ONE Fight Night 7 में जॉन लिनेकर को हराकर नए बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन बने फैब्रिसियो एंड्राडे
फैब्रिसियो “वंडर बॉय” एंड्राडे अब आखिरकार बेंटमवेट डिविजन के अनडिस्प्यूटेड किंग बन गए हैं।
बैंकॉक के आइकॉनिक लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में हुए ONE Fight Night 7 के मेन इवेंट में युवा ब्राजीलियाई एथलीट ने जॉन “हैंड्स ऑफ स्टोन” लिनेकर को हराकर वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल को अपने नाम किया।
इस बार भी उनके मैच में वैसा ही खतरनाक एक्शन देखा गया, जैसा 4 महीने पहले ONE Fight Night 3 में हुई भिड़ंत में हुआ था।
एंड्राडे और लिनेकर ने पहले राउंड में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी और इस दौरान दोनों ओर से कई खतरनाक शॉट्स को लैंड होते देखा गया।
पहले राउंड के अंत में “वंडर बॉय” ने पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन को मुसीबत में डाल दिया था, लेकिन राउंड में समय की समाप्ति ने उन्हें बचा लिया।
दूसरे और तीसरे राउंड में भी कांटेदार टक्कर जारी रही, जहां दोनों MMA फाइटर्स पीछे हटने को तैयार नहीं थे। एक तरफ लिनेकर ने लेग किक्स और काउंटर राइट हैंड्स लगाए, वहीं एंड्राडे स्ट्रेट पंचों को लैंड करवा पा रहे थे।
चैंपियनशिप राउंड्स में आने के बाद दोनों ब्राजीलियाई एथलीट्स ने एक-दूसरे को क्षति पहुंचाई। मगर चौथे राउंड के अंतिम मिनट में 25 वर्षीय एंड्राडे ने एकसाथ कई पंच लगाकर लिनेकर को झकझोर दिया था।
इन्हीं स्ट्राइक्स ने “वंडर बॉय” की जीत सुनिश्चित की क्योंकि पूर्व चैंपियन दाईं आंख के ऊपर लगे कट के कारण फाइट को जारी नहीं रख पाए थे।
चौथे राउंड में आई तकनीकी नॉकआउट जीत के बाद एंड्राडे का रिकॉर्ड 9-2 (1 नो-कॉन्टेस्ट) का हो गया है और नए ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए हैं।
मैच के बाद ब्राजीलियाई स्टार बहुत भावुक हो गए थे, लेकिन पोस्ट-फाइट इंटरव्यू में उन्होंने मिच चिल्सन से कहा कि वो #3 रैंक के कंटेंडर स्टीफन लोमन के खिलाफ अपना पहला टाइटल डिफेंस चाहते हैं।
अगर ये मैच हुआ तो उसमें खतरनाक एक्शन का देखा जाना तय होगा।