्ष उनकी एल्बो स्ट्राइक्स मारने की कला है। लेकिन, चूंकि ये एक किकबॉक्सिंग मुकाबला होगा, इसलिए वो एल्बोज़ का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।”
जब उनसे ये पूछा गया कि हैगर्टी इस मैच में किस तरह से उतरेंगे, “वंडर बॉय” का मानना है कि ब्रिटिश स्टार एक रक्षात्मक गेम प्लान लाएंगे ताकि वो उनके ताकतवर पंचिंग पावर से बच सकें।
एंड्राडे ने आगे कहा:
“ये देखना दिलचस्प होगा कि वो एक किकबॉक्सिंग फाइट में क्या अलग चीजें ला सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि वो रणनीतिक रूप से लड़ेंगे और मुझे अपनी मुक्केबाजी पर काम करने से रोकने के लिए जवाबी खेल खेलने की कोशिश करेंगे।”