क्वोन वोन इल को फिनिश कर फैब्रिसियो एंड्राडे ‘चिकन’ जॉन लिनेकर से मैच के लिए उत्सुक
फैब्रिसियो एंड्राडे चाहे अभी रैंकिंग्स में चौथे स्थान पर हों, लेकिन वो खुद को MMA डिविजन का टॉप सुपरस्टार मानते हैं।
ONE Championship में “वंडर बॉय” अब तक का सफर यादगार रहा है। उनकी योजना शुक्रवार, 3 जून को ONE 158: Tawanchai vs. Larsen में #2 रैंक के क्वोन वोन इल का सामना करने के दौरान अपने सपने को साकार करने के लिए बड़ा कदम उठाने की है।
अपने खतरनाक प्रहारों के लिए पहचाने जाने वाले दो बड़े स्ट्राइकर्स का ये मुकाबला जीतने वाले को ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर के खिलाफ बाउट करने का एक मौका दिलवा सकता है, लेकिन फैब्रिसियो एंड्राडे को पहले से ही लगता है कि वो उन्हें हरा देंगे।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“मुझे लगता है कि मैं बेताज बादशाह हूं। मुझे जॉन लिनेकर से मुकाबले के लिए बोले हुए दो साल हो चुके हैं। वो सच में ये दिखावा करते हैं कि उन्होंने इसे नहीं देखा है और वो इससे अनजान हैं। असल में वो चीजों को छुपा रहे हैं। वो मुझसे बाउट नहीं करना चाहते हैं। मैं पहले ही हर उस प्रतिद्वंदी का सामना कर चुका हूं, जिसे ONE ने मेरे लिए भेजा था।
“मैंने शोको साटो को तब शिकस्त दी थी, जब वो रैंकिंग्स में दूसरे स्थान पर थे। मुझे लगता है कि मैं डिविजन में सबसे मुस्तैद और सबसे ज्यादा सख्त फाइटर हूं, जो किसी से भी मुकाबला करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। इसका मतलब है कि मैं खिताब के लिए फाइट से पहले ही चैंपियन बन चुका हूं।”
वर्तमान में लगातार 6 मुकाबले जीतने के अपने विजय अभियान पर सवार 24 साल के ब्राजीलियाई एथलीट ने 2020 में ONE में शामिल होने के बाद से कई टॉप विरोधियों को हराया है।
जबकि बेंटमवेट रैंक्स में कई खतरनाक दावेदार मौजूद हैं। फिर भी एंड्राडे सोचते हैं कि सर्कल के अंदर उनकी बराबरी करने वाला कोई भी नहीं है।
उन्होंने कहा:
“हाल ही के कुछ साल में ONE दुनिया के बेस्ट फाइटर्स को साइन कर रहा है और आज डिविजन में महान एथलीट्स की भरमार है। हालांकि, मेरा स्तर इन सभी एथलीट्स से काफी ऊपर है, जो रैंकिंग्स में मुझसे आगे हैं। मैं एक अलग ही लेवल पर हूं और मैं हर फाइट के साथ इस बात को साबित कर रहा हूं। हर कोई जानता है कि मैं रैंकिंग्स में उनसे आगे रहने का हकदार हूं।”
फैब्रिसियो एंड्राडे वर्ल्ड टाइटल चैलेंज के लिए हैं पूरी तरह से तैयार
#2 रैंक के क्वोन वोन इल को पराजित करके फैब्रिसियो एंड्राडे को ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल शोडाउन में आने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करना होगा।
लंबे समय तक इस डिविजन के किंग रह चुके बिबियानो फर्नांडीस का वर्तमान में टॉप कंटेंडर के स्थान पर कब्जा है। हालांकि, उन्हें इस साल की शुरुआत में जॉन लिनेकर ने हराते हुए उनसे चैंपियन का तमगा छीन लिया था। इसका मतलब है कि अब एक और एथलीट चुनौती प्राप्त कर सकता है।
अब एंड्राडे को ONE 158 में बड़ी जीत के साथ उस शॉट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने की उम्मीद है। ऐसे में दक्षिण कोरियाई फाइटर के साथ उन्होंने मुकाबला करने में तनिक भी संकोच नहीं किया।
“वंडर बॉय” ने कहा:
“क्वोन वोन इल इस लकीर को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। वो अच्छे से ये बात जानते हैं कि वो रैंकिंग्स में दूसरे नंबर के लायक नहीं हैं। वो शोको साटो से हार गए थे, जबकि मैं उनसे जीत गया था। इस वजह से वो जानते हैं कि मेरे सामने टिकने के भी लायक नहीं हैं। मैं बस उन्हें हिट करना चाहता हूं।
“मुझे ये भी पता है कि वो बेहतरीन रूप से जीत के सिलसिले को बरकरार रखे हुए हैं, लेकिन अगर आप हमारे विरोधियों की तुलना करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि मेरे विरोधी बहुत खतरनाक थे। मैं जब डिविजन के बेस्ट फाइटर्स के खिलाफ मुकाबले कर रहा था, तब उन्हें हार का सामना करने वाले एथलीट्स से बाउट करनी पड़ रही थीं।”
करियर की 11 जीत में 9 नॉकआउट के साथ क्वोन एक खतरनाक स्ट्राइकर हैं, जो हर बाउट के दौरान माहौल में गर्मी घोल देते हैं, लेकिन एंड्राडे उनकी स्टैंड-अप स्किल्स से हैरान नहीं हैं।
पहले राउंड में फिनिश करने वाले दो मुकाबले जीतने के बाद वो सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में “प्रीटी बॉय” पर एक और निर्णायक जीत की उम्मीद कर रहे हैं और इस बार उन्हें ऐसा नहीं लगता है कि लिनेकर आने वाले नतीजों के बाद किसी तरह से उनका सामना करने से बचने में सक्षम होंगे।
पूरे विश्वास के साथ ब्राजीलियाई एथलीट ने कहा:
“जब हम आमने-सामने होंगे तो क्वोन वोन इल को ऐसा स्ट्राइकर देखने को मिलेगा, जिसका उन्होंने अपने जीवन में कभी भी सामना नहीं किया होगा।
“मुझे पूरा भरोसा है कि ये मेरी पिछली फाइट्स से अलग नहीं होगा। ये देखने के बाद कि वो बाउट के दौरान क्या करने जा रहे हैं, मैं शांति के साथ शुरुआत करने जा रहा हूं। उनके पूरे गेम को जानने और समझने के बाद मैं उन्हें नॉकआउट करने या सबमिट करने वाला हूं।
“जॉन लिनेकर लंबे समय से मुझसे बचकर निकल रहे हैं, लेकिन मैं जब क्वोन वोन इल को हरा दूंगा तो हर कीमत पर उन्हें मेरा सामना करना ही होगा। उन्होंने पहले ही क्वोन वोन इल के खिलाफ अपने खिताब को डिफेंड करना स्वीकार लिया था और इससे पता चलता है कि वो ‘चिकन’ हैं और एक आसान फाइट की तलाश में हैं। क्वोन वोन इल को शिकस्त देने के बाद उनसे फाइट करना और उन्हें पहले राउंड में ही फिनिश करना मेरे लिए खुशी की बात होगी।”